The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan to star in Tiger Vs Pathaan, The Bull, Sher Khan, Kick 2, Safar and AR Murugadoss movie

अगले 3 सालों में सलमान खान की ये 9 फिल्में आने वाली हैं!

Tiger 3 के बाद Salman Khan की कोई भी फिल्म का ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुआ है. मगर सलमान खान के खाते में ये 9 फिल्में हैं. जो अगले 2-3 सालों में रिलीज होंगी.

Advertisement
Salman Khan, Salman Khan upcoming movies
आने वाले दिनों में सलमान खान 9 फिल्मों में नज़र आने वाले हैं.
pic
अविनाश सिंह पाल
23 फ़रवरी 2024 (Published: 05:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने Tiger 3 के बाद से कोई फिल्म अनाउंस नहीं की है. क्योंकि वो बड़े ध्यान से फिल्मों का चुनाव करने में लगे हुए हैं. रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि सलमान लगातार स्क्रिप्ट पढ़ रहे हैं. क्योंकि इस पड़ाव पर वो जल्दबाज़ी में ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहते, जिससे उनके करियर पर गलत प्रभाव पड़े. अभी तक जो भी अपडेट्स आए हैं, उनके मुताबिक अगले दो से तीन सालों में सलमान खान की 9 फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. वो कौन सी फिल्में हैं, बताते हैं.  

# टाइगर वर्सज़ पठान 

यशराज फिल्म्स के स्पाय यूनिवर्स की सबसे बड़ी फिल्म 'टाइगर वर्सज़ पठान' होने वाली है. इस फिल्म में सलमान खान और शाहरुख खान एक दूसरे को टक्कर देते दिखेंगे. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद डायरेक्ट करेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक 'टाइगर वर्सज़ पठान' से पहले YRF स्पाय यूनिवर्स की 'पठान 2' और आलिया भट्ट वाली फीमेल स्पाय फिल्म रिलीज होगी. ‘टाइगर वर्सज़ पठान’ 2027 में रिलीज़ हो सकती है.

द बुल

'द बुल' इंडियन आर्मी के मिशन ‘ऑपरेशन कैक्टस’ पर आधारित बताई जा रही है. इस फिल्म में सलमान ब्रिगेडियर फारूख बलसारा का रोल करने वाले हैं. फिल्म को 'शेरशाह' फेम विष्णु वर्धन डायरेक्ट करेंगे. ये उनके करियर की पहली बायोग्राफिकल फिल्म है. 'द बुल' में सलमान खान, 25 साल बाद करण जौहर के साथ काम करने जा रहे हैं. पहले बताया जा रहा था कि ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है. हालांकि अब ऐसा हो पाना मुश्किल लग रहा है. क्योंकि ये फिल्म फिलहाल रुकी हुई है. देखते हैं इसका शूट कब तक शुरू होता है.

शेर खान

साल 2012 में फिल्म 'शेर खान' का ऐलान हुआ था. ये एक जंगल एडवेंचर फिल्म होने वाली थी. इसमें सलमान के साथ कपिल शर्मा भी काम करने वाले थे. फिल्म को सोहेल खान डायरेक्ट करने वाले थे. VFX के चक्कर में करीब 12-13 साल ये फिल्म लटकी रही. लेकिन अब सोहेल खान ने एक्टिव होकर इस फिल्म पर काम की तैयारी शुरू कर दी है. कहा जा रहा है कि 2025 की शुरुआत में इसका शूट शुरू होगा. इसे 2026 में रिलीज किया जा सकता है.

ए.आर. मुरुगाडॉस की फिल्म

‘गजनी’फेम डायरेक्टर ए.आर. मुरुगाडॉस भी सलमान के साथ एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक एक्शन थ्रिलर होगी, जिसे पुर्तगाल समेत यूरोप के अलग-अलग देशों में शूट किया जाएगा. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस कर रहे हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें, तो ये साजिद, मुरुगाडॉस और सलमान, तीनों के ही करियर की सबसे महंगी फिल्म होगी. इसे 400 करोड़ रुपए के बजट पर प्लान किया गया है. शूटिंग लोकेशंस की रेकी का काम शुरू हो चुका है. इस फिल्म की शूटिंग 2024 के आखिर तक पूरी करने की प्लानिंग है. इस फिल्म को ईद 2025 पर रिलीज़ के लिए तैयार किया जा रहा है. 

