'पुष्पा मीट्स सुल्तान', सलमान के करियर की सबसे धुरंधर पिच्चर आने वाली है!
मुमकिन है कि ये वो फिल्म हो सकती है जिसे राज एंड डीके पहले शाहरुख खान के पास लेकर गए थे.

Battle of Galwan की शूटिंग खत्म होते ही Salman Khan अपनी अगली फिल्म की तैयारी में लग गए हैं. खबर है कि वो The Family Man के डायरेक्टर्स- Raj Nidimoru और Krishna Dasarakothapalli के साथ काम करने वाले हैं. ये वही चर्चित जोड़ी है जिसे Raj and DK नाम से जाना जाता है. दोनों सलमान को एक बिग बजट एक्शन-कॉमेडी फिल्म में डायरेक्ट करेंगे. इस प्रोजेक्ट को Pushpa फ्रैंचाइज़ वाली Mythri Movie Makers प्रोड्यूस कर रही है. फिल्मी महकमों में इसे सुल्तान और पुष्पा का ग्रैंड कोलैब बताया जा रहा है.
खबर है कि सलमान को फिल्म का आइडिया काफ़ी पसंद आया है. बॉलीवुड हंगामा ने सूत्रों के हवाले से बताया,
"सलमान फिल्म की पूरी कहानी सुनने का इंतज़ार कर रहे हैं. वो इस अनोखी जोड़ी के साथ काम करने को लेकर एक्साइटेड भी हैं. ये एक बड़े बजट की एक्शन कॉमेडी फिल्म है और सलमान इसका पूरा नरेशन सुनने के लिए तैयार बैठे हैं. फिलहाल उन्होंने मन से हां कर दी है. लेकिन सब कुछ तब पक्का होगा जब पेपरवर्क पूरा हो जाएगा."
सलमान और राज-डीके का साथ आना अपने आप में बड़ी खबर है. मगर मैत्री मूवी मेकर्स के साथ पार्टनरशिप, इस प्रोजेक्ट को अलग लेवल पर ले जा सकती है. सूत्र के मुताबिक,
"सलमान और मैत्री काफ़ी समय से साथ में फिल्म करने की योजना बना रहे हैं. अगर सब कुछ ठीक रहा, तो राज और डीके के डायरेक्शन में ये फिल्म दोनों को पहली बार साथ लेकर आएगी. कहा जा रहा है कि ये मूवी सुल्तान और पुष्पा का कोलैबोरेशन है."
खबर है कि राज एंड डीके ने सलमान से अगस्त 2026 के बाद का कैलेंडर बुक करवा लिया है. मगर इस प्रोजेक्ट पर अंतिम फ़ैसला अप्रैल में ही लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि फिल्म का एक्शन-कॉमेडी कॉन्सेप्ट सलमान की पिछली फिल्मों से काफ़ी अलग है. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि इस प्रोजेक्ट को हरी झंडी मिलती है या नहीं. खबर ये भी है कि ये मूवी कोरियन फिल्म ‘अ हार्ड डे’ का ऑफिशियल रीमेक है. ये वही कहानी हो सकती है, जो राज एंड डीके ने 2020 में शाहरुख को सुनाई थी. हालांकि अभी इस बात की औपचारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है. जहां तक ‘बैटल ऑफ गलवान’ की बात है, वो 17 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. सलमान लंबे समय से एक बड़ी हिट के लिए स्ट्रगल कर रहे हैं. ऐसे में अपूर्व लाखिया की ये वॉर ड्रामा फिल्म उनके अगले प्रोजेक्ट्स को पुश देने में अहम किरदार निभा सकती है.
वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर देख चीनी मीडिया क्यों भड़क गई?

.webp?width=60)

