The Lallantop
Advertisement

समांथा की नई फिल्म 'यशोदा' ने अपनी कमाई से सबको हैरान कर दिया

'यशोदा' लीड रोल वाली समांथा की तीसरी हिट फिल्म बन गई है.

Advertisement
yashoda, samantha,
फिल्म 'यशोदा' के एक सीन में समांथा रुथ प्रभु.
pic
श्वेतांक
15 नवंबर 2022 (Updated: 15 नवंबर 2022, 05:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Samantha की फिल्म Yashoda दुनियाभर से जबरदस्त कमाई कर रही है. तेलुगु भाषा की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 22 करोड़ रुपए से ऊपर का बिज़नेस कर लिया है. जो कि कई बिग बजट तेलुगु फिल्मों से कहीं बेहतर परफॉरमेंस है. इस कमाई की वजह समांथा का स्टार पावर माना जा रहा है.

'यशोदा' को ठीक-ठाक बजट पर बनाया गय़ा. प्रमोशनल कॉस्ट मिलाकर फिल्म की लागत 40 करोड़ रुपए बताई जा रही है. मगर फिल्म को कायदे से प्रमोट नहीं किया जा सका. क्योंकि समांथा बीमार चल रही हैं. उन्हें मायोसिटिस नाम की बीमारी है, जिसका इलाज चल रहा है. इसी वजह से 'यशोदा' की रिलीज़ से पहले उन्होंने इक्का-दुक्का इंटरव्यूज़ दिए. बावजूद इसके फिल्म टिकट खिड़की पर बढ़िया कलेक्शन कर रही है.

'यशोदा' को 3.5 करोड़ रुपए की ओपनिंग मिली थी. शुरुआती चार दिनों में इस फिल्म ने दुनियाभर से 22 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इसमें देसी टिकट खिड़की से 18-19 करोड़ रुपए आए. जबकि विदेशी बॉक्स ऑफिस से फिल्म ने 3 से 4 करोड़ रुपए की कमाई की है. 'यशोदा' अमेरिका में उम्मीद से बेहतर परफॉर्म कर रही है. कहा जा रहा है कि फिल्म ने वहां से 3.23 करोड़ रुपए बना लिए हैं. जो कि एक रीजनल, महिला केंद्रित फिल्म के लिहाज़ से बड़ा आंकड़ा है. 

'यशोदा' को वर्ल्डवाइड 1400 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था. इसमें से 1000 स्क्रीन्स आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के थे. 'यशोदा' में समांथा के साथ उन्नी मुकुंदन, वारालक्ष्मी सरतकुमार और मुरली शर्मा जैसे एक्टर्स ने भी काम किया है. इस फिल्म को हरी-हरिश ने डायरेक्ट किया है.

इसकी कहानी प्रेग्नेंसी स्कैम से जुड़ी हुई है. एक संस्थान है, जो कमजोर आर्थिक वर्ग से आने वाली महिलाओं को सरोगेट के तौर पर इस्तेमाल करती है. जब यशोदा को इस बारे में पता चलता है, तो वो मामले की तह तक जाकर इस चीज़ को खत्म करने की कोशिश करती है.

U-Turn और Oh Baby के बाद Yashoda लीड रोल में समांथा की तीसरी हिट फिल्म है.   

वीडियो देखें: कहानी समांथा की, जिसके एक ट्वीट पर महेश बाबू के फैन्स उनके दुश्मन हो गए थे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement