The Lallantop
Advertisement

सलमान और ऋतिक पहली बार किस प्रोजेक्ट में साथ काम करने जा रहे हैं?

Hrithik Roshan ने Salman Khan की Tiger 3 में कैमियो किया था. मगर दोनों साथ में नज़र नहीं आए.

Advertisement
salman khan, hrithik roshan ad
एक्टिंग करियर शुरू करने से पहले ऋतिक ने 'करण अर्जुन' पर असिस्ट भी किया था.
pic
यमन
23 दिसंबर 2024 (Published: 05:34 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan और Hrithik Roshan YRF Spy Universe का हिस्सा हैं. मगर अभी तक दोनों ने एक साथ स्क्रीन शेयर नहीं की. ऋतिक का किरदार कबीर ‘टाइगर 3’ के पोस्ट-क्रेडिट सीन में भी नज़र आया था लेकिन सलमान उस सीन का हिस्सा नहीं थे. अब खबर आई है कि सलमान और ऋतिक एक साथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं. मगर वो दोनों किसी फिल्म में नज़र नहीं आएंगे. ये एक बड़े बजट का एड होने वाला है. पिंकविला में छपी रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक्टर्स एक बड़े ब्रांड की एड फिल्म में काम करने वाले हैं. 

रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया,        

जहां दोनों की बड़े परदे के लिए कोलैबोरेशन मुश्किल लग रही थी, ऐसे में एक कॉर्पोरेट दोनों सुपरस्टार्स को एक एक्शन पैक्ड एड के लिए साथ ला रही है. इस एड को अली अब्बास ज़फर डायरेक्ट करेंगे और ये जल्दी ही रिलीज़ होने वाली है.

आगे बताया गया कि इस एड को मुंबई में शूट किया जाएगा. हालांकि फिल्म की टीम ने इंटरनेशनल लोकेशंस की VFX प्लेट इस्तेमाल की है ताकि एड के विज़ुअल्स सलमान और ऋतिक के साथ न्याय कर सकें. जल्द ही इस एड का ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी होने वाला है. 

बाकी सलमान खान के बारे में बात करें तो वो ‘सिकंदर’ की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म के आखिरी शेड्यूल को मुंबई में शूट किया जा रहा है. मेकर्स का प्लान है कि जनवरी 2025 तक फिल्म को रैप अप कर लिया जाए. उसके बाद इसे मार्च 2025 की तय डेट पर रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म की शूटिंग के साथ ही पोस्ट-प्रोडक्शन का काम भी हो रहा है ताकि फिल्म अपने तय टाइम पर पूरी हो जाए. ‘सिकंदर’ के बाद वो एटली वाली फिल्म शुरू करेंगे. ये एक पीरियड ड्रामा फिल्म होगी जहां सलमान के साथ कमल हासन भी नज़र आएंगे. इससे पहले सलमान ‘बेबी जॉन’ में भी नज़र आएंगे. उन्होंने फिल्म के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए कैमियो शूट किया था.     

दूसरी ओर ऋतिक की बात करें तो वो फिलहाल ‘वॉर 2’ पर काम कर रहे हैं. यहां वो जूनियर NTR के साथ नज़र आएंगे. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली ‘वॉर 2’ 2025 में रिलीज़ होने वाली है. उसके बाद ऋतिक ‘कृष 4’ भी शुरू करने वाले हैं. करण मल्होत्रा इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे और 2025 में इसकी शूटिंग शुरू होने वाली है. राकेश रोशन और सिद्धार्थ आनंद मिलकर ‘कृष 4’ को प्रोड्यूस करेंगे.   
             
 

वीडियो: वरुण धवन बोले इंडस्ट्री में चापलूस बहुत हैं, शाहरुख, सलमान और आमिर खान को लेकर क्या बोले?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement