The Lallantop
Advertisement

नेटफ्लिक्स ने 'सिकंदर' प्रमोट करने के लिए बुलाया, सलमान ने अपनी ही फिल्म को ट्रोल कर दिया

'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' के तीसरे सीज़न के पहले गेस्ट सलमान खान हैं. यहां उन्होंने नेटफ्लिक्स और 'सिकंदर' दोनों को ट्रोल कर दिया.

Advertisement
salman khan, the great indian kapil show,
इंटरनेट पर सलमान खान के क्लिप्स खूब वायरल हो रहे हैं.
pic
शुभांजल
18 जून 2025 (Published: 06:23 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Kapil Sharma नेटफ्लिक्स पर The Great Indian Kapil Show का तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं. इस बार उनके सबसे पहले मेहमान Salman Khan होंगे. सलमान की फिल्म Sikandar नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है. इसे प्रमोट करने के लिए नेटफ्लिक्स ने सलमान को बुलाया. मगर सलमान ने ‘सिकंदर’ का प्रचार करने की जगह उसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. साथ ही नेटफ्लिक्स की भी बैंड बजा दी. नेटफ्लिक्स ने इस एपिसोड का प्रोमो रिलीज़ किया है, जिसमें ये सारी बातें पता चलीं.

सलमान वाले एपिसोड में शाहरुख, अजय और खुद सलमान के हमशक्लों ने भी हिस्सा लिया. इसमें खुद के हमशक्ल से सलमान तंज कसते हुए पूछते हैं,

"काम-धंधा अच्छा चल रहा है? 'सिकंदर' से कोई फर्क तो नहीं पड़ा?"

यानी सलमान को ये पता है कि ‘सिकंदर’ बुरी तरह फ्लॉप हुई है. और वो इस चीज़ को स्वीकार करने के साथ-साथ उसका मज़ाक भी बना रहे हैं. मगर सलमान यहीं नहीं रुके. उन्होंने अपने ह्यूमर की लपेट में आमिर खान को भी ले लिया. दरअसल, कपिल ने उनसे कहा कि आमिर ने हाल ही में फैन्स को अपनी गर्लफ्रेंड के बारे में बताया है. कपिल का कहना था कि आमिर तीसरी बार शादी करने जा रहे हैं, जबकि सलामन ने एक बार भी शादी नहीं की. इसके जवाब में सलमान ने आमिर की टांग खिंचाई करते हुए कहा,

"आमिर की बात ही कुछ और है. वो परफेक्शनिस्ट है. जब तक वो अपनी शादी को एकदम परफेक्ट नहीं कर लेगा..."

सलमान ने अपनी बात पूरी तो नहीं की, लेकिन उनका इशारा समझ लोग खिलखिलाने लगे. सलमान ने इस बात पर भी चुटकी ली कि नेटफ्लिक्स, कपिल शर्मा का शो टीवी से हटाकर ओटीटी पर ले आया. उन्होंने कहा,

"ये शो पहले हमारे पास हुआ करता था. हमारे से नेटफ्लिक्स वालों ने शो निकालकर पहला गेस्ट मुझे डाला है. कमाल का पावर है."  

सोनी टीवी पर जो ‘दी कपिल शर्मा शो’ आता था, सलमान खान उसके प्रोड्यूसर थे. ऐसे में वो कह रहे हैं कि नेटफ्लिक्स ने उनसे ये शो छीन लिया और फिर उन्हें ही पहले गेस्ट के तौर पर बुला लिया. ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे सीज़न का पहला एपिसोड 21 जून की रात 8 बजे नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होना शुरू होगा. तीसरे सीज़न की एक खास बात ये भी है कि इस बार जज की कुर्सी पर अर्चना पूरण सिंह के साथ नवजोत सिंह सिद्धू भी नज़र आएंगे. कपिल के अलावा सुनील ग्रोवर, कृष्णा अभिषेक, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर भी इस शो का हिस्सा होंगे.

वीडियो: कपिल शर्मा के शो का नया सीजन, शो की फीस, हिट होने से जुड़ी ये जानकारियां बाहर आई

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement