The Lallantop
Advertisement

सलमान ने अपनी ही फिल्मों पर चुटकी लेते हुए कहा, "मेरे प्रेडिक्शन अपनी ही फिल्मों पर नहीं चल रहे"

सलमान खान ने गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म 'मौजां ही मौजां' का ट्रेलर लॉन्च किया. वहां उन्होंने कहा कि वो भविष्य में पंजाबी, तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में काम करना चाहेंगे.

Advertisement
salman khan maujaan hi maujaan trailer launch
सलमान खान की फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' बड़ी मुश्किल से 100 करोड़ पार कर पाई थी.
pic
यमन
22 सितंबर 2023 (Published: 03:26 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने गिप्पी ग्रेवाल की पंजाबी फिल्म ‘मौजां ही मौजां’ का ट्रेलर लॉन्च किया. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में उन्होंने मीडिया से भी बात की. कहा कि अब फिल्मों के लिए 100 करोड़ नहीं बल्कि 1000 करोड़ शुरुआती पायदान होना चाहिए. सलमान ने 16 फिल्में ऐसी दी हैं, जिन्होंने 100 करोड़ से ज़्यादा की कमाई की. उनसे अगला नंबर इस लिस्ट में अक्षय कुमार का है. सलमान से होस्ट ने पूछा कि वो 100 करोड़ क्लब के पोस्टर बॉय हैं. अब पंजाबी फिल्में भी 100 करोड़ कमाने लगी हैं. गिप्पी की पिछली फिल्म ‘कैरी ऑन जट्टा 3’ पंजाबी सिनेमा के इतिहास की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी. सलमान ने जवाब दिया,

मुझे तो ऐसा लगता है कि 100 करोड़ का आंकड़ा जो है, उसे अब कमाई का निचला स्तर माना जाएगा. अब तो हर इंडस्ट्री की फिल्में 400, 500 और 600 करोड़ रुपए की कमाई करेंगी. पंजाबी इंडस्ट्री, हिंदी इंडस्ट्री के अलावा मराठी इंडस्ट्री की फिल्में इस तरह की कमाई कर रही हैं. 100 करोड़ रुपए की कमाई करना अब बहुत बड़ी बात नहीं रही. अब हमें किसी भी फिल्म की कमाई का बेंचमार्क 1000 करोड़ रुपए मानकर चलना चाहिए.

सलमान ने आगे कहा कि गिप्पी की आने वाली फिल्म खूब कमाने वाली है. इस पर होस्ट ने जोड़ा कि सलमान ने कहा है तो ऐसा होगा ही. इस पर सलमान खुद पर चुटकी लेते हुए कहते हैं,     

मेरे पर मत जाना भाई. पिक्चर के ऊपर जाना. आजकल मेरे खुद के प्रेडिक्शन अपनी ही फिल्मों के लिए नहीं चल रहे हैं. 

सलमान से पूछा गया कि गिप्पी से उनकी पहली बातचीत कैसी थी और उन्हें वो कैसे लगे. सलमान ने जवाब दिया,

मैंने उनका (गिप्पी ग्रेवाल) काम देखा है. मैंने उनका चेहरा देखा है. उनके चेहरे पर अच्छाई लिखी है. ऐसा चेहरा कभी गलत नहीं जा सकता. दिल की परछाई चेहरे पर नज़र आती है. वो बहुत प्यारे हैं और बहुत करीबी भी. मैंने अपने करियर मन जी (मनमोहन देसाई) के साथ शुरू किया. पूरा पंजाब यहां पर आ गया था. अब पूरा पंजाब वापस चला गया वहां पर. दत्त साहब (सुनील दत्त) यहां थे. मनोज जी (मनोज कुमार) यहां थे. कितने ही एक्टर्स पंजाब से आए और उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को बनाया. मैंने वीरू जी के साथ काम किया, जो अजय देवगन के पिता थे. जय पाजी (एक्शन डायरेक्टर जय सिंह निज्जर) और शाम कौशल के साथ काम किया. पंजाब के बेस्ट लोग यहां काम कर रहे थे. हमने जब करियर शुरू किया, तब पंजाब का टैलेंट यहां था. अब उनके बच्चे पंजाब में काम कर रहे हैं. वहां अच्छा काम कर रहे हैं. 

सलमान से पूछा गया कि धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन से लेकर राज बब्बर जैसे कलाकारों ने पंजाबी फिल्मों में काम किया. क्या वो कभी पंजाबी फिल्में करेंगे. सलमान ने जवाब दिया कि वो एक हज़ार प्रतिशत पंजाबी फिल्म करना चाहेंगे. सिर्फ पंजाबी ही नहीं वो तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्में भी करना चाहेंगे, जिनकी ग्लोबल अपील हो. सलमान की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘टाइगर 3’ नवंबर 2023 में रिलीज़ हो रही है. उसके बाद वो विष्णु वर्धन की एक्शन फिल्म करने जा रहे हैं. उसके साथ ही ‘टाइगर वर्सेज़ पठान’ पर भी काम शुरू करेंगे.              

वीडियो: सलमान खान के बॉल्ड लुक को करण जौहर, विष्णुवर्धन की फिल्म से जोड़ा जा रहा, अन्य वजहें जानिए

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement