The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Refused to Perform When Background Dancers Did Not Get Paid

जब सलमान ने आर्गनाइजर्स को स्टेज पर न जाने की धमकी दी और बैकग्राउंड डांसर्स खुश हो गए

ये सलमान खान ने तब किया, जब उन्हें उनकी परफॉरमेंस के पैसे पहले ही मिल चुके थे.

Advertisement
salman khan,
सलमान इस वक्त 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं.
pic
शुभांजल
30 सितंबर 2025 (Published: 04:37 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के साथ काम कर चुके एक्टर्स अक्सर उनके साथ काम करने के अनुभवों पर बात करते हैं. हालिया इंटरव्यू में एक्टर Sheeba Akashdeep ने ऐसा ही एक वाकया बताया. दोनों ने 1992 में आई Suryavanshi में साथ काम किया था. शीबा बताती हैं कि कैसे एक शो के दौरान सलमान ने ऑर्गनाइजर्स को परफॉर्म ना करने की धमकी दे डाली थी. इसके पीछे जो वजह थी, उसने वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया था.

फिल्मज्ञान से हुई बातचीत में शीबा बताती हैं कि एक बार सलमान और वो एक स्टेज शो करने वाले थे. मगर दिक्कत ये थी कि ऑर्गनाइजर्स ने शीबा और बाकी बैकग्राउंड डांसर्स की पेमेंट नहीं की थी. जबकि सलमान को उनके हिस्से के पैसे पहले ही दिए जा चुके थे. शीबा बताती हैं,

"मुझे एक घटना याद है जब मैं और कुछ दूसरी लड़कियां सलमान खान के साथ एक शो कर रहे थे. लेकिन हमें अंत तक अपने पैसे नहीं मिले. हम लोग पीछे जाकर इस बात पर चर्चा कर रहे थे कि पैसे कब मिलेंगे. तभी सलमान खान आए और पूछा- 'क्या हुआ? आप लोग क्या बात कर रहे हो?' हमने कहा- ‘यार, अब तक पैसे नहीं मिले हैं’. ये सुनकर सलमान ने, जिन्हें पहले ही अपना पैसा मिल चुका था, तुरंत ऑर्गनाइजर्स को कॉल लगाया और कहा कि वो तुरंत हमें हमारे पैसे दें, वरना वो (सलमान) स्टेज पर नहीं जाएंगे."

इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुए एक अन्य इंटरव्यू में भी शीबा ने सलमान का ज़िक्र किया था. उनके अनुसार, अपने करियर के शुरुआती दौर में उन्हें मुंबई के माहौल में ढलने में काफ़ी दिक्कतें आ रही थीं. ऐसे में वो सलमान ही थे, जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया. वो कहती हैं,

"सूर्यवंशी के वक्त सलमान भी बिलकुल मेरे जैसे ही करियर की शुरुआत कर रहे थे. लगभग उसी समय पर वो मैंने प्यार किया की शूटिंग भी कर रहे थे. हम दोनों ही न्यूकमर्स थे. सलमान बहुत अच्छे, समझदार और मददगार इंसान थे. वो फिल्मी परिवार से थे और जानते थे कि मैं न तो उस बैकग्राउंड से हूं और न ही मुझे शहर की ज़्यादा समझ थी. इसलिए वो मुझे अपने घर खाने पर बुलाते, अपने परिवार से मिलवाते. शूटिंग के बाद भी मेरे साथ वक्त बिताते. वो बहुत ही प्रोटेक्टिव और प्यारे थे. साथ ही एक शानदार को-स्टार भी."

salman khan
‘सूर्यवंशी’ फिल्म से सलमान और शीबा की तस्वीर.

बात करें सलमान की, तो वो इस वक्त 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग में व्यस्त हैं. हाल ही में उन्होंने लद्दाख में फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया है. अपूर्व लाखिया के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में वो कर्नल बिकुमल्ला संतोष बाबू का किरदार निभाएंगे. इसके लिए उन्होंने अपने डाइट में बदलाव करने के साथ-साथ काफ़ी वजन भी घटाया है. जल्द ही मुंबई में इसका दूसरा शेड्यूल भी शुरू होने वाला है.

वीडियो: 'मुझे फिल्मों से निकाला गया...', सलमान खान वाले विवाद पर अब क्या बोल गए विवेक ओबेरॉय?

Advertisement

Advertisement

()