The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan unveils teaser for niece Alizeh Agnihotri's debut film Farrey

क्या है ये 'फर्रे', जिसका प्रमोशन सलमान खान ज़ोर-शोर से कर रहे हैं?

सलमान खान बीते कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया पर 'फर्रे' के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. लेकिन ये आखिर है क्या. साथ ही 'पुष्पा' और 'कोटा फैक्ट्री' से भी इसका बड़ा कनेक्शन है.

Advertisement
salman khan farrey alizeh agnihotri
'जामताड़ा' वाले सौमेन्द्र पाढ़ी ने 'फर्रे' बनाई है.
pic
यमन
25 सितंबर 2023 (Published: 06:07 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan बीते कुछ दिनों से अपने सोशल मीडिया पर Farrey के बारे में पोस्ट कर रहे हैं. उनके अलावा सनी देओल, करण जौहर, कियारा आडवाणी, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवन, कृति खरबंदा और मनीष पॉल जैसे सेलेब्रिटीज़ ने भी ‘फर्रे’ के बारे में शेयर किया. 25 सितंबर की शाम सलमान ने क्लियर कर दिया कि ये उनकी भांजी अलीज़ेह अग्निहोत्री की आने वाली फिल्म है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का टीज़र भी शेयर किया. ऐसा उन्होंने सिर्फ मामा की हैसियत से नहीं किया. सलमान की कंपनी सलमान खान फिल्स्म ने मैत्री मूवी मेकर्स के साथ मिलकर ये फिल्म प्रोड्यूस की है. मैत्री मूवी मेकर्स इससे पहले ‘पुष्पा’, ‘रंगस्थलम’ और ‘डियर कॉमरेड’ जैसी फिल्में भी बना चुकी है. 

‘फर्रे’ के टाइटल से लग रहा है कि ये परीक्षा में नकल करने वाले फर्रे से लिया गया है. टीज़र देखकर लग रहा है कि फिल्म की कहानी इंडिया और ऑस्ट्रेलिया में सेट होगी. कुछ अमीर घर से आने वाले बच्चे हैं जो परीक्षा में फर्रों के सहारे चीटिंग करने की कोशिश कर रहे हैं. इतना सुनने पर ये स्वीट टीनेजर किस्म की फिल्म लग रही है. मगर ऐसा केस नहीं है. इन बच्चों की कहानी में तगड़ा मोड़ आता है और ये अपनी उम्र से बड़ी मुसीबत मोल ले लेते हैं. ये क्या पंगा है, इसे लेकर मेकर्स ने कुछ भी बाहर नहीं आने दिया है. अलविरा और अतुल अग्निहोत्री की बेटी अलीज़ेह ने इन्हीं बच्चों में से एक का रोल किया है. 

साल 2022 में खबर आई थी कि अलीज़ेह सूरज बड़जात्या के बेटे की फिल्म से अपना सिनेमाई सफर शुरू करेंगी. हालांकि ये खबरें खोखली निकलीं. अवनीश बड़जात्या ‘दोनों’ नाम की फिल्म बना रहे हैं. अवनीश के अलावा ये सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा भी इस फिल्म से डेब्यू कर रहे हैं. ‘दोनों’ 05 अक्टूबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. रही बात ‘फर्रे’ की तो वो 24 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में उतरेगी. फिल्म को सौमेन्द्र पाढ़ी ने डायरेक्ट किया है. वो इससे पहले नेटफ्लिक्स के लिए ‘जामताड़ा’ भी बना चुके हैं. पिछली मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा था कि सौमेन्द्र और अलीज़ेह ‘फर्रे’ से इतर किसी फिल्म पर काम कर रहे हैं. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म का नाम ‘बुधिया सिंह: बॉर्न टू रन’ था. ये बातें बेबुनियाद निकली. 

‘फर्रे’ का स्क्रीनप्ले और डायलॉग सौमेन्द्र ने अभिषेक यादव के साथ मिलकर लिखे हैं. अभिषेक इससे पहले ‘कोटा फैक्ट्री’, ‘कैम्पस डायरीज़’ और ‘हॉस्टल डेज़’ जैसे शोज़ पर भी काम कर चुके हैं.                                         
 

वीडियो: सलमान खान की विष्णु वर्धन डायरेक्टेड फिल्म की शूटिंग नवंबर से चालू, करण जौहर प्रोड्यूस करेंगे

Advertisement