The Lallantop
Advertisement

'सिकंदर' के नेटफ्लिक्स पर रिलीज होते ही जनता ने इसे छीलकर रख दिया!

लोग लिख रहे हैं कि सलमान इस फिल्म में बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं दिख रहे हैं.

Advertisement
salman khan, sikandar netflix
लोग 'सिकंदर' को सलमान के करियर की सबसे खराब फिल्म बता रहे हैं.
pic
शुभांजल
26 मई 2025 (Published: 08:46 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने जब A.R. Murugadoss की Sikandar साइन की तो फैन्स ने एक्साइटमेंट में छप्पर फाड़ दिए थे. कारण ये कि मुरुगादॉस इससे पहले Aamir Khan को Ghajini में डायरेक्ट कर चुके थे. इसलिए फैन्स 'सिकंदर' को भी ब्लॉकबस्टर मानकर चल रहे थे. हालांकि ईद पर जब ये फिल्म रिलीज हुई तो खुद सलमान के फैन्स ने भी हाय-तौबा मचा दिया. इसकी खराब राइटिंग, सुस्त स्क्रीनप्ले और आउटडेटेड एक्शन की खूब भद्द पीटी गई. अब करीब दो महीने बाद 25 मई को इसे नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दिया गया है. मगर रिलीज के 24 घंटों के अंदर ही इसे लोगों का नेगेटिव रिएक्शन मिलना शुरू हो गया.

फिल्म देखकर लोगों ने लिखा कि सलमान इस फिल्म में बिल्कुल भी इंट्रेस्टेड नहीं दिख रहे हैं. जनता ने इसे सलमान के करियर की सबसे बुरी फिल्म तक बता दिया. कुशल नाम के एक यूजर ने नेटफ्लिक्स से कहा,

"भाई मेरे 199 रुपए प्रति माह से ये सब मत खरीदो. कुछ अच्छा कॉन्टेन्ट खरीदो."

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

अब्दुल रहमान नाम के एक यूजर ने नेटफ्लिक्स को टैग करते हुए कहा,

"ये घटिया फिल्म नेटफ्लिक्स पर क्या कर रही है? प्लीज इसे तुरंत हटा दीजिए."

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

चंदू ने फिल्म पर कटाक्ष करते हुए कहा,

"कुछ फिल्मों को सिर्फ एडिटर के डेस्कटॉप तक ही सीमित रहना चाहिए. इन्हें कभी रिलीज नहीं होना चाहिए."

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

विकी ने इसे सबसे खराब मूवी बताते हुए कमेंट किया,

"अभी-अभी नेटफ्लिक्स पर 'सिकंदर' देखी. कितनी बेकार फिल्म है और सलमान की एक्टिंग तो और भी खराब. शर्मन जोशी तो ठीक से बोल भी नहीं पाए. और सबसे खराब चीज थी इसका डायरेक्शन. क्या आप लोग अपनी फिल्म खुद देखते भी हैं? और प्लीज उस लकड़ी जैसी रश्मिका को कास्ट करना बंद करो. अब तक की सबसे घटिया फिल्म."

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

'सिकंदर' सलमान के करियर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक है. इसमें उनके अलावा रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. फिल्म के डायरेक्टर 'गजनी' बनाने वाले ए.आर.मुरुगादॉस थे. जबकि इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी थी. मगर सलमान की कमबैक फिल्म के रूप में मार्केट करने के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर महज 211 करोड़ ही कमा सकी. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान ने खुद माना है कि ‘सिकंदर’ बहुत खराब फिल्म थी.  

वीडियो: सलमान की नई फिल्म को अभी से क्यों फ्लॉप बताया जा रहा है?

Advertisement