The Lallantop
Advertisement

'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' की वापसी पर बोले समय रैना

समय ने कहा, "कई बार अनवांटेड चीज़ें रह जाती हैं लाइफ में. जिसको बाद में देख कर रिग्रेट करते हो"

Advertisement
Samay Raina
शो पर रणवीर इलाहाबादिया के कंट्रोवर्शियल कॉमेंट पर भी बात हुई.
pic
गरिमा बुधानी
23 मई 2025 (Updated: 23 मई 2025, 05:55 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

India's Got Latent की वापसी पर बोले Samay Raina, Vikrant Massey ने शुरू की 'द वाइट' की तैयारियां,  Spirit में Deepika की जगह इन एक्टर्स के नाम की चर्चा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# 'हाउसफुल 5' के ट्रेलर के लिए मेकर्स की तगड़ी तैयारी  

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक 'हाउसफुल 5' का ट्रेलर 27 मई को रिलीज़ होगा. हंगामा ने सोर्स के हवाले से खबर छापी. जिसमें बताया गया, मेकर्स 'हाउसफुल 5' के प्रमोशन को नेक्स्ट लेवल पर लेकर जाना चाहते हैं. इसी स्ट्रैटजी के चलते 27 मई को इसका ट्रेलर रिलीज़ किया जाएगा. इसके लिए एक ग्रैंड लेवल के लॉन्च इवेंट की तैयारी चल रही है. जिसमें फिल्म के सभी 19 एक्टर्स शामिल होंगे.

# 'लुका छुपी 2' में वरुण धवन और शरवरी वाघ

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'लुका छुपी 2' में वरुण धवन और शरवरी वाघ साथ में नज़र आएंगे. सोर्स के हवाले से बताया गया है कि इस पार्ट में कहानी में सुपरनैचुरल ट्विस्ट भी डाला जाएगा. फिल्म को लक्ष्मण उतेकर को-प्रोड्यूस करेंगे. उनके कोई असोसिएट इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे, जिनका नाम अभी फाइनल नहीं है.

# विक्रांत मैसी ने शुरू की 'द वाइट' की तैयारियां

विक्रांत मैसी श्री श्री रविशंकर की बायोपिक पर काम कर रहे हैं. जिसका नाम है 'वाइट'. फिल्म को मोंटो बस्सी डायरेक्ट कर रहे हैं. महावीर जैन और सिद्धार्थ आनंद इस फिल्म के प्रोड्यूसर्स हैं. उन्होंने फिल्म के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की जिसमें वो पूरी टीम के साथ आर्ट ऑफ लिविंग के बेंगलुरु आश्रम में नज़र आ रहे हैं.

# "परेश ने हेरा फेरी छोड़ी, अक्षय की आंखों में आंसू थे"

परेश रावल के 'हेरा फेरी 3' छोड़ने पर डायरेक्टर प्रियदर्शन ने मिड डे से बात करते हुए कहा, "मैंने परेश को रोकने की कोशिश नहीं की क्योंकि उन्होंने मुझे कभी बताया ही नहीं कि वो प्रोजेक्ट छोड़ रहे हैं. जब मैंने उन्हें कॉल किया तो उनका मैसेज आया, 'प्लीज़ मुझे कॉल मत कीजिए. ये मेरा डिसीजन है और इसका आपसे कुछ लेना-देना नहीं है." आगे उन्होंने कहा, अक्षय की आंखों में आंसू थे जब उन्होंने मुझसे पूछा, "प्रियन, परेश हमारे साथ ऐसा क्यों कर रहे हैं?"

# 'स्पिरिट' में दीपिका की जगह इन एक्टर्स के नाम की चर्चा

दीपिका पादुकोण संदीप रेड्डी वांगा और प्रभास की 'स्पिरिट' से अलग हो गई हैं. आकाशवाणी नाम के एक मीडिया पोर्टल की रिपोर्ट में बताया गया है कि अब इस रोल के लिए कन्नड़ा एक्टर रुक्मिणी वसंत से बातचीत चल रही. इसके अलावा फिल्म के लिए जान्हवी कपूर के नाम भी चर्चा है. हालांकि मेकर्स ने अभी इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

# 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' की वापसी पर बोले समय

राज शमानी के एक पॉडकास्ट का क्लिप खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वो समय रैना से 'इंडियाज़ गॉट लेटेंट' की वापसी पर सवाल करते हैं. जिसके जिसके जवाब में समय कहते हैं "शो वापस आएगा, लेकिन कब ये तो समय ही बता पाएगा." शो पर रणवीर इलाहाबादिया के कंट्रोवर्शियल कॉमेंट पर भी बात हुई. समय ने कहा, "कई बार अनवांटेड चीज़ें रह जाती हैं लाइफ में. जिसको बाद में देख कर रिग्रेट होता करते हो कि काश मैंने उस टाइम ये काट दिया होता. पर बहुत देर हो गई होती है."
 

वीडियो: समय रैना के पिता ने बताया जम्मू का हाल, पोस्ट वायरल

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement