The Lallantop
Advertisement

गलवान वैली वाली फिल्म के लिए सलमान की गज़ब तैयारी, ले रहे स्पेशल ट्रेनिंग

सलमान खान इस फिल्म के लिए लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग जैसी ट्रेनिंग ले रहे हैं. दो जिमों में चार घंटे पसीना बहा रहे हैं.

Advertisement
salman khan
इस फिल्म के लिए सलमान का लुक टेस्ट अगस्त में होगा.
pic
मेघना
25 जून 2025 (Updated: 25 जून 2025, 07:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan इन दिनों Apoorva Lakhia की गलवान घाटी विवाद वाली फिल्म पर काम कर रहे हैं. इस फिल्म में सलमान आर्मी ऑफिसर के रोल में दिखाई देंगे. इस वॉर-ड्रामा फिल्म के लिए सलमान जी-जान लगाकर तैयारी कर रहे हैं. Colonel Bikumalla Santosh Babu पर बन रही इस फिल्म के लिए सलमान स्पेशल तरह की ट्रेनिंग ले रहे हैं.

मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक सलमान इस वक्त अपनी फिज़िकल ट्रेनिंग पर पूरा फोकस रख रहे हैं. पोर्टल ने सोर्स के हवाले से रिपोर्ट छापी. जिसमें बताया गया,

''इस रोल के लिए सलमान ने अपने दो जिमों को रेनोवेट करवाया है. एक अपने खंडाला फॉर्महाउस में और दूसरा ब्रांद्रा के अपार्टमेंट में. ऐसा इसलिए ताकि ज़रूरतों के हिसाब से सारी चीज़ें तैयार की जा सकें. वो डेली चार घंटे की ट्रेनिंग करते हैं और अलग-अलग तरह की मसल ट्रेनिंग ले रहे हैं. उनकी इस एक्सरसाइज़ेस को उनके स्ट्रैंथ को बढ़ाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. जो ऊंचाई पर रहने वाले यात्रियों के लिए ज़रूरी होता है.''

खबर ये भी है कि इस साल जुलाई में ही सलमान का लुक टेस्ट भी किया जाएगा. इसे फाइनल करने के बाद अगस्त से फिल्म का पहला शेड्यूल शुरू किया जाएगा. लद्दाख में इसकी शूटिंग शुरू की जाएगी. सोर्स ने आगे बताया,

''ट्रेनिंग में समय-समय पर शरीर को ऊंचाई पर ले जाना ज़रूरी है. जिससे कम ऑक्सीज़न लेवल पर भी बॉडी एडजस्ट कर सके. सलमान ऐसी ही स्पेशल ट्रेनिंग में शामिल हो सकते हैं. वो 59 साल के हैं, लद्दाख में युद्ध के सीन शूट करने के लिए उनका फिट रहना ज़रूरी है.''

उन्होंने पहले ही लो-ऑक्सीजन कंडीशनिंग जैसी कठोर ट्रेनिंग शुरू कर दी थी. इस फिल्म के लिए वो बिल्कुल नया लुक अपना रहे हैं. कुछ दिनों पहले सलमान की एक तस्वीर भी सामने आई थी. जिसमें वो बिल्कुल फिट नज़र आ रहे थे. ख़ैर, सलमान की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली इसलिए उन्होंने बहुत सोच-समझकर अपूर्व की फिल्म को चुना है. अब सलमान पूरे जोर-शोर से लगे हैं कि इस पिक्चर को परफेक्ट बनाएं, ताकि लोगों को ये पसंद आए. 

वीडियो: सलमान खान ने नए लुक में कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक अनाउंस कर दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement