सलमान खान की ये एक्शन-थ्रिलर 400 करोड़ के बजट में बनेगी
400 करोड़ रुपए के बजट पर बनने वाली Salman Khan की ये फिल्म जबरदस्त एक्शन थ्रिलर बताई जा रही है.
Advertisement
Salman Khan और प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala 10 साल बाद साथ में काम कर रहे हैं. 2014 में साजिद ने सलमान को लेकर ‘किक’ बनाई थी. अब ये लोग एक बड़े बजट की एक्शन थ्रिलर फिल्म पर साथ आए हैं. इस फिल्म को AR Murugadoss डायरेक्ट करेंगे. फिल्म का बजट 400 करोड़ रुपये बताया जा रहा. जो कि इसे सलमान, साजिद और मुरुगाडॉस, तीनों के ही करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनाती है. देखें वीडियो.