The Lallantop
Advertisement

कबीर नहीं बनाना चाहते 'बजरंगी भाईजान 2', इसलिए गलवान वैली विवाद पर फिल्म बनाएंगे सलमान!

सलमान खान पहले 'बजरंगी भाईजान 2' बनाना चाहते हैं. मगर डायरेक्टर कबीर खान चाहते हैं कि सलमान उनके साथ 'बब्बर शेर' पर काम शुरू करें. यहीं मैटर फंस गया.

Advertisement
Salman Khan
गलवान घाटी विवाद पर आधारित फिल्म सलमान खान की अगली फिल्म होगी.
pic
अंकिता जोशी
6 मई 2025 (Updated: 6 मई 2025, 09:01 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के बारे में ख़बरें हैं कि Sikandar के बाद उनके पास कई फिल्मों के ऑफर्स आए. Apoorva Lakhia, Kabir Khan, Siddhartha Anand, Ali Abbas Zafar और Sooraj Barjatya ने उनसे नए प्रोजेक्ट्स पर चर्चा की है. सलमान ने बातचीत सभी से की, मगर किसी भी प्रोजेक्ट को हरी झंडी नहीं दिखाई. अब ख़बरें आ रही हैं कि सलमान Galwan Valley वाली वॉर फिल्म को प्राथमिकता दे रहे हैं. वजह कबीर खान बताए जा रहे हैं. कहा जा रहा है कि कबीर खान Bajrangi Bhaijaan 2 बनाने से बचना चाह रहे हैं. इसलिए सलमान ने अपूर्व लखिया वाली फिल्म को हां कह दी है. हालांकि अब तक उन्होंने ये फिल्म साइन नहीं की है.

पीपिंग मून की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म के बारे में ऑन पेपर अभी कहीं कुछ नहीं है. मगर सूत्रों का कहना है कि सलमान ने अपूर्व को ये फिल्म करने के लिए आश्वस्त कर दिया है. वो इसी फिल्म को प्राथमिकता दे रहे हैं. अपूर्व ने फिल्म को लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं. अगर चीज़ें सही दिशा में आगे बढ़ीं, तो अगस्त-सितंबर से इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी.

सूत्रों का कहना है कि सलमान की इच्छा है कि कबीर खान 'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल डायरेक्ट करें. ईद के आसपास राइटर के.वी विजयेंद्र प्रसाद ने सलमान को फिल्म का आइडिया सुनाया था. सलमान को कहानी पसंद आई और उन्होंने कबीर खान को भी ये स्क्रिप्ट सुनने के लिए बुलाया. कबीर खान ने भी कहानी की तारीफ़ की. मगर वो इस सीक्वल पर काम करने में कुछ हिचकिचा रहे हैं. कबीर खान की झिझक का कारण 'बजरंगी भाईजान' की सफलता बताई जा रही है. ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी. इसीलिए उन्हें लग रहा है कि सीक्वल से लोगों की उम्मीदें बहुत ज़्यादा होंगी. 

#कबीर ख़ान ने नई फिल्म 'बब्बर शेर' करने का आग्रह किया

इसी रिपोर्ट में बताया गया कि कबीर ख़ान ने सलमान को 'बजरंगी भाईजान 2' की बजाय एक स्टैंडअलोन फिल्म की कहानी सुनाई. इसका टाइटल 'बब्बर शेर' बताया जा रहा है. ये एक्शन फिल्म है और कबीर खान काफी समय से इसे बनाना चाह रहे हैं. इसकी कहानी सलमान को भी पसंद आई. मगर सलमान पहले ‘बजरंगी भाईजान’ का सीक्वल करना चाहते हैं. चूंकि कबीर अभी किसी फैसले पर नहीं पहुंच पाए हैं, इसलिए सलमान अपूर्व लखिया वाली वॉर फिल्म को प्रायोरिटी दे रहे हैं. हालांकि, सलमान खान और कबीर खान के बीच बातचीत अब भी जारी है. अब देखना ये होगा कि दोनों लोग ‘बजरंगी भाईजान 2’ पर पहले काम शुरू करते हैं या ‘बब्बर शेर’ पर. 

वहीं, अपूर्व लखिया की फिल्म भी ओरिजिनल फिल्म है, जो असल घटना पर आधारित है. ये उन 200 भारतीय सैनिकों की वीरता की कहानी है, जो देश के लिए जान की परवाह किए बग़ैर 1200 चीनी सैनिकों से जा भिड़े थे. वो भी ऐसे 1200 सैनिक जो धांसू हथियारों से लैस थे और पूरी तैयारी से आए थे. सलमान खान इस फिल्म में भारतीय सेना के अफ़सर के किरदार में नज़र आएंगे. बताया जा रहा है कि इस फिल्म का इमोशनल पक्ष मजबूत है. साथ में तगड़ा एक्शन भी है. इसलिए सलमान एक बड़े स्टूडियो के साथ मिलकर इस फिल्म को खुद प्रोड्यूस करेंगे.

वीडियो: सलमान खान के दोस्त शहजाद खान ने बताया कि फिल्मों के अलावा उनके क्या प्लान हैं?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement