The Lallantop
Advertisement

"तेरे नाम का किरदार लूज़र था, डर था कि लोग उसे फॉलो ना करने लगें" - सलमान खान

Salman Khan की फिल्म Tere Naam से उनका किरदार राधे अकसर वायरल होता रहता है. लोग उस पर सिग्मा वाली रील बनाते हैं. हालांकि सलमान ने खुद उस किरदार को नालायक कहा था.

Advertisement
salman khan tere naam
सलमान ने कहा था कि 'तेरे नाम' में उनके कैरेक्टर से कुछ भी उठाने की ज़रूरत नहीं.
pic
यमन
9 फ़रवरी 2024 (Published: 07:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

साल 2003 में Salman Khan की फिल्म Tere Naam आई थी. फिल्म ने सलमान के करियर की कायापलट कर के रख दी थी. लड़कों ने सलमान का हेयरस्टाइल कॉपी किया. सलमान की फिल्म का क्रेज़ सिर्फ रिलीज़ तक ही नहीं रुका. फिल्म ने समय के साथ कल्ट स्टेटस हासिल कर लिया. बीच-बीच में ‘तेरे नाम’ के कैरेक्टर राधे की रील वायरल होती रहती हैं, जहां लोग उसे ‘सिग्मा, चैड मेल’ कहते हैं. लिखते हैं कि ‘कबीर सिंह’ और ‘एनिमल’ राधे की स्कूल से पढ़कर निकले हैं. राधे ही असली टॉक्सिक आदमी था. ऐसा कहेंगे भी और फिर दनादन उसकी रील्स भी शेयर करेंगे. हाल ही में सलमान खान के एक पुराने इंटरव्यू की क्लिप वायरल हो रही है. वहां वो ‘तेरे नाम’ के किरदार को लूज़र बता रहे हैं. सलमान के मुताबिक उन्हें डर था कि लोग उस किरदार को फॉलो ना करने लगें. ये क्लिप साल 2019 में रिकॉर्ड किए गए ‘आप की अदालत’ से है. 

वायरल क्लिप में सलमान कहते हैं,                 

जब ये पिक्चर कम्प्लीट हो गई और मैं प्रमोशन पर जाऊंगा, तब मैं बोलूंगा कि पिक्चर ज़रूर देख लेना. लेकिन ये जो कैरेक्टर है, उसे कभी फॉलो मत करना. ये लूज़र कैरेक्टर है. एक लड़की के पीछे पागल हो गए और अपनी ज़िंदगी बर्बाद कर दी. अगर नहीं होता तो ज़िंदगी में आगे बढ़ो. बालों तक फॉलो करना ठीक है, कपड़े ठीक हैं, लवकीन उस फिल्म की पर्सनैलिटी की फॉलोइंग बहुत गलत है. मैं डर रहा था कि आवाम कहीं उसको ना अपना ले. 

'तेरे नाम' सलमान खान के करियर की सबसे ज़रूरी फिल्म थी. क्योंकि इस फिल्म की सफलता ने उन्हें प्रोफेशनल टर्मोइल से बाहर निकाला. सिनेमा के जानकार लोग मान चुके थे कि सलमान खान खत्म हो गया. 'तेरे नाम' से उनका कमबैक हुआ. मगर जब भी 'तेरे नाम' को एनालाइज़ किया जाता है, उसे एक रिग्रेसिव फिल्म की तरह देखा जाता है. क्योंकि इस फिल्म का हीरो प्यार के नाम पर लड़की को हैरस करता है. उसे किडनैप करता. उस पर हाथ उठाने की कोशिश करता है. सतीश कौशिक ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि सलमान ने उन्हें इस फिल्म की मेकिंग के दौरान ही आगाह किया था. बकौल सतीश, सलमान ने उनसे कहा था कि ये फिल्म टिकट खिड़की पर तो परफॉर्म कर सकती है. मगर उनका कैरेक्टर नौजवान लोगों को गलत तरीके से इंफ्लूएंस करेगा. मगर यही वो फिल्म रही, जिसने सलमान खान नाम के फेनोमेना की शुरुआत की.

साल 2023 में सतीश कौशिक के निधन के बाद सलमान खान ने बताया कि वो दोनो ‘तेरे नाम 2’ पर काम करने वाले थे. दोनो ने डिस्कस किया था कि ‘तेरे नाम’ की कहानी के 20 साल बाद क्या होगा. सतीश ने उनसे वादा भी किया था कि वो फिल्म का सीक्वल ज़रूर लिखेंगे. हालांकि अब कहा जा रहा है कि उनके निधन के बाद किसी और डायरेक्टर को फिल्म की ज़िम्मेदारी सौंपी जाएगी. मेकर्स उस फिल्म को पूरी तरह डिब्बाबंद नहीं करेंगे.   
 

वीडियो: सलमान खान ने अपनी अगली फिल्म के लिए एटली को किया अप्रोच

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement