The Lallantop
Advertisement

"सलमान तब भी मेरे साथ थे, जब किसी और ने मेरा साथ नहीं दिया"

भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. वो 19 साल की थीं, जब उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था.

Advertisement
bhagyashree, salman khan, maine pyaar kiya,
भाग्यश्री के अनुसार, सलमान शुरुआत से ही काफी शरारती हुआ करते थे.
pic
शुभांजल
2 सितंबर 2025 (Published: 04:09 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

यूं तो Salman Khan ने Biwi Ho To Aisi फिल्म से अपना डेब्यू कर लिया था. मगर लीड रोल में उनकी पहली फिल्म थी Sooraj Barjatya की Maine Pyaar Kiya. इसमें उनके अपोजिट Bhagyashree को कास्ट किया गया था. ये उनकी भी पहली फिल्म थी. चूंकि दोनों अपने करियर के बिलकुल शुरुआती दौर में थे, इसलिए उनके बीच अच्छी दोस्ती हो गई. इतनी कि भाग्यश्री की शादी के वक्त सलमान खुद वहां मौजूद रहे. उनको सपोर्ट करने के लिए.

यूट्यूब चैनल ब्यूटी बाय बाई से हुई बातचीत के दौरान भाग्यश्री ने अपनी शादी पर बात की. उन्होंने बताया कि वो केवल 19 साल की थीं, जब उन्होंने हिमालय दसानी से शादी करने का फैसला किया था. उनके माता-पिता इस फैसले के खिलाफ थे. भाग्यश्री ने फिल्मों में आने से पहले से ही हिमालय से शादी करने वाली थीं. इस बात से उनके पैरेंट्स काफी नाराज हो गए. वो कहती हैं,

“फिल्में तो बाद में आईं. मैंने उनसे (हिमालय) शादी करने का फैसला अपने माता-पिता की मर्जी के खिलाफ लिया था. मैं अपने पैरेंट्स की बहुत इज़्ज़त करती हूं. शायद यही एक फैसला था, जिसमें मैंने उनकी बात नहीं मानी. इसके अलावा, मैंने हमेशा उनकी हर एक बात मानी है.”

भाग्यश्री बताती हैं कि उनके पैरेंट्स उनसे अपना मुंह मोड़ चुके थे. इस वजह से शादी के दौरान उन्हें सपोर्ट करने वाला कोई नहीं था. ये देखकर सलमान आगे आए और हर समय उनके साथ खड़े रहे. वो बताती हैं,

"जब मैंने शादी करने का फैसला किया, तो मेरी तरफ से वहां कोई नहीं था. लेकिन सलमान वहां शुरू से अंत तक मौजूद रहे. वो सबसे आखिर में वहां से गए. ये बहुत प्यारी बात थी. मुझे उनसे इस तरह की उम्मीद नहीं थी."

ये पूछे जाने पर कि सलमान अपने यंग डेज़ में कैसे थे, भाग्यश्री बताती हैं,

"मैं कहूंगी कि वो बहुत शरारती लड़के थे लेकिन बहुत प्यारे भी. वो यारों के यार थे. मेरे लिए सलमान एक ऐसे इंसान थे, जो हमेशा मेरे साथ खड़े रहे. वो बहुत ही ज्यादा प्रोटेक्टिव थे."

'मैंने प्यार किया' 1989 में रिलीज हुई थी. इसे सूरज बड़जात्या ने लिखा और डायरेक्ट किया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इतनी बड़ी ब्लॉकबस्टर कि ये 80 के दशक की सबसे कमाऊ फिल्म बनी. अवॉर्ड सेरेमनी में जो झंडे गाड़े सो अलग. सलमान और भाग्यश्री को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर्स (मेल और फीमेल) का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला था. 

वीडियो: जब सलमान खान बाल कटाने गए और सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट ने उनके कान ही काट दिए

Advertisement