The Lallantop
Advertisement

सलमान की 'टाइगर 3' तीन दिनों में 200 करोड़ पार

'जवान'-'पठान' के बाद तीसरी और सलमान की सबसे बड़ी ओपनिंग वीकेंड वाली फिल्म बनी 'टाइगर 3'.

Advertisement
tiger 3, salman khan,
'टाइगर 3' के एक सीन में सलमान खान.
pic
श्वेतांक
15 नवंबर 2023 (Updated: 15 नवंबर 2023, 03:47 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Tiger 3 पहले वीकेंड यानी शुरुआती तीन दिनों में Salman Khan के करियर की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इस फिल्म ने मंगलवार तक दुनियाभर से 240 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है. इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीन दिनों में देशभर से ग्रॉस 176.85 करोड़ रुपए की कमाई की है. वहीं देशभर से फिल्म का नेट कलेक्शन 147.50 करोड़ रुपए है. इसमें से 144.50 करोड़ रुपए फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने कमाए हैं. इसी के साथ 'टाइगर 3', Shahrukh Khan की Jawan और Pathaan के बाद तीन दिनों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई.

शुरुआती तीन दिनों में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्मों का कलेक्शन आप नीचे जान सकते हैं-

1) जवान- 180.45 करोड़ रुपए 
2) पठान- 161 करोड़ रुपए 
3) टाइगर 3- 144.50 करोड़ रुपए

इस कमाई के साथ 'टाइगर 3', टाइगर फ्रैंचाइज़ की भी सबसे कमाऊ फिल्म बन गई है. 'टाइगर 3' की शुरुआती तीन दिनों का इंडिया कलेक्शन आप नीचे जा सकते हैं-

पहले दिन-  44.50 करोड़ रुपए 
दूसरे दिन- 59.50 करोड़ रुपए 
तीसरे दिन- 43.50 करोड़ रुपए

टोटल- 147.50 करोड़ रुपए

'टाइगर' फ्रैंचाइज़ की पिछली फिल्म 'टाइगर ज़िंदा है' ने देशभर से 339.16 करोड़ रुपए कमाए थे. वहीं फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 564.20 करोड़ रुपए रहा था. उम्मीद जताई जा रही है कि 'टाइगर 3', 'टाइगर ज़िंदा है' के इंडिया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन को आने वाले रविवार तक पीछे छोड़ देगी.

अगर आप 'टाइगर 3' की कमाई को नॉर्मल तरीके से देखें, तो ये बहुत तगड़ी कमाई है. मगर शाहरुख खान की पिछली दो फिल्मों 'जवान' और 'पठान' ने टिकट खिड़की पर जिस तरह का तांडव मचाया है, उसके सामने सबकुछ छोटा लग रहा है. 'टाइगर 3' की कमाई इससे बेहतर हो सकती थी. मगर फिल्म की रिलीज़ डेट और त्योहारों की छुट्टियों को लेकर कंफ्यूज़न ने सारा मामला खराब कर दिया.

मेकर्स ने 'टाइगर 3' को दिवाली पर क्यों रिलीज़ किया? क्योंकि अगर वो फिल्म को दिवाली से पहले वाले शुक्रवार को रिलीज़ करते, तो तीसरे दिन दिवाली पड़ती. इस दिन लक्ष्मी पूजन की वजह से फिल्म कमज़ोर पड़ जाती. इसलिए उन्होंने ये दांव खेला कि अगर फिल्म दिवाली के दिन ही रिलीज़ होती है, तो उसकी कमाई अच्छी रहेगी. यानी तीसरे दिन की दिवाली से बेहतर पहले दिन की दिवाली. YRF का ये प्लान काम कर भी गया. क्योंकि इस दिन 'टाइगर 3' ने रिकॉर्ड 44.50 करोड़ रुपए कमाए. दूसरा दिन सोमवार था. इसे ऐसे मानकर चला जा रहा था कि ये फुल छुट्टी का दिन होगा. इस दिन फिल्म 70 करोड़ टच कर सकती है. मगर 13 नवंबर को अमावस्या पड़ गई. इसकी वजह से ये पूरी तरह छुट्टी का दिन नहीं रहा. 13 वाला हॉलीडे, 13 और 14 नवंबर में बंट गया. न 13 देशभर में पूरी तरह छुट्टी का दिन रहा, न 14 नवंबर. इसकी वजह से 'टाइगर 3' फंस गई.

इन छुट्टियों की वजह से 'टाइगर 3' को 15 से 20 करोड़ रुपए के आसपास का नुकसान हुआ है. पहले ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना था कि सलमान की ये फिल्म शुरुआती तीन दिनों में 165 करोड़ रुपए कमाएगी. मगर फिल्म की कमाई 147.50 करोड़ रुपए पर ठहर गई. 15 नवंबर को इंडिया-न्यूज़ीलैंड के बीच वर्ल्ड कप सेमी-फाइनल की वजह से भी फिल्म की कमाई प्रभावित रहेगी. और अगर इंडिया फाइनल में पहुंची, तो 'टाइगर 3' का दूसरा रविवार भी धुल जाएगा. हालांकि फिलहाल ऐसा मानकर चला जा रहा है कि फिल्म गुरु, शुक्र और शनिवार को अच्छी कमाई करेगी. जिससे काफी हद तक रिकवरी हो जाएगी. इन तीन दिनों पर फिल्म की कमाई तय करेगी कि 'टाइगर 3' 500 करोड़ क्लब में जगह बना पाती है या नहीं.

'टाइगर 3' में सलमान खान के साथ कटरीना कैफ, इमरान हाशमी, रणवीर शौरी, रेवती, विशाल जेठवा और रिधि डोगरा जैसे एक्टर्स ने काम किया है. इस फिल्म को 'बैंड बाजा बारात' और 'फैन' फेम मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है. 

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement