The Lallantop
Advertisement

सलमान की 'किक 2' में लौटेंगे रणदीप हुडा?

हाल ही में साजिद नाडियाडवाला ने कहा कि सलमान की 'किक 2' पर जल्द काम शुरू होगा.

Advertisement
salman khan
'किक' सलमान की सबसे ज़्यादा हिट फिल्मों में से एक है.
pic
गरिमा बुधानी
14 अप्रैल 2025 (Published: 07:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan Kick 2 Randeep Hooda, SOTY 3 में Shanaya Kapoor का डबल रोल, Yash और Prashanth Reel की फिल्म में Ajith Kumar. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

# सलमान की 'किक 2' में लौटेंगे रणदीप हुडा?

जब से साजिद नाडियाडवाला ने कहा है कि सलमान की 'किक 2' पर जल्द काम शुरू होगा. तब से फिल्म को लेकर चर्चाएं तेज़ हो गई हैं. हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में रणदीप हुडा से फिल्म में उनके रोल के बारे में बात की गई. उन्होंने कहा, "बोल रहे हैं किक 2 आ रही है पर पता नहीं कब आएगी. साजिद भाई ज्यादा इनवॉल्व रहते हैं. उन्होंने बोला था बनाएंगे लेकिन मुझे इस बारे में कोई इन्टिमेशन नहीं आया है. मैं उसका हिस्सा हूं या वो बन रही है या नहीं, मुझे इतना नहीं पता. उन्होंने कहा था वो सोच रहे हैं, मुझे बस इतना ही पता है."

# SOTY 3 में शनाया का डबल रोल?

'स्टूडेंट ऑफ द इयर 3' को एक वेब सीरीज़ की तरह बनाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि इसमें 6 एपिसोड्स होंगे. सीरीज़ को रीमा माया डायरेक्ट करने वाली हैं. मिड डे की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि फिल्म में शनाया कपूर का डबल रोल होगा.

# नानी की HIT 3 का ट्रेलर आ गया

नानी की फिल्म 'हिट 3' का ट्रेलर आ गया है. फिल्म में नानी एक ऐसे पुलिस वाले की भूमिका में नज़र आ रहे हैं, जो क्रिमिनल्स को खुले घूमते हुए नहीं देख सकता. पिछले दो पार्ट्स की तरह इस फिल्म को भी शैलेष कोलानु ने डायरेक्ट किया है. 'हिट 3' 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

# यश और प्रशांत नील की फिल्म में अजीत कुमार

इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुतबिक, अजीत कुमार और प्रशांत नील अगले प्रोजेक्ट के लिए साथ में टीम अप कर सकते हैं. रिपोर्ट में बताया गया है कि प्रशांत नील ने अजीत के साथ दो प्रोजेक्ट्स डिस्कस किए हैं. इनमें से एक तो स्टैंडअलोन फिल्म होगी और दूसरी यश के साथ 'KGF 3'. KGF 3 में उनका कैमियो हो सकता है. हालांकि मेकर्स की तरफ से इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है.

# कपिल शर्मा पर भड़के मुकेश खन्ना  

एक्टर मुकेश खन्ना हाल ही में कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वो कपिल शर्मा को बिल्कुल पसंद नहीं करते. अनसेंसर्ड विद शार्दुल के पॉडकास्ट में मुकेश खन्ना ने एक अवॉर्ड शो में कपिल से मुलाकात का किस्सा सुनाया. उन्होंने कहा, जहां एक तरह पूरा देश उन्हें देखकर उनके पांव छूता है, वहीं कपिल शर्मा ने बगल में बैठकर भी उन्हें इग्नोर किया और बिना कुछ बात किए चले गए. इसलिए वो आज तक कभी वो उनके शो पर नहीं गए.

# तापसी पन्नू की 'मुल्क 2' का शूट शुरू

2018 में आई तापसी पन्नू की कोर्टरूम ड्रामा फिल्म 'मुल्क' के सीक्वल का शूट शुरू हो गया है. 'मुल्क 2' को अनुभव सिन्हा डायरेक्ट कर रहे हैं. मिड डे की खबर में बताया गया है कि फिल्म का शूट शुरू हो गया है. फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान की 'किक 2' में रणदीप हुडा होंगे या नहीं, उन्होंने खुद बता दिया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement