The Lallantop
Advertisement

गलवान वैली प्रोजेक्ट के लिए सलमान लुक, हेयरस्टाइल से लेकर फिजिक तक सब बदल देंगे

सलमान ने काफी दिन पहले ही लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग जैसी कठोर ट्रेनिंग भी शुरू कर दी थी.

Advertisement
salman khan, galwan valley,
इस फिल्म को 'शूटआउट एट लोखंडवाला' वाले अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
20 जून 2025 (Published: 04:12 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan अपनी Galwan Valley Clash वाली फिल्म के लिए जबरदस्त तैयारी कर रहे हैं. इसमें वो आर्मी ऑफिसर Colonel Bikumalla Santosh Babu का किरदार निभा रहे हैं. ये पहला मौका होगा, जब वो किसी रियल लाइफ किरदार को स्क्रीन पर उतारेंगे. आमतौर पर सलमान को बल्की बॉडी के साथ देखा जाता है. मगर इस फिल्म के लिए वो बिल्कुल नया लुक अपना रहे हैं. खबर है कि इस मूवी के लिए वो अपना वजन घटा रहे हैं. साथ ही वो क्रू कट हेयरस्टाइल में नज़र आएंगे.

सलमान इस किरदार के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने पहले ही लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग जैसी कठोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. यानी ऐसी ट्रेनिंग, जो उनके शरीर को लेह-लद्दाख के कम ऑक्सीजन वाले माहौल के लिए तैयार कर सके. उन्होंने अपनी डायट बदल ली है. साथ ही दिन-रात जिम में भी खूब पसीना भी बहा रहे हैं. हाल ही में उनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही थी. इसमें वो पहले की तुलना में काफी फिट नजर आ रहे थे. बता दें कि इस फिल्म में वो आर्मी अफसरों की ही तरह क्रू कट हेयरस्टाइल रखेंगे. यानी ऐसी हेयरस्टाइल जहां सर के ऊपर के बाल तो छोटे हों ही, दोनों साइड के बाल भी बिल्कुल छांट दिए जाएं. पिंकविला के एक सोर्स के मुताबिक,

"जुलाई की शुरुआत में एक लुक टेस्ट किया जाएगा, उसी फोटो से फिल्म की अनाउंसमेंट की जा सकती है. फिलहाल इसके प्री-प्रोडक्शन का काम जोरों-शोरों से चल रहा है. मेकर्स की प्लानिंग है कि फिल्म की शूटिंग जुलाई 2025 से ही शुरू हो जाए. पहला शूटिंग शेड्यूल लद्दाख में होगा, जो करीब 25 दिनों तक चलेगा. इसके बाद मुंबई के एक स्टूडियो में लंबा शेड्यूल चलेगा. फिल्म के बहुत सारे एक्शन सीन लद्दाख की असली लोकेशंस पर शूट किए जाएंगे. फिर उनके एक्सटेंशन सीन स्टूडियो में शूट होंगे. सलमान खान ने इस फिल्म के लिए काफी डेट्स दी हैं. इसलिए मेकर्स की कोशिश है कि नवंबर 2025 तक फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली जाए."

हाल ही में खबर आई थी कि चित्रांगदा सिंह भी इस फिल्म का हिस्सा बनने वाली हैं. उनके अलावा बाकी जरूरी किरदारों की कास्टिंग पर काम जारी है. सोर्स के अनुसार,

"सलमान खान के अलावा इस फिल्म में तीन और अहम किरदार होंगे. उनकी कास्टिंग फिलहाल चल ही रही है. इन रोल्स के लिए एक्टर्स के ऑडिशन चल रहे हैं. कास्टिंग को लेकर ये फैसला लिया गया है कि इन फिल्म में किसी भी किरदार में इन-हाउस यानी सलमान कैंप के एक्टर्स को नहीं लिया जाएगा. मेकर्स की प्लानिंग है कि फिल्म में भरोसमंद एक्टर्स को कास्ट करें. इसलिए सलमान खान फिल्म्स चुपचाप इस दिशा में काम कर रही है."

जहां तक फिल्म की बात है, इसे 'शूटआउट एट लोखंडवाला' वाले अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ये शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 के एक चैप्टर पर आधारित होगी. जून 2020 को लद्दाख में भारत और चाइना के बीच एक हिंसक झड़प हुई थी. यहां 200 भारतीय सैनिकों ने 1200 चीनी सोल्जर्स का डटकर सामना किया था. इस संघर्ष में 45 चीनी सैनिक मारे गए. वहीं 20 भारतीय जवान भी शहीद हुए थे. इसमें कमांडेंट ऑफिसर कर्नल संतोष बाबू का नाम भी शामिल था. सलमान फिल्म में उन्हीं का रोल करने जा रहे हैं. ये फिल्म 2026 के फर्स्ट हाफ में रिलीज़ हो सकती है. 

वीडियो: सलमान की नई फिल्म को अभी से क्यों फ्लॉप बताया जा रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement