The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Replaced, Akshay Kumar and Arshad Warsi to Host Bigg Boss 19

'बैटल ऑफ गलवान' के लिए सलमान ने छोड़ा 'बिग बॉस 19', अक्षय कुमार करेंगे होस्ट

अरशद वारसी ने 'बिग बॉस' का पहला सीजन होस्ट किया था. सलमान की ग़ैर-मौजूदगी में वो 19 साल बाद इस शो पर कमबैक कर रहे हैं.

Advertisement
akshay kumar, arshad warsi, salman khan, big boss 19, jolly llb 3,
अक्षय-अरशद 'जॉली LLB 3' को प्रोमोट करने के लिए इस शो पर आने ही वाले थे.
pic
शुभांजल
10 सितंबर 2025 (Updated: 10 सितंबर 2025, 06:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan सालों से Big Boss होस्ट कर रहे हैं. मगर अब वो इससे दूरी बनाने जा रहे हैं. खबर है कि वो Big Boss 19 में आने वाले Weekend Ka Vaar सेग्मेंट शूट नहीं करेंगे. उनकी जगह Akshay Kumar और Arshad Warsi ये जिम्मा संभालेंगे. ये दोनों लोग अपनी अपकमिंग फिल्म Jolly LLB 3 को प्रमोट करने के लिए इस शो पर आने वाले हैं. मगर सलमान की गैर-मौजूदगी में अब वो ही इसे होस्ट भी करेंगे.

सलमान ने 'बिग बॉस 19' से खुद को अचानक इसलिए अलग किया क्योंकि वो ‘बैटल ऑफ गलवान’ की शूटिंग कर रहे हैं. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस वक्त वो बाकी कास्ट एंड क्रू के साथ लद्दाख में हैं. चूंकि अक्टूबर से वहां काफी ठंड पड़ने लगती है. इसलिए मेकर्स जल्द-से-जल्द फिल्म का लद्दाख शेड्यूल पूरा कर लेना चाहते हैं. अभी फिल्म का क्लाइमैक्स शूट होगा, जिसके लिए सलमान अगले दो-तीन हफ्तों तक व्यस्त रहेंगे. ऐसे में उनका बार-बार मुंबई आकर ‘बिग बॉस 19’ होस्ट करना पॉसिबल नहीं होगा. 

सलमान के जाने के बाद किसी को तो उनकी जगह लेनी ही थी. ऐसे में अक्षय और अरशद सबसे अच्छे ऑप्शन्स दिखे. 19 सितंबर को उनकी फिल्म 'जॉली LLB 3' रिलीज होने वाली है. ऐसे में प्रोड्यूसर्स ने उन्हें प्रमोशन के साथ शो को होस्ट करने की भी जिम्मेदारी दे डाली. अक्षय पहले भी अपनी अलग-अलग फिल्मों के लिए 'बिग बॉस' में आते रहे हैं. साथ ही अरशद का भी इस शो से काफी पुराना नाता रहा है.

अरशद ने ही इस शो का पहला सीजन होस्ट किया था. 2006 में इसका ओपनिंग सीजन होस्ट करने के लिए उन्हें 'इंडियन टेलीविजन अवॉर्ड फॉर बेस्ट एंकर' का अवॉर्ड भी मिला था. ऐसे में ये कहा जा सकता है कि वो 19 साल बाद इस शो पर अपना कमबैक कर रहे हैं. हालांकि ये टेम्पररी व्यवस्था है. एक बार सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' का लद्दाख शेड्यूल पूरा कर लें, उसके बाद वो दोबारा ‘बिग बॉस 19’ में वापसी करेंगे. क्योंकि उसके बाद फिल्म की शूटिंग मुंबई में ही होनी है.

'बैटल ऑफ गलवान' को अपूर्व लाखिया डायरेक्ट कर रहे हैं. ये फिल्म 2020 में भारत-चीन के बीच हुए गलवान वैली संघर्ष पर आधारित है. फिल्म में वो आर्मी ऑफिसर कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू के रोल में नजर आएंगे. वहीं अक्षय और अरशद 'जॉली LLB 3' को रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं. इस फिल्म को लेकर लोगों में काफी एक्साइटमेंट है. इसे सुभाष कपूर ने लिखा और डायरेक्ट किया है. अक्षय और अरशद के अलावा इसमें अमृता राव, हुमा कुरैशी, गजराव राव और सीमा बिस्वास जैसे एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

वीडियो: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में सलमान खान को रिप्लेस करने पर क्या बता गए अनिल कपूर?

Advertisement