The Lallantop
Advertisement

सलमान खान की इंटरनेशनल फिल्म का टीज़र देख फैन्स 'पठान' को याद करने लगे

इस फिल्म में सलमान खान और संजय दत्त का कैमियो होगा.

Advertisement
salman khan, sanjay dutt, seven dogs,
ये सऊदी अरब की एक्शन कॉमेडी फिल्म है.
pic
शुभांजल
7 जून 2025 (Published: 09:46 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सिनेमा जगत की तमाम ज़रूरी खबरें पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# MI के लिए टॉम क्रूज़ ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया

टॉम क्रूज ने अपनी हालिया फिल्म 'मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग' के एक सीन में जलते हुए पैराशूट के साथ जंप किया था. सीन को परफेक्ट करने के लिए उन्होंने 16 बार आसमान से छलांग लगाई. ऐसा कर के उन्होंने जलते हुए पैराशूट के साथ सबसे अधिक छलांग मारने का गिनीज़ बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

# 'किस ऑफ द स्पाइडर वुमन' का ट्रेलर आया

एक्ट्रेस और सिंगर जेनिफर लोपेज़ की फिल्म 'किस ऑफ द स्पाइडर वुमन' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म को ऑस्कर विनर बिल कोंडन ने डायरेक्ट किया है. जनवरी में हुए सनडान्स फिल्म फेस्टिवल में भी इसका प्रीमियर हुआ था. वहां मिले पॉजिटिव रिस्पॉन्स के बाद मेकर्स अब अक्टूबर 2025 में इसके थिएट्रिकल रिलीज़ की तैयारी कर रहे हैं.

# 8 घंटे की शिफ्ट पर 'हाउसफुल 5' के डायरेक्टर क्या बोले?

तरुण मनसुखानी ने इंडिया टुडे से बात करते हुए दीपिका पादुकोण की 8 घंटे की शिफ्ट वाली डिमांड पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा कि निजी तौर पर उन्हें इससे दिक्कत नहीं है. आगे जोड़ा, "लेकिन एक्टर्स अगर 8 घंटे काम करना चाहते हैं तो फिर उतने ही एक्स्ट्रा दिन डायरेक्टर को भी दें. शूटिंग में एक्टर्स मैनेजमेंट, लोकेशन और बजट का मसला होता है. ऐसे में आप 11 बजे आकर मुझसे ये नहीं कह सकते कि आपको 5 बजे निकलना है."

# "YJHD मुझे ध्यान में रखकर लिखी थी"

'स्पेशल ऑप्स' जैसे शो में नजर आ चुके एक्टर और मॉडल मुज़म्मिल इब्राहीम ने एक बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि अयान मुखर्जी ने 'ये जवानी है दीवानी' की कहानी उन्हें ध्यान में रखकर लिखी थी. फिल्म में वो आदित्य रॉय कपूर वाला रोल प्ले करने वाले थे. मगर फिर उनकी अयान से थोड़ी अनबन हो गई और वो ये फिल्म कर नहीं पाए. मुज़म्मिल ने ये भी कहा कि फिल्म में दीपिका पादुकोण को कास्ट करने का सुझाव भी उनका ही था.

# 'सितारे ज़मीन पर' में पहले फरहान होने वाले थे

बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में आमिर ने बताया कि पहले इस फिल्म के दो वर्ज़न बनने वाले थे. एक हिन्दी और एक तमिल में. हिन्दी वर्जन के लिए फरहान अख्तर और तमिल के लिए शिवाकार्तिकेयन से बात भी कर ली गई थी. आमिर ने बताया कि वो 'लाल सिंह चड्ढा' के फेलियर  के बाद वो डिप्रेशन में चले गए थे. इसलिए वो केवल इसे प्रोड्यूस भर करना चाहते थे. हालांकि बाद में उनका मन बदला और उन्होंने खुद ही इस फिल्म में लीड रोल प्ले किया.

# सलमान की इंटरनेशनल फिल्म का टीज़र आया

इंटरनेशनल फिल्म '7 डॉग्स' का टीजर आ गया है. ये सऊदी अरब की एक्शन कॉमेडी फिल्म है, जिसे आदिल अल अरबी और बिलाल फलाह ने डायरेक्ट किया है. टीजर में सलमान खान और संजय दत्त भी नज़र आ रहे हैं. टीजर में संजय गन के साथ एक रफ-टफ एक्शन करते दिख रहे हैं. वहीं सलमान का सिर्फ एक शॉट है, जिसमें वो मुस्कुरा रहे हैं. उनका फर्स्ट लुक दिखते ही फैन्स ने उन्हें कंधे पर उठा लिया. लोग दावा कर रहे हैं कि सलमान इस फिल्म में 'पठान' से भी बड़ा कैमियो करने वाले हैं.

वीडियो: वांगा की फिल्म से अलग हुईं दीपिका, ये वजह सामने आई

Advertisement