कबीर खान के साथ फिल्म

डायरेक्टर कबीर खान, सलमान के साथ ‘एक था टाइगर’, ‘बजरंगी भाईजान’ और ‘ट्यूबलाइट’ जैसी फिल्में बना चुके हैं. वो एक बार फिर से साथ में काम कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान को कबीर ने एक फिल्म ऑफर की है. सलमान को वो आइडिया पसंद आया है. मुरुगाडॉस वाली फिल्म के बाद वो इसमें काम कर सकते हैं. इसे भी साजिद नाडियाडवाला प्रोड्यूस करेंगे. 

सूरज बड़जात्या की फिल्म

सलमान की अपकमिंग फिल्मों की लिस्ट में सूरज बड़जात्या के साथ एक फिल्म भी शामिल है. पहले कहा जा रहा था कि दोनों 'प्रेम की शादी' पर कोलैबरेट करेंगे. मगर पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक सलमान और सूरज ‘प्रेम की शादी’ को फिर से शुरू करने के मूड में नहीं हैं. ये दोनो लोग एक बड़े स्केल के प्रोजेक्ट पर साथ काम करना चाहते हैं. अब देखना है कि इस फिल्म पर कब तक काम शुरू हो पाता है.

दबंग 4

सलमान खान ‘दबंग’ फ्रैंचाइज़ छोड़ने का तैयार नहीं हैं. उनका मानना है कि चुलबुल पांडे के कैरेक्टर में बहुत पोटेंशियल है. पिछले दिनों खबर आई कि 'दबंग' की स्पिन-ऑफ फिल्म बनाने के लिए सलमान ने एटली को अप्रोच किया है. सलमान चाहते हैं कि उनके आइकॉनिक कैरेक्टर को एक नए अंदाज में पेश किया जाए. सलमान और अरबाज ने इसके लिए एटली से बात की है. एटली, दो-तीन बार मीटिंग के लिए गैलेक्सी अपार्टमेंट भी आ चुके हैं. सलमान चाहते हैं कि 'दबंग' को पैन-इंडिया फ्रैंचाइज बनाया जाए. इसलिए वो अगली किश्त के लिए साउथ से कोई डायरेक्टर लाना चाहते हैं. बताया जा रहा है कि एटली 'दबंग 4' की स्क्रिप्ट लिखेंगे. हालांकि वो इस फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे. वो सलमान और अरबाज के साथ मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस कर सकते हैं.

सफर

सनी देओल आने वाले दिनों में 'सफर' नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. इस फिल्म में सलमान खान का एक्सटेंडेड कैमियो देखने को मिलेगा. 'सफर', प्रोड्यूसर विशाल राणा के बैनर की फिल्म है. इस फिल्म में सनी देओल के साथ में सिमरन बग्गा नज़र आएंगी. ये वही सिमरन हैं, जिन्होंने ‘टाइगर 3’ में पाकिस्तान की प्रधानमंत्री का रोल किया था. ये फिल्म अगले 5-6 महीने में रिलीज हो सकती है.

किक 2

बीते साल प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने कंफर्म किया था कि 'किक 2' बन रही है. 25 सालों तक फिल्में प्रोड्यूस करने के बाद 2014 में साजिद ने अपनी पहली फिल्म डायरेक्ट की. ये फिल्म थी सलमान खान स्टारर ‘किक’. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही. तभी से इसका सीक्वल बनाने की बात चल रही है. हालांकि पिछले काफी समय से फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है. मगर ये तय है कि ये फिल्म बनने वाली है. 

 

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Advertisement