The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Starrer Battle of Galwan to Clash with Yash Starrer Toxic at the Box Office?

सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' और यश की 'टॉक्सिक' बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने जा रही हैं?

पहले 'टॉक्सिक' का क्लैश संजय लीला भंसाली की 'लव एंड वॉर' से होने वाला था. मगर 'लव एंड वॉर' पोस्टपोन हो गई.

Advertisement
salman khan, yash, toxic, battle of galwan,
सलमान स्टारर 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग दिसंबर तक चलेगी.
pic
शुभांजल
6 नवंबर 2025 (Published: 09:35 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2026 में एक के बाद एक कई बड़ी फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. इनमें Yash की Toxic और Salman Khan की Battle of Galwan भी शामिल हैं. यश की फिल्म ईद के मौके पर सिनेमाघरों में आएगी. अब चर्चा है कि सलमान भी अपनी फिल्म को ईद 2026 पर ही रिलीज़ करने वाले हैं. मगर इसमें एक पेच है. 

'टॉक्सिक' बना रही KVN प्रोडक्शंस काफ़ी पहले ही ईद 2026 की डेट बुक कर चुकी है. ईद अगले साल 19-20 मार्च को पड़ रही है. ये गुरुवार और शुक्रवार का दिन है. इस तारीख पर जो फिल्म आएगी, उसे एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा. जिससे फिल्म की कमाई बढ़ेगी. 

दूसरी तरफ़, 'बैटल ऑफ गलवान' के मेकर्स ने कोई रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. पहले ऐसी रिपोर्ट्स थीं कि इसे जनवरी 2026 में रिलीज़ किया जाएगा. ताकि 26 जनवरी वाले वीकेंड का बेनेफिट लिया जा सके. क्योंकि BOG एक देशभक्ति फिल्म है. मगर फिर पता चला कि फिल्म की शूटिंग दिसंबर में खत्म होगी. ऐसे में जनवरी में फिल्म को रिलीज़ कर पाना नामुमकिन है. प्लस मेकर्स इसके पोस्ट प्रोडक्शन में कोई जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते. इसलिए अब ‘बैटल ऑफ गलवान’ जून से अगस्त वाले विंडो में रिलीज़ होगी.

# फिर कैसे होगा Toxic और Battle Of Galwan का क्लैश? 

इंटरनेट पर ‘बैटल ऑफ गलवान’ के हैंडल का एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है. इस हैंडल के बायो में फिल्म की रिलीज़ डेट ईद 2026 बताई गई है. यानी उसी वीकेंड, जिस वीकेंड यश की ‘टॉक्सिक’ आ रही है. 

मगर इसमें एक खेला है. लोचा ये है कि ये फिल्म का ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज है ही नहीं. ये कोई फैनमेड हैंडल है, जिस पर फर्जी जानकारी लिखी हुई है. मगर फिल्म के ऑफिशियल इंस्टा हैंडल और इस फर्जी हैंडल में इतनी समानता है कि लोग कंफ्यूज़ हो जा रहे हैं. इसी कंफ्यूजन का नतीजा है ‘बैटल ऑफ गलवान’ और 'टॉक्सिक’ का क्लैश.  

‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स ने अब तक कोई भी रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. खबरें हैं कि वो जून की कोई तारीख तय करना चाहते हैं. या जुलाई-अगस्त में कोई बेहतर वीकेंड मिला, तो उस पर फिल्म रिलीज़ करेंगे. बेसिकली अभी मामला विचाराधीन है. कुछ भी तय नहीं है.   

जहां तक 'टॉक्सिक' की बात है, तो ये मूवी भी लगातार दिक्कतों का सामना कर रही है. खबरें हैं कि फिलहाल इस फिल्म के आखिरी हिस्से की शूटिंग चल रही है. उसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन और VFX काम होगा. ऐसे में ये देखना होगा कि ये फिल्म ईद 2026 रिलीज़ के लिए तैयार हो पाती है या नहीं. हालांकि अब ‘टॉक्सिक’ के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज़ डेट बदलने की घोषणा नहीं की है. यानी ‘टॉक्सिक’ की रिलीज़ डेट अब भी 19 मार्च, 2026 ही है.  इसी वीकेंड पर संजय लीला भंसाली की ‘लव एंड वॉर’ भी रिलीज़ होने वाली थी. मगर पिछले दिनों मेकर्स ने अनाउंस किया कि ये फिल्म ईद पर नहीं आएगी. यानी फिलहाल ईद 2026 पर यश की ‘टॉक्सिक’ सोलो रिलीज़ है. 

वीडियो: सलमान ने 'बैटल ऑफ गलवान' का शेड्यूल क्यों कैंसिल किया?

Advertisement

Advertisement

()