The Lallantop
Advertisement

'सिकंदर' की एडवांस बुकिंग देख मेकर्स को अच्छा नहीं लगेगा!

Salman Khan की Sikandar की एडवांस बुकिंग की रफ्तार बहुत धीमी है. हालांकि फिल्म की रिलीज़ में अभी तीन दिन बाकी हैं.

Advertisement
salman khan sikandar
सलमान खान की 'सिकंदर' 30 मार्च को रिलीज़ होने जा रही है.
pic
मेघना
27 मार्च 2025 (Updated: 27 मार्च 2025, 04:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar की एडवांस बुकिंग चालू हो चुकी है. फिल्म 30 मार्च को बड़े पर्दे पर रिलीज़ होगी. 25 मार्च से ही देशभर में 'सिकंदर' की बुकिंग खोल दी गई थी. मगर पहले दिन के लिए इसकी बुकिंग की रफ्तार बहुत धीमी है. देश के तीन बड़े नेशनल चेन्स के अलावा सिंगल थिएटर्स को भी मिला लिया जाए, तब भी 'सिकंदर' की टिकटें बहुत कम बिकी हैं.

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क के मुताबिक इंडिया में अब तक 'सिकंदर' की करीब 1.11 लाख टिकटें बिक चुकी हैं. जिनमें नेशनल चेन्स PVR Inox और  Cinepolis के लिए बुक हुईं करीब 46 हज़ार टिकटें शामिल हैं. सिर्फ एडवांस बुकिंग से अब तक 'सिकंदर' ने करीब 3.19 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. अगर ब्लॉक्ड सीट्स को मिला लें तो ‘सिकंदर’ ने टोटल 8.28 करोड़ रुपये का बिज़नेस कर लिया है. 'सिकंदर' के सबसे ज़्यादा शोज़ महाराष्ट्र, दिल्ली और गुजरात में हैं. इन्हीं तीन राज्यों से इसकी कमाई की सबसे ज़्यादा उम्मीद जताई भी जा रही है.

वैसे तो 'सिकंदर' को रिलीज़ होने में अभी भी तीन दिन का वक्त है. मगर फिर भी इसकी एडवांस बुकिंग की तुलना 'टाइगर 3' से करें तो उसके मुकाबले ये बहुत कम है. 'टाइगर 3' भी 2023 में संडे के दिन रिलीज़ हुई थी. वो भी छुट्टी वाला दिन था. मगर पहले दिन के लिए उस फिल्म की आठ लाख टिकटें बुक हुई थीं. उसकी तुलना में 'सिकंदर' बहुत ज़्यादा पीछे चल रही है. मेकर्स यही उम्मीद कर रहे होंगे कि 'सिकंदर' भी एडवांस बुकिंग में 'टाइगर 3' जितना आंकड़ा छू जाए. मगर सिर्फ तीन दिन में करीब सात लाख टिकटें और बिकना थोड़ा मुश्किल है.

कमाई की बात करें तो 'टाइगर 3' ने पहले दिन देशभर से 44 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. एक्सपर्ट्स का कहना था कि 'सिकंदर' भी पहले दिन 50 करोड़ के आस-पास का कलेक्शन करेगी. मगर इसकी एडवांस बुकिंग को देखकर तो ऐसा नहीं लगता. 'सिकंदर' को फायदा ये है कि रिलीज़ के अगले दिन भी छुट्टी ही है. इस वजह से इसके कलेक्शन में और ज़्यादा ग्रोथ होने की उम्मीद है. अगर पिक्चर का वर्ड ऑफ माउथ अच्छा रहा तब तो फिल्म और भी बढ़िया कमाई करेगी.

बाकी सलमान की पिछली कुछ रिलीज़ फिल्मों और उनके कलेक्शन्स को देखें तो -

टाइगर 3 - 44.50 करोड़ रुपये 
किसी का भाई किसी की जान - 15.8 करोड़ रुपये 
दबंग 3 - 24.50 करोड़ रुपये
भारत - 42.30 करोड़ रुपये 
रेस 3 - 28.5 करोड़ रुपये

अब देखना होगा 'सिकंदर', सलमान की लेगेसी को मेंटेन कर पाती है या नहीं. ख़ैर, फिल्म में पहली बार सलमान और रश्मिका मंदन्ना एक साथ, एक स्क्रीन शेयर करते नज़र आएंगे. उसके अलावा मूवी में सत्यराज और प्रतीक बब्बर और काजल अग्रवाल जैसे कलाकार होंगे. इस फिल्म को एआर मुरुगादास ने डायरेक्ट किया है.

वीडियो: सलमान खान की सिकंदर की लंबाई घटकर दो घंटे 15 मिनट हो गई है

Advertisement