सलमान खान ने Zee5 के साथ करोड़ों की डील कर ली है!
'किसी का भाई किसी की जान' इस डील में रिलीज़ की जाने वाली पहली फिल्म होगी. 'टाइगर 3' इस डील का हिस्सा नहीं होगी.

सिनेमा से जुड़ी सभी खबरें एक साथ एक जगह पर पढ़ना चाहते हैं तो ये एकदम सही जगह है. नीचे पढ़िए एंटरटेनमेंट जगत से जुड़ी आज की बड़ी खबरें.
# विन डीज़ल की फिल्म 'फ़ास्ट X' ने की धमाकेदार ओपनिंग
विन डीज़ल की फिल्म 'फ़ास्ट X' सिनेमाघरों में रिलीज़ हो गई है. फिल्म ने भारत में पहले दिन 13 करोड़ के आसपास की कमाई कर ली है. फास्ट X 'फास्ट एंड फ्यूरियस' फ्रेंचाइज़ की 10 वीं फिल्म है. इसे लुइ लेटरियर ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विन डीज़ल, जेसन मोमोआ, मिशेल रोड्रिग्ज़, जॉन सीना मुख्य भूमिका में हैं.
# ऐश्वर्या राय बच्चन और मृणाल ठाकुर पहुंची कान फेस्टिवल
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने कान फिल्म फेस्टिवल में अपना डेब्यू कर लिया है. वो आइवरी कलर के गाउन में नज़र आईं. ये गाउन फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक ने डिज़ाइन किया है. मृणाल के अलावा ऐश्वर्या राय बच्चन के कान लुक की भी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं हैं.
# रजनीकांत की 'लाल सलाम' में कैमियो करेंगे कपिल देव
रजनीकांत की फिल्म 'लाल सलाम' में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव भी स्क्रीन को शेयर करते हुए दिखेंगे. खुद रजनीकांत ने ट्वीट करके ये जानकारी दी है. तस्वीर में दोनों एक साथ खड़े बात करते नजर आ रहे हैं. फोटो को शेयर करते हुए रजनीकांत ने कैप्शन में लिखा है, 'महान, सबसे सम्मानित और अद्भुत इंसान कपिल देव जी के साथ काम करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है, जिन्होंने भारत को पहली बार..क्रिकेट विश्व कप जीताकर गौरवान्वित किया !!!'
# सलमान खान ने Zee5 के साथ करोड़ों की डील
ETimes की एक रिपोर्ट के मुताबिक सलमान खान ने Zee5 के साथ एक्स्क्लूसिव सैटेलाइट राइट्स के लिए 5 साल की डील साइन की है. ये डील करोड़ों में है. इस डील के तहत सलमान की आने वाली सभी फिल्मों के एक्स्क्लूसिव सैटेलाइट राइट्स Zee 5 के पास होंगे. 'किसी का भाई किसी की जान' इस डील में रिलीज़ की जाने वाली पहली फिल्म होगी. 'टाइगर 3' इस डील का हिस्सा नहीं होगी.
# हृतिक रोशन करेंगे 'अजयंते रंदम मोशानम' का टीज़र रिलीज़
टोविनो थॉमस की पहली पैन इंडिया फिल्म 'अजयंते रंदम मोशानम' का टीज़र आज रिलीज़ होगा. इसे हृतिक रोशन रिलीज़ करेंगे. ये पहली बार होगा जब हृतिक साउथ की किसी फिल्म का टीज़र रिलीज़ करेंगे.
# सूरज बडजात्या के बेटे अवनीश बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार
सूरज बडजात्या के बेटे अवनीश बडजात्या बॉलीवुड में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने वाले हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म का नाम होगा 'दोनों'. इस फिल्म से सनी देओल के बेटे राजवीर देओल और पूनम ढिल्लों की बेटी पलोमा ठकेरिया भी बॉलीवुड में कदम रखने के लिए तैयार हैं.
वीडियो: दी सिनेमा शो :शाहरुख, दीपिका की पठान का झूमे जो पठान को 50 करोड़ बार देखा जा चुका है