The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan To Play the Main Villain in Allu Arjun Pushpa Franchise?

'पुष्पा 3' में अल्लू अर्जुन के साथ दिखेंगे सलमान खान, नए सिनेमैटिक यूनिवर्स की शुरुआत करेंगे?

दावा किया जा रहा है कि सलमान इस फिल्म में कैमियो रोल करेंगे. उसके बाद 'पुष्पा' के मेकर्स के साथ स्टैंडअलोन फिल्म करेंगे सलमान!

Advertisement
allu arjun, salman khan, pushpa,
सलमान खान फ़िलहाल राज एंड डीके की एक्शन-कॉमेडी मूवी पर सोच विचार कर रहे हैं.
pic
शुभांजल
20 जनवरी 2026 (Published: 06:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Allu Arjun की Pushpa देश की सबसे सक्सेसफुल फिल्म फ्रैंचाइज़ में से एक है. मगर अब जो रिपोर्ट्स आ रही हैं, वो इसे और भी बड़े लेवल पर ले जा सकती है. खबर है कि फ्रैंचाइज़ की अगली मूवी यानी Pushpa 3: The Rampage में Salman Khan की एंट्री हो सकती है. इस फिल्म में उनके कैरेक्टर को इंट्रोड्यूस करवाया जा सकता है. उसके बाद वो Mythri Movie Makers के साथ एक स्टैंड अलोन फिल्म कर सकते हैं. लंबे समय से सलमान और मैत्री के साथ काम करने की खबरें चल रही हैं. पिछले दिनों इस प्रोडक्शन कंपनी के मालिक नवीन यरनेनी ने सलमान खान के साथ फोटो भी पोस्ट की थी. जिससे इन खबरों को हवा मिली है.

इंटरनेट पर इस तरह की चर्चा है कि सलमान 'पुष्पा 3' का हिस्सा बनेंगे. बताया जा रहा है कि फ्रैंचाइज़ को बनाने वाली मैत्री मूवी मेकर्स इस आइडिया को लेकर सीरियस है. खबरों की मानें तो सलमान इस यूनिवर्स में एक करोड़पति मास्टरमाइंड और बिजनेस टाइकून का नेगेटिव रोल करेंगे. उनके किरदार का नाम 'सुल्तान' बताया जा रहा है.

चर्चा ये भी है कि 'पुष्पा 3' में सलमान केवल कैमियो करने वाले हैं. अगर उसे अच्छे रिसेप्शन मिला, तो मैत्री आगे उनके साथ एक स्टैंडअलोन मूवी बनाएगी. खास बात ये है कि वो फिल्म भी 'पुष्पा' यूनिवर्स का हिस्सा होगी. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक, मेकर्स लंबे समय से इस यूनिवर्स को बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे थे. इस वजह से वो कुछ नए कैरेक्टर्स को फिल्म में शामिल कर रहे हैं. इनमें सलमान का सुल्तान सबसे अहम है.

टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का प्री-प्रोडक्शन शुरू हो चुका है. मेकर्स एक ज़बरदस्त स्क्रिप्ट तैयार करने के लिए जी-जान से जुटे हैं. बताया जा रहा है कि उन्होंने हैदराबाद में एक ऑफिस भी सेटअप कर लिया है. वहां दिन-रात 'पुष्पा 3' और सलमान की स्टैंडअलोन मूवी पर काम चल रहा है. चूंकि फ्रैंचाइज़ की पिछली दोनों मूवीज़ ब्लॉकबस्टर रही थीं, लोग सलमान से जुड़ी इस खबर को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं. अगर ऐसा कुछ हुआ, तो ये मॉडर्न सिनेमा का सबसे बड़ा कोलैब हो सकता है.

हालांकि इस दावे में कितनी हकीकत है और कितना फ़साना, ये तो वक्त ही बताएगा. मगर कुछ बातें हैं, जिनपर ध्यान देना ज़रूरी है. पहली ये कि सुल्तान का ये तथाकथित किरदार नेगेटिव होगा. सलमान नेगेटिव रोल्स से साफ़ परहेज़ करते हैं. दूसरी बात ये कि 'पुष्पा 3' बनने का सवाल फिलहाल दूर-दूर तक नहीं है. मेकर्स ने 'पुष्पा 2' के अंत में इस फिल्म की अनाउंसमेंट ज़रूर कर दी थी. मगर अल्लू अर्जुन का शेड्यूल उन्हें इस मूवी पर काम करने की इजाज़त नहीं दे रहा है.

अभी वो एटली की AA22XA6 पर काम कर रहे हैं. फिर वो लोकेश कनगराज की AA23 पर लग जाएंगे. इसके बाद उनके और त्रिविक्रम के एक फिल्म पर कोलैबरेट करने की भी रिपोर्ट्स हैं, जो कि एक मायथोलॉजिक फिल्म होगी. इसमें अर्जुन एक भगवान का रोल करेंगे. फिर संदीप रेड्डी वांगा के साथ भी उनकी एक फिल्म बननी है. ऐसे में कम-से-कम 2028 तक तो उनके पास 'पुष्पा 3' पर काम करने की फुर्सत नहीं है. सवाल उठता है कि फिर सलमान के 'पुष्पा' फ्रैंचाइज़ में आने की बात आई कहां से? तो इसके पीछे एक बड़ा कारण है.

दरअसल, सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' के बाद राज एंड डीके की एक्शन-कॉमेडी फिल्म पर काम शुरू कर सकते हैं. खबर है कि इस फिल्म को मैत्री मूवी मेकर्स प्रोड्यूस करने वाली है. यानी वही प्रोडक्शन कंपनी, जिसने 'पुष्पा' फ्रैंचाइज़ पर पैसे लगाए हैं. इस फिल्म को 'सुल्तान मीट पुष्पा' कॉन्सेप्ट बताया गया था. यानी इस फिल्म में ‘सुल्तान’ और ‘पुष्पा’, दोनों के मिले-जुले गुण होंगे. संभवत: वहीं से इस खबर को हवा मिली. 

'पुष्पा और सुल्तान' के साथ आने वाली इसी बात को 'पुष्पा 3' में सलमान के कैमियो से जोड़कर देखा जा रहा हो. मगर फिलहाल ऐसी कोई चर्चा दूर-दूर तक नहीं हैं. सलमान ने 'पुष्पा 3' तो दूर, राज एंड डीके वाली मूवी भी अबतक कंफर्म नहीं की है. रिपोर्ट्स हैं कि वो मलयालम फिल्ममेकर महेश नारायणन के साथ भी एक पीरियड एक्शन ड्रामा डिस्कस कर रहे हैं. मगर कुछ भी पुख्ता नहीं है. ‘बैटल ऑफ गलवान’ की रिलीज़ के आसपास सलमान के फिल्म लाइन-अप पर क्लैरिटी मिलने की उम्मीद है.

वीडियो: 'पुष्पा 2' में रोल से नाराज फहाद फासिल बोले- "उसके बारे में बात नहीं करना चाहता"

Advertisement

Advertisement

()