The Lallantop
Advertisement

"सलमान अपने दोस्तों को लेता है, इसलिए फिल्में पिट जाती हैं"

Shehzad Khan ने ये भी बताया कि Salman Khan फिल्मों के अलावा क्या करना चाहते हैं?

Advertisement
salman khan, shehzad khan, sikandar
सलमान और शहज़ाद ने आखिरी बार 'भारत' में काम किया था.
pic
यमन
3 मई 2025 (Published: 05:52 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan के दोस्त और Andaz Apna Apna में उनके को-एक्टर रहे Shehzad Khan ने हाल ही में उनके बारे में बात की है. इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में शहज़ाद ने बताया कि सलमान की खराब फिल्मों के पीछे क्या कारण है. उन्होंने ये भी बताया कि फिल्मों के अलावा सलमान आगे क्या करना चाहते हैं. शहज़ाद ने कहा कि सलमान लोगों की बहुत मदद करते हैं. वो अपने लिए कम और दूसरों के लिए ज़्यादा जीते हैं. शहज़ाद ने आगे कहा कि सलमान को लेकर बहुत सारी गलत बातें भी चलती हैं. लेकिन वो आज भी पहले जैसे ही हैं.

बीते कुछ समय से सलमान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर परफॉर्म नहीं कर रही हैं. लोग लिखने लगे कि उनका करियर खत्म हो गया है. शहज़ाद से इस बारे में भी पूछा गया. उनका कहना था,

ये सब बेकार की बातें हैं. बिल्कुल बेबुनियाद. हां, ये सही है कि कुछ फिल्में नहीं चलीं, लेकिन सलमान खान कभी खत्म नहीं हो सकता. जब तक ऊपरवाला नहीं बुलाता, वो चलता रहेगा. सलमान खान की जगह कोई नहीं ले सकता. टाइगर ज़िंदा है — और टाइगर ज़िंदा रहेगा. उसकी फिल्में आएंगी और धमाकेदार हिट होंगी. जो लोग यूट्यूब पर उसकी बुराई करके अपनी दुकान चला रहे हैं — उन्हें गंभीरता से लेना ही नहीं चाहिए.

शहज़ाद ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि सलमान अक्सर स्ट्रगलिंग एक्टर्स की मदद करते हैं. उन्हें अपनी फिल्मों में काम देते हैं. शहज़ाद ने बताया,

उसकी सारी फिल्में जो खराब जाती हैं, वो इसलिए क्योंकि वो अपने उन दोस्तों को काम देने की कोशिश करता है जिनके पास कोई काम नहीं होता. मैं नाम नहीं लूंगा, लेकिन एक एक्टर था जिसे उसने 'सिकंदर' में ब्रेक दिया था. उस इंसान ने कहा, "भाई, मेरे पास काम नहीं है," और सलमान ने बस इतना कहा, "सिकंदर कर लो." ऐसा है वो.

शहज़ाद ने सलमान के बारे में आगे बताया,

वो निस्वार्थ भाव से लोगों की मदद करता है. उसे किसी से वफादारी की उम्मीद नहीं होती. उसका मानना है कि देने वाला ऊपरवाला है. उसने कभी भी कोई काम स्वार्थ में आकर नहीं किया.

शहज़ाद ने बताया कि फिल्मों से इतर सलमान के क्या प्लान हैं. उन्होंने कहा,

वो एक बड़ा पशु अस्पताल खोलना चाहता है, और साथ ही कैंसर और हार्ट पेशेंट्स को फ्री इलाज की सुविधा भी देना चाहता है. ऐसे कौन सोचता है आजकल? एक कहावत है, "सोना जब घिसता है, तभी असली चमक दिखती है." वही है वो — एक असली इंसान.

बता दें कि ‘अंदाज़ अपना अपना’ के अलावा शहज़ाद और सलमान ने ‘भारत’ में भी काम किया था. कुछ दिन पहले ‘अंदाज़ अपना अपना’ को फिर से सिनेमाघरों में रिलीज़ भी किया गया है.
 

वीडियो: सलमान की अगली फिल्म गलवान घाटी विवाद पर

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement