The Lallantop
Advertisement

'सिकंदर' के लिए 350 लोगों के साथ खून-खच्चर वाला सीन शूट कर रहे हैं सलमान!

A R Murugadoss ने Salman Khan की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Sikandar के एक्शन सीन के लिए क्या जुगाड़ निकाला है?

Advertisement
salman khan, sikandar
जनवरी तक 'सिकंदर' को मुंबई में शूट किया जाएगा.
pic
यमन
28 नवंबर 2024 (Published: 05:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan कमर कस कर Sikandar में जुटे हुए हैं. हाल ही में उन्होंने फिल्म का एक बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट करना शुरू किया है. मिड-डे में छपी खबर के मुताबिक 25 नवंबर से ‘सिकंदर’ का मुंबई वाला शेड्यूल शुरू हुआ. इससे पहले मेकर्स हैदराबाद में शूट कर रहे हैं. सलमान 27 नवंबर को सेट पर पहुंचे. उन्होंने फिल्म के लिए एक ट्रेन सीन शूट करना शुरू कर दिया है. ये भीड़ वाला सीन होगा. लेकिन सलमान की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए A R Murugadoss ने एक जुगाड़ निकाला. उन्होंने बोरिवली स्टूडियो में रेलवे स्टेशन का सेट बनाया. करीब 350 लोगों के साथ 26 नवंबर को वहां भीड़ वाले हिस्से शूट कर लिए गए. जबकि सलमान वाले सीन में सिर्फ 30 लोग मौजूद थे. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,   

इस सीन का स्केल बहुत बड़ा है. इसमें रॉ, ग्रिटी एक्शन है जहां सलमान अकेले गुंडों से भिड़ेंगे. डायरेक्टर ने एक्शन कोरियोग्राफर को ब्रीफ दिया कि इस सीन को एकदम खून-खच्चर बनाना है. सलमान ने 30 लोगों की भीड़ के साथ बुधवार को ये सीन शूट किया. मगलवार को मुरुगदास ने अलग से भीड़ वाले सीक्वेंस शूट कर लिए थे जहां करीब 350 लोग मौजूद थे. 

मेकर्स का प्लान है कि जनवरी के अंत तक मुंबई के अलग-अलग हिस्सों में फिल्म को शूट किया जाएगा. इस बीच सलमान के टूर के लिए शूटिंग को रोका भी जाएगा. 07 दिसम्बर से दुबई में Da-Bangg The Reloaded Tour शुरू होने वाला है. ‘सिकंदर’ शूट करने के साथ-साथ सलमान अपने टूर की तैयारी भी कर रहे हैं. बताया जा रहा है कि अब तक फिल्म सही टाइमलाइन पर चल रही है और तय डेट पर शूटिंग पूरी हो जाएगी. बता दें कि ‘सिकंदर’ ईद 2025 पर रिलीज़ होने वाली है. फिल्म में सलमान के साथ सत्यराज, रश्मिका मंदन्ना और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे. 
    
 

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement