"सलमान ने मुझे कांच के फ्रेम में धकेला, चेहरे से खून बहने लगा"
Salman Khan के साथ काम कर चुके Adi Irani ने बताया कि सलमान ने एक सीन के दौरान उन्हें चोटिल कर दिया, और बिना माफी मांगे सेट से चले गए.

साल 2001 में Salman Khan, Rani Mukherji और Preity Zinta की फिल्म Chori Chori Chupke Chupke रिलीज़ हुई थी. फिल्म को Abbas-Mustan ने डायरेक्ट किया था. इसके गाने बहुत पॉपुलर हुए. बॉक्स-ऑफिस पर अच्छी कमाई भी की. हाल ही में फिल्म के एक्टर Adi Irani ने इस फिल्म पर और Salman Khan पर बात की है. Filmymantra Media नाम के चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने सलमान का किस्सा सुनाया. एक सीन शूट होना था जहां सलमान ने असली में आदि को कांच के फ्रेम में धकेल दिया. उनके पूरे चेहरे पर चोट आई और खून बहने लगा. आदि ने इस बारे में बताया,
'चोरी चोरी चुपके चुपके' के वक्त सलमान ने मुझे फ्रेम में घुसा दिया था. कांच का फ्रेम लगा था. माथे में, नाक में कांच घुस गया. पूरे चेहरे से खून निकलने लगा. अगर मैंने मना ना किया होता तो शूटिंग पैक अप हो जाती. मुंबई के फिल्मिस्तान स्टूडियो में हमने स्विट्ज़रलैंड का सेट बनाया था. जो मेरे किरदार का घर था. मुझे प्रीति ज़िंटा को यहां बुलाना था और उनके साथ बदतमीज़ी करनी थी. अब अगर मेरा एक शॉट भी शूट नहीं हुआ और चेहरे से खून निकल रहा है, तो कम-से-कम डेढ़ महीने के लिए शूटिंग रुक जाती. प्रोड्यूसर का कितना खर्चा हो जाता.
आदि ने आगे बताया कि उन्होंने प्रोड्यूसर को एक सुझाव दिया. ताकि शूटिंग ना रुके. उन्होंने कहा कि उनके माथे पर टेप लगा दी जाए ताकि बहता हुआ खून रुक जाए. उसके ऊपर से मेकअप कर दिया जाए. प्रोड्यूसर को ये आइडिया सही लगा. इसी तरह से फिर उनका शॉट लिया गया. इंटरव्यू में आदि से पूछा गया कि उनकी चोट पर सलमान का क्या रिएक्शन था. उन्होंने बताया,
वो तो चोट लगने के बाद बाहर निकल गया था. उन्होंने कोई माफी नहीं मांगी और सीधा बाहर चले गए. उन्होंने देखा कि खून बह रहा है. वो बाहर निकल गया और अपने कमरे में जाकर बैठ गया.
आदि ने याद किया कि प्रीति ज़िंटा उनकी चोट देखकर घबरा गई थीं. उन्होंने पूछा कि आप ऐसी हालत में शूट कैसे करेंगे. चोट के बावजूद आदि ने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की. अगले दिन सेट पर सलमान आए. वो आदि से मिले और माफी मांगी. सलमान ने कहा कि मैं इतना शर्मिंदा हूं कि तुम्हारी आंखों में देख भी नहीं सकता. आदि ने सलमान की तारीफ की. कहा कि वो दिल से बहुत अच्छे इंसान हैं. बस वो अपनी मर्ज़ी से चीज़ें करना चाहते हैं, इसलिए लोग उन्हें ऐरोगेंट समझने लगते हैं.
बाकी सलमान की बात करें तो उन्होंने हाल ही में ‘सिकंदर’ की शूटिंग पूरी की है. ये फिल्म ईद पर रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस हफ्ते में फिल्म का ट्रेलर भी आने वाला है.
वीडियो: सिकंदर का Bam Bam Bhole सॉन्ग देख कर लोग सलमान खान को क्यों ट्रोल कर रहे हैं?