The Lallantop
Advertisement

'सिकंदर' पर ऐसा अपडेट आया कि फैन्स की बेचैनी दूर हो जाएगी!

Salman Khan और Rashmika Mandanna ने Sikandar का शूट पूरा कर लिया है. आखिरी सीक्वेंस में क्या शूट हुआ, उसे लेकर खबर आई है.

Advertisement
salman khan, sikandar
'सिकंदर' ईद वाले वीकेंड पर ही रिलीज़ होने वाली है.
pic
यमन
15 मार्च 2025 (Published: 01:22 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan को Sikandar से बहुत उम्मीदें हैं. यही वजह है कि मेकर्स फिल्म का स्केल बड़ा करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहे हैं. बीच में खबर आई थी कि फरवरी में ‘सिकंदर’ का शूट पूरा हो चुका है. मगर ऐसा नहीं था. ‘सिकंदर’ की शूटिंग अब जाकर खत्म हुई है. पिंकविला की हालिया रिपोर्ट के मुताबिक 14 मार्च की रात को ‘सिकंदर’ का शूट रैप अप हुआ है. ‘सिकंदर’ जून 2024 में फ्लोर पर गई थी. उसके बाद फिल्म को 90 दिनों तक अलग-अलग लोकेशन पर शूट किया गया. बीती रात मुंबई के 5-स्टार होटल में फिल्म का शूट खत्म हुआ है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मेकर्स ने पैच वर्क सीक्वेंस से फिल्म का शूट खत्म किया है. किसी भी फिल्म के पूरा होने के बाद कुछ हिस्से बच जाते हैं. या मेकर्स को लगता है कि किसी शॉट को बेहतर ढंग से कैप्चर किया जा सकता था. ऐसे में पैच वर्क शूट होता है. रिपोर्ट में बताया गया,

बांद्रा में सलमान और रश्मिका के साथ पैच वर्क सीक्वेंस शूट किया गया. टीम ने रात के करीब 8:30 बजे शूट पूरा कर लिया था. शूट खत्म होते ही सलमान ने अपनी दाढ़ी कटवा दी क्योंकि वो 'सिकंदर' लिए ही ये लुक रख रहे थे.

मुंबई, हैदराबाद समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में ‘सिकंदर’ को शूट किया गया था. मेकर्स ने इस दौरान चार गाने शूट किए. उनमें से तीन डांस नंबर हैं. साथ ही पांच बड़े एक्शन ब्लॉक सीक्वेंसेज़ भी शूट किए गए थे. इस बारे में बताया गया,

'सिकंदर' ऐसी फिल्म है जिसे बड़े परदे के लिए डिज़ाइन किया गया है. ये टिपिकल मुरुगदास फिल्म है जहां रोमांस, पॉलिटिक्स और ड्रामा के एलिमेंट हैं. मेकर्स फिलहाल फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन पर काम कर रहे हैं. फिल्म का काम पूरा कर के इसे ईद वाले वीकेंड पर रिलीज़ किया जाएगा.

'सिकंदर' का प्रिंसीपल शूट जनवरी में पूरा हो चुका था. उसके बाद फरवरी और मार्च में पैच वर्क और एक प्रमोशनल गाने के लिए शूट किया गया. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म का एडिट लॉक हो चुका है. कलर ग्रेडिंग और VFX पर अभी काम चल रहा है. अगले पांच दिन के अंदर 'सिकंदर' का फाइनल प्रिंट तैयार हो जाएगा. मेकर्स फिल्म के साथ-साथ ट्रेलर पर भी काम कर रहे हैं. मुमकिन है कि आने वाले हफ्ते में फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.

मेकर्स शुरू से इस बात पर कायम रहे हैं कि ‘सिकंदर’ ईद पर ही रिलीज़ होगी. ऐसे में सलमान के फैन्स को चिंता ये थी कि अगर मार्च तक शूट चलता रहा तो फिल्म तय डेट पर कैसे रिलीज़ होगी. हालांकि मेकर्स शूट के साथ ही फिल्म को एडिट भी करते रहे. उस वजह से अब फिल्म पूरा करने का इतना प्रेशर नहीं रहेगा. ‘सिकंदर’ ऐसी पहली फिल्म नहीं जहां रिलीज़ से कुछ दिन पहले शूट पूरा हुआ हो. अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को रिलीज़ से एक हफ्ते पहले तक शूट किया जा रहा था. बाकी ‘सिकंदर’ की बात करें तो यहां सलमान और रश्मिका के साथ काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर भी नज़र आएंगे.          
   

 


   
 

 

वीडियो: सिकंदर का Bam Bam Bhole सॉन्ग देख कर लोग सलमान खान को क्यों ट्रोल कर रहे हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement