The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman khan starrer Bajrangi Bhaijan 2 writer K V Vijayendra Prasad gives an update about the sequel the cinema show

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान 2' पर तगड़ा अपडेट आया!

'बजरंगी भाईजान' के राइटर के. वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने बताया कि उन्होंने सलमान को एक लाइन में फिल्म की कहानी सुनाई.

Advertisement
salman khan
फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है.
pic
गरिमा बुधानी
28 अप्रैल 2025 (Updated: 28 अप्रैल 2025, 06:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Madhur Bhandarkar की फिल्म में Fatima Sana Sheikh, पहली बार Met Gala जाएंगे Shahrukh Khan, Bajrangi Bhaijan 2  को Salman Khan की हरी झंडी! Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. कोपोला को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड

26 अप्रैल की शाम डॉल्बी थिएटर में फिल्ममेकर फ्रांसिस फोर्ड कोपोला को इस साल का AFI लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया. इस मौके पर स्टीवन स्पीलबर्ग, जॉर्ज लुकास, रॉबर्ट डी नीरो, अल पचीनो और हैरिसन फोर्ड भी मोजूद थे. उन्हें ये सम्मान सिनेमा में उनके योगदान के लिए दिया गया.

2. लायंसगेट की फिल्म में काम करेंगे जेसी प्लेमन्स

एक्टर जेसी प्लेमन्स लायंसगेट की फिल्म 'द हंगर गेम्स: सनराइज़ ऑन द रीपिंग' में प्लूटार्क हेवेंसबी के रोल में नज़र आएंगे. ये फिल्म सुज़ैन कॉलिन्स की बेस्टसेलर बुक पर बेस्ड होगी. जोसेफ ज़ेडा, विटनी पीक और मैकेना ग्रेस भी इस फिल्म में अहम रोल्स में हैं.

3. पहली बार मेट गाला जाएंगे शाहरुख़ खान!

खबरों के मुताबिक, शाहरुख खान इस साल मेट गाला में डेब्यू करने जा रहे हैं. वो 5 मई को मेट गाला के रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे. डाइट सब्या नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट ने पोस्ट शेयर करते हुए ये जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि सब्यसाची के डिज़ाइन किए हुए कपड़े पहन कर वो रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे.

4. मधुर भंडारकर की फिल्म में फातिमा सना शेख

'पेज 3', 'फैशन' और 'हीरोइन' के बाद मधुर भंडारकर बॉलीवुड स्टार्स की पत्नियों की ज़िंदगी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं. ये एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म होगी. फिल्म का नाम है 'वाइव्स ऑफ बॉलीवुड'. पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, फातिमा सना शेख को फिल्म में लीड रोल के लिए साइन कर लिया है.

5. डीले हो जाएगी कियारा की 'शक्ति शालिनी'?

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की अगली फिल्म 'शक्ति शालिनी' एक साल के लिए टल सकती है. फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं. प्रेगनेंसी की वजह से वो अगले साल तक फिल्म का शूट नहीं कर पाएंगी. बीच में खबर आई थी कि फिल्म को कियारा की जगह किसी और एक्ट्रेस के साथ बनाया जा सकता है. लेकिन मेकर्स का कहना है कि फिल्म कियारा के साथ ही बनेगी.

6. 'बजरंगी भाईजान 2' को सलमान की हरी झंडी!

सलमान खान की 'बजरंगी भाईजान' के राइटर के. वी. विजयेन्द्र प्रसाद ने फिल्म के सीक्वल से जुड़ा अपडेट दिया है. उन्होंने बताया, "मैं पिछली ईद पर सलमान खान से मिला था. मैंने उन्हें एक लाइन में फिल्म की कहानी सुनाई. उन्हें ये कहानी पसंद आई, आगे देखते हैं क्या होता है." बीते दिनों खबर आई थी कि फिल्म अभी डेवलपमेंट स्टेज में है. इसकी स्क्रिप्ट पर काम चल रहा है. फिल्म को लार्जर ऑडियंस को ध्यान में रखते हुए लिखा जा रहा है. 

वीडियो: पहलगाम में आतंकवादी हमला पर बोले सलमान खान, 'एक बेकसूर को मारना पूरी कायनात को मारने के बराबर'

Advertisement