The Lallantop
Advertisement

सलमान ने बताया, अगर वो 'धूम 4' में होंगे तो फिल्म की कहानी क्या होगी

Salman Khan की एक वीडियो क्लिप वायरल हो रही है. इसमें उन्होेंने धूम 4 की स्टोरी का आइडिया बताया है. इसमें Abhishek Bachchan, Aishwarya Rai और Aamir Khan भी होंगे?

Advertisement
Salman khan, Dhoom 4
सलमान खान फिलहाल 'सिकंदर' की शूटिंंग में बिज़ी हैं. (फोटो: AI/इंडिया टुडे)
pic
शशांक
27 अगस्त 2024 (Updated: 27 अगस्त 2024, 04:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan इन दिनों अपनी फिल्म Sikandar की शूटिंग में जुटे हुए हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें उनकी एक फैन कह रही है कि वो Dhoom 4 में उन्हें लीड रोल में देखना चाहती हैं. सलमान ने इसका जवाब दिया. जिसे सुनकर बाकी दर्शक हंसने लगे. दरअसल, कुछ दिनों पहले ख़बर आई कि Aditya Chopra अपने Spy Universe को थोड़ा ब्रेक देना चाहते हैं. ताकि वो Dhoom फ्रैंचाइज़ को रिवाइव कर सकें. वो इसकी चौथी किश्त बनाना चाहते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें Ranbir Kapoor विलन होंगे. 

ख़ैर बात करें वायरल वीडियो की तो, सलमान खान कुछ समय पहले टॉक शो आप की अदालत में पहुंचे थे. ये क्लिप उसी शो की है. इसमें उनसे एक फैन कहती है कि अगर ‘धूम 4’ बनेगी, तो हम चाहते हैं कि उसमें आप मेन लीड रोल करें. इसी बीच होस्ट ने कहा कि वो आपको चोर के रोल में देखना चाहती हैं. जवाब में सलमान खान ने कहा,

"आपको क्या लगता है कि स्क्रिप्ट क्या होनी चाहिए? स्क्रिप्ट ये होनी चाहिए कि एक नया विलन आया है. जिसे उदय और अभिषेक पकड़ नहीं पा रहे हैं. इसलिए वो धूम के पुराने विलन जॉन, ऋतिक, ऐश्वर्या और दोनों आमिर को मुझे पकड़ने के लिए हायर करते हैं. और वो भी पकड़ नहीं पाते. आप यही कहना चाह रही हैं ना? इन सबको बेवकूफ बना कर निकल जाता हूं मैं. ये अच्छा आइडिया है. अच्छा लगेगा कि दोनों आमिर, अभिषेक, उदय, ऋतिक और जॉन चलते हुए आ रहे हैं. और एक तरफ मैं अकेला खड़ा हुआ हूं. वो सब एक अकेले लड़के से लड़ने की कोशिश करते हैं. और सब पिटते हैं बुरी तरह से. क्योंकि हीरो जीतता है."

यशराज फिल्म्स ने ‘धूम’ फ्रेंचाइज़ की शुरुआत साल 2003 में की थी. इसमें अमिषेक बच्चन, जॉन अब्राहम, उदय चोपड़ा जैसे एक्टर्स थे. जॉन इसमें विलन की भूमिका में दिखे थे. इसके बाद साल 2006 में 'धूम 2' आई. जिसमें ऋतिक रोशन विलन बने थे. वहीं, ‘धूम 3’ में आमिर खान ने विलन का किरदार निभाया था. 

दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि शाहरुख ‘पठान 2’ की मेकिंग में जुटने वाले हैं. ऐसे में अब ‘धूम 4’ रणबीर कपूर के साथ प्लान की जा सकती है. रणबीर कपूर ‘धूम 4’ के लिए सही चॉइस हैं. क्योंकि लोगों ने उनको ‘एनिमल’ में एंटी हीरो वाले रोल में देखा है. इसलिए ‘धूम 4’ में उनकी एंट्री हो सकती है. हालांकि, इस खबर पर अभी तक मेकर्स ने ऑफिशियल पुष्टि नहीं की है. 

ख़ैर, बात करें सलमान खान की तो वो ‘सिकंदर’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. इसमें उनके साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे.‘सिकंदर’ को 400 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जा रहा है. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. रिपोर्ट्स ये भी हैं कि सलमान एटली की अगली फिल्म A6 में काम करने जा रहे हैं. जो कि दो हीरो वाली फिल्म होगी. इसके अलावा वो सिद्धार्थ आनंद और सूरज बड़जात्या के साथ भी एक-एक फिल्म कर सकते हैं. करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली ‘द बुल’ का काम अटका हुआ है. मगर बताया जा रहा है कि वो फिल्म भी बनेगी. कब? अभी ये नहीं पता. 

वीडियो: सलमान खान ने शुरू किया 'सिकंदर' का सबसे बड़ा शेड्यूल, जानिए क्या-क्या होगा?

Advertisement