The Lallantop
Advertisement

सलमान खान का शो 'बिग बॉस 19' कब प्रीमियर होगा, पता चल गया

ख़बरें थीं कि 30 जून को होगा 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर, सबसे लंबा सीज़न होने का दावा भी किया गया था. मगर ये गलत निकला.

Advertisement
Rohit Shetty, Salman Khan
'ख़तरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस 19' के बारे में आया बड़ा अपडेट
pic
अंकिता जोशी
17 जून 2025 (Published: 04:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khans होस्टेड शो bigg Boss 19 का क्या अपडेट है ? Aamir khan की फिल्म Sitaare Zameen Par में सेंसर बोर्ड के सुझाए कट लगे या नहीं ? क्यों रुक गई Welcome To The Jungle की शूटिंग ? Cinema से जुड़ी ऐसी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें :

# टल गया सलमान के शो 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर?

'बिग बॉस 19' के बारे में ऐसी ख़बरें थीं कि ये शो 30 जून से शुरू होने वाला है. मगर फिलहाल शो के कंटेस्टेंट ही फाइनल नहीं हो पाए हैं. न ही सलमान ने प्रोमो शूट किया है. इसलिए जून में इसका प्रीमियर मुमकिन नहीं लग रहा. कहा जा रहा है कि 'ख़तरों के खिलाड़ी' इस बार नहीं बनेगा. इसीलिए 'बिग बॉस' के जून से जनवरी तक चलने की ख़बरें थीं. मगर अब ख़बर है कि 'बिग बॉस 19' अक्टूबर में ही शुरू होगा.

# दिलजीत और अहान ने शुरू की 'बॉर्डर 2' की शूटिंग

'बॉर्डर 2' के तीसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो गई है. सनी देओल और वरुण धवन के बाद दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी ने भी अपने हिस्सों की शूटिंग शुरू कर दी है. फिलहाल इसकी शूटिंग पुणे स्थित नेशनल डिफेंस एकेडमी में हो रही है. यहां एक्टर्स की तस्वीर भी सामने आई है. अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही ये फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज़ होगी.

# 'सिकंदर' के लीक होने से हुआ 91 करोड़ का नुकसान

सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' रिलीज़ से एक दिन पहले लीक हो गई थी. इससे मेकर्स को भारी नुकसान हुआ. साजिद नाडियाडवाला ने इसका ऑडिट कराया तो चौंकाने वाला आंकड़ा सामने आया. इस पाइरेसी लीक से मेकर्स को 91 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक नाडियाडवाला जल्द ही इस कीमत का पाइरेसी लीक इंश्योरेस क्लेम करेंगे.

# क्या 'सितारे ज़मीन पर' में लगेंगे सेंसर के सुझाए कट्स ?

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' को सेंसर बोर्ड की हरी झंडी मिल गई है. पिछले दिनों बोर्ड ने फिल्म में दो कट सुझाए थे. मगर आमिर खान इसके लिए राज़ी नहीं थे. आगे क्या हुआ, इसके बारे में विरोधाभास हैं. NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को आमिर सेंसर बोर्ड के पदाधिकारियों से मिले. और सेंसर ने बग़ैर कट के उनकी फिल्म को पास कर दिया. वहीं हॉलीवुड रिपोर्टर की ख़बर के मुताबिक सेंसर बोर्ड के बताए दो कट लगाने पर आमिर राज़ी हो गए हैं. फिलहाल आमिर या सेंसर बोर्ड की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. बहरहाल, 20 जून को रिलीज़ हो रही ये फिल्म डाउंस सिंड्रोम वाले बच्चों की कहानी पर आधारित है.

# सात बार स्क्रिप्ट सुनी, तब जाकर 'कुली' में विलन बने नागार्जुन

रजनीकांत स्टारर फिल्म 'कुली' में नागार्जुन विलन के किरदार में हैं. मगर नेगेटिव कैरेक्टर करने से पहले उन्होंने लोकेश कनगराज से सात बार स्क्रिप्ट सुनी. हॉलीवुड रिपोर्टर को उन्होंने बताया कि स्क्रिप्ट उन्हें पहले नरेशन में ही पसंद आ गई थी. मगर नेगेटिव रोल को लेकर वो क्लैरिटी चाहते थे. 'कुली' 14 अगस्त को थिएटर्स में रिलीज़ होगी.

# क्या डिब्बाबंद होगी अक्षय की 'वेलकम टु द जंगल'?

अक्षय कुमार की फिल्म 'वेलकम टु द जंगल' की शूटिंग अचानक रुक गई है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 6 महीनों में फिल्म की शूटिंग दो से तीन बार रोकी जा चुकी है. इसकी वजह आर्थिक दिक्कत बताई जा रही है. ये 'वेलकम' फ्रैंचाइज़ की तीसरी फिल्म है. इसे अहमद खान डायरेक्ट कर रहे हैं.

वीडियो: रजनीकांत की वजह से 'कुली' की पूरी कहानी बदलनी पड़ गई, सच्चाई क्या है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement