The Lallantop
Advertisement

सलमान खान के घर में छिपकर घुस रही थी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार

सलमान खान को पिछले साल जान से मारने की धमकियां मिली थीं. उनके घर के बाहर गोलीबारी भी हुई थी. जिसके बाद सिक्योरिटी बहुत टाइट कर दी गई थी.

Advertisement
salman khan
सलमान खान के घर में छिपकर घुसने वाली महिला से पुलिस पूछताछ कर रही है.
pic
मेघना
22 मई 2025 (Updated: 22 मई 2025, 04:06 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मुंबई पुलिस ने Salman Khan के घर Galaxy Apartments में छिपकर घुस रही एक महिला को गिफ्तार किया है. घटना 22 मई 2025 की है. जब एक महिला छिपकर सलमान के घर में घुसने की कोशिश कर रही थी. न्यूज़ एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने मौके पर ही उसे पकड़ लिया और हिरासत में लेकर उससे पूछताछ शुरू कर दी है.

सलमान, लंबे समय से सुरक्षा को लेकर चर्चा में हैं. बीते साल उनके घर के बाहर हुए अटैक, फिर उनको मिलने वाली धमकियों के बाद सलमान पुलिस की कड़ी सुरक्षा में हैं. मगर इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद उनके घर में एक अज्ञात महिला ने घुसने की कोशिश की. रिपोर्ट्स हैं कि पुलिस फिलहाल उस महिला की जांच कर रही है. उससे सवाल-जवाब कर रही है. इसलिए कोई अन्य डीटेल्स सामने नहीं आई है.

salman khan security
इस महिला को ही सलमान के घर के बाहर से गिरफ्तार किया गया है. जो गैलेक्सी अपार्टमेंट में घुसने की कोशिश कर रही थी. 

अप्रैल 2024 में मुंबई के बांद्रा इलाके में गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के घर के बाहर गोलीबारी की गई थी. बाद में पता चला कि ये हमला कथित तौर पर लॉरेन्स बिश्नोई गैंग के द्वारा करवाया गया था. इसकी ज़िम्मेदारी भी बाद में लॉरेन्स के भाई अनमोल बिश्नोई ने एक फेसबुक पोस्ट के ज़रिए ली थी. घटना के तुरंत बाद सलमान की सिक्योरिटी और बढ़ा दी गई थी. उनके घर के आस-पास किसी को भी रुकने या फोटो खींचने तक की परमिशन नहीं थी.

सिर्फ घर ही नहीं फिल्मी सेट पर भी सलमान की सिक्योरिटी की बहुत तगड़ी व्यवस्था की गई थी. पूरी चेकिंग के बाद ही फिल्म से जुड़े स्टाफ को सेट पर जाने दिया जाता था. सेट पर फोन्स अलाउ नहीं थे. उस वक्त सलमान एआर मरुगादास की फिल्म 'सिकंदर' की शूटिंग कर रहे थे. उनकी सिक्योरिटी की वजह से शूटिंग पर भी काफी असर पड़ा था.

'सिकंदर' के प्रमोशन के वक्त सलमान ने जान से मारने वाली धमकी पर बात की थी.  इंटरव्यू में सलमान बोले,

''भगवान, अल्लाह सब ऊपर हैं. जितनी उम्र लिखी है, उतनी लिखी है. बस यही है. कभी-कभी इतने लोगों को साथ में लेकर चलना पड़ता है, बस वही प्रॉब्लम हो जाती है.''

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए मुरुगादास ने बताया था कि 'सिकंदर' की शूट के वक्त भारी-भरकम भीड़ को मैनेज करना टफ टास्क था. इसके लिए बहुत हाई सिक्योरिटी और को-ऑर्डिनेशन की ज़रूरत थी. ये सिक्योरिटी उस वक्त और बढ़ा दी गई, जब सलमान को धमकियां मिलनी शुरू हुई थीं. आर्टिस्ट की चेकिंग में ही एक से दो घंटें लग जाते थे. उनकी एंट्री और एक्ज़िट में ही हमारे दिन का ज़्यादातर समय चला जाता था. इसी वजह से शूटिंग देर से शुरू होकर देर तक चलती थी. जिस वजह से 'सिकंदर' के कास्ट एंड क्रू की बायलॉजिकल साइकिल पूरी तरह बिगड़ गई थी.

ख़ैर, फिलहाल सलमान अपनी अगली फिल्म की तैयारी कर रहे हैं. जल्द ही वो अपूर्व लाखिया की फिल्म पर काम चालू करेंगे. ये गलवान घाटी विवाद पर बनने वाली फिल्म है. जिसमें सलमान पहली बार आर्मी ऑफिसर के रोल में होंगे. 

वीडियो: सलमान खान ने निकाला जुगाड़, फिल्म फ्लॉप होने पर भी नहीं होगा नुकसान

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement