The Lallantop
Advertisement

जब 'हम दिल दे चुके सनम' की शूटिंग में रेगिस्तान में लेट गए सलमान, बोले- 'मुझ पर गरम रेत डालो'

Hum Dil De Chuke Sanam के सिनेमैटोग्राफर Anil Mehta ने बताया, Salman Khan की एक हरकत ने Tadap Tadap Ke गाने को आइकॉनिक बना दिया.

Advertisement
Salman Khan, Hum Dil De Chuke Sanam, Tadap Tadap Ke
'हम दिल दे चुके सनम' के गाने 'तड़प तड़प के' की शूटिंग के दौरान सलमान के एक सुझाव ने गाने को यादगार बना दिया.
pic
अविनाश सिंह पाल
28 मार्च 2024 (Updated: 28 मार्च 2024, 07:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sanjay Leela Bhansali की Hum Dil De Chuke Sanam पब्लिक की ऑल टाइम फेवरेट टाइप फिल्म है. ये फिल्म इसलिए भी खास मानी जाती है क्योंकि Aishwarya Rai Bachchan और Salman Khan आखिरी बार किसी फिल्म में साथ दिखे. इस फिल्म के सिनेमैटोग्राफर थे Anil Mehta. अनिल ने अपना करियर भंसाली के साथ ही फिल्म ‘खामोशी’ से शुरू किया था. अब तक वो हिंदी सिनेमा की सैकड़ों फिल्मों की सिनेमैटोग्राफी कर चुके हैं. हाल ही में अनिल ने फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ पर काम करने के अनुभवों पर बात की है. उन्होंने एक किस्सा सुनाया, जब सलमान एक सीन को परफेक्ट बनाने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार हो गए थे. ये फिल्म का गाना था ‘तड़प तड़प के’. इस गाने को KK ने गाया था. ये उनके करियर का पहला फिल्मी गाना था. 

फिल्म कंपैनियन के साथ बातचीत में अनिल मेहता ने बताया कि कैसे सलमान खान के सुझाव ने 'तड़प तड़प के' गाने के वीडियो को यादगार बना दिया था. अनिल कहते हैं,

“मुझे याद है कि रेगिस्तान में, सलमान खान इस सीन के फ्लो में बह गए. वरना कौन ही हीरो गरम रेत में लेट जाएगा और बाकी लोगों से कहेगा कि उन पर आस पास की गरम रेत डाल दो. सलमान को ऐसा करने के लिए किसी ने नहीं कहा था, वो खुद ऐसा कर रहे थे.”

अनिल ने बताया कि सलमान इस गाने को शूट करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ना चाहते थे. प्लस वो गाना ऐसे मूड का था कि सब लोग उससे कनेक्ट हो गए. अनिल अपनी बातचीत में जोड़ते हैं,

“मैंने ट्रायपॉड से कैमरा हटाया और फिर मैं भी सलमान के साथ उस मोमेंट में जुड़ गया. मैं उस चीज़ से जुड़ गया जो सलमान कर रहे थे. फिर मैंने कैमरे को सूरज की ओर कर दिया, जो उस वक्त नहीं किया जाता था. आज कल ये काफी होता है. वो उस वक्त की एनर्जी थी, परफॉर्मेंस थी और फिर बेशक भंसाली का ड्रामा था.”

फिल्म 'हम दिल दे चुके सनम' के लिए अनिल मेहता को बेस्ट सिनेमैटोग्राफर का नेशनल अवॉर्ड मिला था. इस फिल्म के बाद अनिल ने आमिर खान की 'लगान', शाहरुख खान की 'वीर ज़ारा' और 'कल हो न हो', रणबीर कपूर की 'रॉकस्टार' और आलिया भट्ट की 'हाइवे' जैसी आइकॉनिक फिल्मों की भी सिनेमैटोग्राफी की. अनिल की पिछली फिल्म भूमि पेडनेकर की 'थैंक्यू फॉर कमिंग' थी. 

‘हम दिल दे चुके सनम’ के बाद सलमान और भंसाली ने भी कभी फुल फ्लेज्ड तरीके से साथ काम नहीं किया. सलमान ने भंसाली की फिल्म ‘सांवरिया’ में कैमियो किया था. वो लोग ‘इंशाल्लाह’ नाम की एक फिल्म पर साथ काम करने वाले थे. फिल्म के सेट्स तैयार हो चुके थे. मगर शूटिंग से कुछ हफ्तों पहले उस फिल्म को डिब्बाबंद कर दिया गया. बताया गया कि सलमान और भंसाली के बीच कुछ चीज़ों को लेकर सहमति नहीं बन रही थी.   

इन दिनों संजय लीला भंसाली अपनी पहली वेब सीरीज 'हीरामंडी' की रिलीज़ का इंतज़ार कर रहे हैं. जो कि 1 मई से नेटफ्लिक्स पर आने वाली है. इस सीरीज में मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी और शर्मिन सहगल जैसी एक्टर्स नज़र आएंगी. इसके बाद वो रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और विकी कौशल को लेकर ‘लव एंड वॉर’ नाम की फिल्म बनाने जा रहे हैं.  

वीडियो: भांजी अलीज़ेह के बाद भतीजे अरहान को लॉन्च करेंगे सलमान खान

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement