The Lallantop
Advertisement

'कुली', 'टॉक्सिक' सब पीछे, 2025 की इस लिस्ट में सलमान की 'सिकंदर' सबसे आगे

इस लिस्ट में Akshay Kumar की Housefull 5, Hrithik Roshan की War 2 और Shahid Kapoor की Deva का नाम भी शामिल है.

Advertisement
salman khan sikandar
सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ होनी है.
pic
मेघना
15 जनवरी 2025 (Published: 03:00 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2025 में बड़े स्टार्स की बहुत बड़ी फिल्में रिलीज़ होने जा रही हैं. जिनका इंतज़ार जनता बेसब्री से कर रही है. अब एंटरटेनमेंट वेबसाइट IMDB ने साल 2025 की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट जारी की है. जिसमें Salman Khan की Sikandar एक नंबर पर है. इस लिस्ट में Yash की Toxic और Rajinikanth की Coolie 2 का नाम भी शामिल है.

वैसे IMDB ने टॉप 20 फिल्मों की लिस्ट जारी की है. जो हर भाषा की फिल्में हैं. साल 2024 बॉक्स ऑफिस के लिहाज से अच्छा साल माना जाता है. इस साल आई ज़्यादातर फिल्में हिट रहीं. फिर चाहे वो Fighter हो, Kalki 2898 AD, Stree 2, Singham Again, Bhool Bhulaiyaa 3 हो या Pushpa 2. फिल्मों की पर्सनल कमाई का तो नहीं पता मगर ओवरऑल बॉक्स ऑफिस ने अच्छा पैसा खींचा. अब 2025 में भी कुछ बहुत बड़ी फिल्में आने वाली हैं. उम्मीद है कि ये साल बॉक्स ऑफिस के लिए और भी अच्छा होगा.

IMDB के मुताबिक इस साल की मोस्ट एंटीसिपेटेड फिल्मों की लिस्ट देखें तो - 

 फिल्म का नाम कास्ट 
1.सिकंदर सलमान खान, रश्मिका मंदन्ना
2. टॉक्सिकयश, काजल अग्रवाल
3. कुलीरजनीकांत 
4. हाउसफुल 5अक्षय कुमार एंड टीम 
5. बागी 4टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त
6. द राजा साबप्रभास
7. वॉर 2ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर, कियारा आडवाणी
8. L2: Empuraanमोहनलाल
9. देवाशाहिद कपूर, पूजा हेगड़े

इन नौ फिल्मों के अलावा दसवें नंबर पर है विकी कौशल की 'छावा', 11वें पर 'कन्नप्पा'. जिसमें विष्णु मांचु के साथ प्रभास और अक्षय कुमार भी हैं. फिर 12वें नंबर पर है 'रेट्रो', 13वें नंबर पर 'ठग लाइफ', 14वें पर सनी देओल की 'जाट'. 15वें नंबर पर 'स्काई फोर्स'. 16वें पर 'सितारे ज़मीन पर'. ये आमिर खान की पिक्चर है. 17वें नंबर पर है आयुष्मान खुराना की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'थामा'. 19वें नंबर पर आलिया भट्ट की 'अल्फा' और 20वें नंबर पर नाग चैतन्या की Thandel.

ये वो फिल्में है जिसे इस साल रिलीज़ होनी है. इनमें से कुछ पर का शुरू हो चुका है. कुछ प्री-प्रोडक्शन मोड में हैं. कुछ की शूटिंग पूरी हो चुकी है और वो पोस्ट-प्रोडक्शन मोड में है. इन सभी फिल्मों में सबसे पहले नंबर पर है सलमान की फिल्म 'सिकंदर'. जिसे AR Murugadoss डायरेक्ट कर रहे हैं. ये सलमान और मुरुगादास का पहला कोलैबरेश है. इसी फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना पहली बार स्क्रीन शेयर करेंगी. जिसे देखने के लिए भी जनता कतई उत्साहित हैं.

अब देखना होगा इन फिल्मों में से कौन बॉक्स ऑफिस पर सिक्का जमाती है और कौन फुस्स हो जाती है. बाकी आपको किस फिल्म का इंतज़ार है हमें कॉमेंट सेक्शन में बता सकते हैं. 
 

वीडियो: सिकंदर में संजय दत्त के विलन होने की खबरें थी, उससे पहले एक और प्रोजेक्ट की चर्चा है

इस पोस्ट से जुड़े हुए हैशटैग्स

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement