'बैटल ऑफ गलवान' के बाद इस सुपरहिट तेलुगु डायरेक्टर की फिल्म करेंगे सलमान खान!
वामसी पैडिपली ने सलमान को ध्यान में रखकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है. वो सलमान के स्टारडम को बेहद मासी तरीके से स्क्रीन पर प्रेज़ेंट करना चाहते हैं.
.webp?width=210)
Salman Khan इस वक्त Battle of Galwan पर काम कर रहे हैं. साथ ही अपनी अगली फिल्मों की प्लानिंग में भी लगे हुए हैं. पिछले कुछ दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो साउथ फिल्ममेकर्स के साथ काम कर सकते हैं. पहले हैं मलयालम डायरेक्टर Mahesh Narayanan, जिन्होंने सलमान को एक पीरियड ड्रामा ऑफर की है. दूसरे हैं तेलुगु डायरेक्टर Vamsi Paidipally. फिलहाल, वामसी वाली फिल्म को लेकर अपडेट आया है. इसे Jersey, Arya और Maharshi वाले Dil Raju प्रोड्यूस करेंगे.
फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान की इस फिल्म को वामसी पैडिपली डायरेक्ट करेंगे. उन्होंने अबतक छह मूवीज़ बनाई हैं. इनमें 'महर्षि', 'मुन्ना' और 'वारिसू' जैसी फिल्में शामिल हैं. वामसी और दिल राजू भी साथ में काम कर चुके हैं. हाल ही में राजू के को-प्रोड्यूसर शिरीष ने कन्फर्म किया था कि सलमान की फिल्म पर तेजी से काम चल रहा है. मगर ये रीमेक होगी या ओरिजिनल कहानी, इस बारे में उन्होंने कोई जानकारी नहीं दी.
रिपोर्ट के मुताबिक, वामसी ने शुरुआत से ही सलमान को ध्यान में रखकर इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की थी. उनका मक़सद है कि वो सलमान के स्टारडम को और मासी तरीके से स्क्रीन पर प्रेज़ेंट करें. इस सिलसिले में दोनों के बीच कई मुलाकातें भी हो चुकी हैं. डायरेक्टर ने सलमान को फिल्म का बेसिक प्लॉट सुनाया था, जो उन्हें पसंद आया. इसलिए अब उन्होंने वाम्सी को बाउंड स्क्रिप्ट लिखकर लाने को कहा है. अगर बात बनती है, तो अगले साल के फर्स्ट हाफ़ से इस मूवी पर काम शुरू हो जाएगा. यानी ‘बैटल ऑफ गलवान’ के बाद ये सलमान की अगली फिल्म हो सकती है.
पिछले कुछ सालों से सलमान बॉक्स ऑफिस पर स्ट्रगल कर रहे हैं. इससे बाहर निकलने के लिए उन्होंने साउथ के डायरेक्टर्स के साथ काम करने की ठानी. मगर उनका ये कदम भी बैकफायर कर गया. एआर मुरुगादॉस के साथ उनकी हालिया रिलीज़ 'सिकंदर' को वो भूल जाना चाहेंगे. नई रिपोर्ट इस ओर इशारा कर रही है कि उन्होंने एक बार फिर साउथ का रुख किया है. वामसी को सुपरस्टार्स वाली मासी फिल्मों को नए कलेवर के साथ पेश करने के लिए जाना जाता है. इसलिए सलमान और उनके साथ आने की खबर ने फैंस को काफ़ी एक्साइटेड कर दिया है. हालांकि, मुरुगादॉस वाले हादसे के बाद लोगों में थोड़ा संदेह भी है.
वीडियो: रिलीज़ से पहले ही 350 करोड़ कमाने वाली सलमान की ‘बैटल ऑफ गलवान’ ने रचा इतिहास!


