The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan starrer Sikandar piques peoples interest on Book My Show

IMDB की लिस्ट टॉप करने के बाद BMS पर भी सलमान की 'सिकंदर' का जलवा

Salman Khan की Sikandar को लेकर मार्केट में तगड़ा बज़ बना हुआ है.

Advertisement
sikandar, salman khan,
'सिकंदर' में सलमान को पहली बार डायरेक्ट करेंगे ए.आर. मुरुगादास.
pic
श्वेतांक
20 जनवरी 2025 (Published: 05:41 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Saif Ali Khan के घर आरोपी को दोबारा क्यों ले जाएगी पुलिस? Bigg Boss 18 मेें पहुंचे Aamir Khan ने Salman Khan से क्या गुज़ारिश की? और Salman की Sikandar, IMDB का बाजा फाड़ने के बाद BMS पर क्या धमाल मचा रही है? ऐसी ही और फंडू खबरों के लिए नीचे चलें. 

# दोबारा सैफ अली खान के घर जाएगा आरोपी!

मुंबई पुलिस, सैफ अली खान के बांद्रा वाले घर पर क्राइम सीन को रीक्रीऐट करेगी. हमले के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को पुलिस 20 जनवरी को सैफ के घर लेकर जाएगी. हमले की रात जिस तरह से आरोपी सैफ के घर 'सतगुरु शरण' में दाखिल हुआ था, उसे वैसे ही घर में दाखिल कराया जाएगा. पुलिस को कोर्ट से आरोपी की 5 दिन की कस्टडी मिली है. आपको बता दें कि जांच के दौरान मुंबई पुलिस को हमलावर के 19 फिंगर प्रिन्टस मिले हैं.

# बिग बॉस 18 के विनर बने करणवीर मेहरा

19 जनवरी को 'बिग बॉस 18' का ग्रैंड फिनाले हुआ. शो के 18वें एडिशन के विजेता रहे टीवी एक्टर करणवीर मेहरा. करणवीर, विवियन डिसेना और रजत दलाल के साथ टॉप 3 में पहुंचे थे. मगर वोट्स के आधार पर रजत दलाल शो से बाहर हो गए. जिसके बाद करणवीर को विजेता और विवियन को रनर-अप घोषित किया गया.  

# IMDB के बाद BMS पर भी 'सिकंदर' का रौला

पिछले दिनों IMDB ने 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों की लिस्ट जारी की थी. इसमें सलमान खान की 'सिकंदर' पहले नंबर पर रही थी. सिर्फ IMDB ही नहीं बुक माय शो पर भी 'सिकंदर' ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया है. अब तक सिर्फ फिल्म का पोस्टर और अनाउंसमेंट टीज़र आया है. उसके बाद ही BMS पर 'सिकंदर' का  इंट्रेस्ट  53 हज़ार पहुंच गया है. यानी 53 हज़ार लोगों ने 'सिकंदर' में अपनी दिलचस्पी जाहिर कर दी है. जिसे अच्छे संकेत के तौर पर देखा जा रहा है. 'सिकंदर' को ए.आ. मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में लगने वाली है. 

# सीधे टीवी पर रिलीज़ होगी ताहिर की 'साले आशिक'

ताहिर राज भसीन स्टारर फिल्म 'साले आशिक' थिएटर्स या ओटीटी की बजाय सीधे टीवी पर रिलीज़ होगी. 'साले आशिक' 1 फरवरी को सोनी मैक्स पर प्रीमियर होगी. इस फिल्म में ताहिर के साथ मिथिला पालकर, चंकी पांडे, तन्वी आज़मी, दर्शन ज़रीवाला और नीलिमा अजीम जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. 'साले आशिक' को सिद्धार्थ और गरिमा की जोड़ी ने मिलकर डायरेक्ट किया है.

# 'बिग बॉस 18' फिनाले में बेटे के साथ पहुंचे आमिर खान

'बिग बॉस 18' के फिनाले में आमिर खान अपने प्रोडक्शन की फिल्म 'लवयापा' के प्रमोशन के लिए पहुंचे. उनके साथ फिल्म की कास्ट यानी आमिर के बेटे जुनैद और श्रीदेवी की छोटी बिटिया खुशी भी थीं. ये पहला मौका था, जब आमिर 'बिग बॉस' में पहुंचे थे. यहां उन्होंने सलमान के साथ अपना फोन एक्सचेंज किया. थोड़ी मस्ती-मज़ाक हुई. साथ ही आमिर ने सलमान से 'अंदाज़ अपना अपना 2' में काम करने की भी बात की. 'लवयापा' तमिल फिल्म 'लव टुडे' की रीमेक है. 'लवयापा' 7 फरवरी को थिएटर्स में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

# नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होगी यामी-प्रतीक की 'धूम धाम'

यामी गौतम और प्रतीक गांधी की फिल्म 'धूम धाम' की रिलीज़ डेट आ गई है. ये फिल्म 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन्स डे के मौके पर नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होनी शुरू होगी. इस फिल्म को 'कैश' फेम ऋषभ सेठ ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'सिकंदर' के टीज़र, गानों और ट्रेलर को लेकर मेकर्स का क्या प्लान है?

Advertisement

Advertisement

()