The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan to Build a Global Film Studio with a 10,000 Crore Investment in Telangana

सलमान खान 10 हज़ार करोड़ की लागत से बनाएंगे ग्लोबल फिल्म स्टूडियो!

सलमान जो करने जा रहे हैं, वैसा आज तक किसी भी बॉलीवुड एक्टर ने नहीं किया है.

Advertisement
salman khan, revanth reddy, salman khan ventures
सलमान खान वेंचर (SKV) तेलंगाना में एक वर्ल्ड क्लास टाउनशिप बनाने जा रही है.
pic
शुभांजल
10 दिसंबर 2025 (Published: 01:24 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan एक्टर के अलावा बतौर इन्वेस्टर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं. उनकी कंपनी Salman Khan Productions फिल्में बनाती है. वहीं Being Human नाम से उनका क्लोदिंग ब्रांड भी है. खबर है कि अब वो Salman Khan Ventures के जरिए तेलंगाना में एक बड़ा इन्वेस्टमेंट करने जा रहे हैं. ये एक टाउनशिप होने वाली है, जिसे डेवलप करने में करीब 10 हज़ार करोड़ रुपये की लागत आएगी.

सलमान खान वेंचर (SKV) तेलंगाना में एक वर्ल्ड क्लास टाउनशिप बनाने जा रही है. साथ ही वहां एक ग्लोबल लेवल का फिल्म स्टूडियो भी बनाया जाएगा. इस बात की घोषणा तेलंगाना राइजिंग ग्लोबल समिट के दौरान की गई. इस इवेंट का मकसद ज्यादा-से-ज्यादा इन्वेस्टमेंट को आकर्षित कर, तेलंगाना को 3 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी में बदलने का है.

इस प्रोजेक्ट में अब सलमान ने भी अपनी हिस्सेदारी दी है. उनके इन्वेस्टमेंट का सबसे बड़ा हाइलाइट वो स्टूडियो है, जहां भविष्य में फिल्मों, वेब सीरीज़ और दूसरे प्रोडक्शंस किए जाएंगे. साथ ही यहां पोस्ट प्रोडक्शन सर्विसेज भी मौजूद होंगी, जिनमें VFX सपोर्ट और टैलेंट डेवलपमेंट प्रोग्राम्स शामिल हैं. सलमान व अन्य इन्वेस्टर्स का मकसद है कि वो तेलंगाना को एक फिल्म और मीडिया हब के रूप में डेवलप करें. ये पहली बार है जब किसी बॉलीवुड एक्टर ने राज्य में ऐसे किसी इन्वेस्टमेंट को सपोर्ट किया है.

जहां तक टाउनशिप की बात है, SKV इसे करीब 500 एकड़ में विकसित करेगी. यहां रहने के लिए प्रीमियम घर, कमर्शियल जोन्स, लग्जरी होटल्स, रिटेल शॉप, पार्किंग, जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स एरेना और कई दूसरे एंटरटेनमेंट स्पेस भी होंगे. इनके अलावा यहां एक गोल्फ कोर्स, रेस कोर्स, नेचर ट्रेल्स और शूटिंग रेंज भी डेवलप किया जाना है. इस इन्वेस्टमेंट के पीछे का मकसद लॉंग टर्म बिजनेस करना, युवाओं को नौकरी देना और टूरिज़्म को बढ़ावा देना है.

SKV के अलावा ट्रंप मीडिया एंड टेक्नोलॉजी ग्रुप ने भी 41 हज़ार करोड़ रुपये के निवेश करने की डील साइन की है. वो राज्य में इंटरनेशनल मीडिया और स्मार्ट टेक्नोलॉजी सेंटर डेवलप करेंगे. वहीं ब्रुकफील्ड-एक्सिस वेंचर्स कंसोर्टियम ने ‘भारत फ्यूचर सिटी’ में 75 हज़ार करोड़ रुपये इन्वेस्ट करने की घोषणा की है.

वीडियो: सलमान खान ने बैटल ऑफ़ गलवान के सेट पर कुछ ऐसा किया जो बॉलीवुड के लिए मिसाल बन गया

Advertisement

Advertisement

()