The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan hits back to AR Murugadoss over SIkandar failure, says my ribs were broken

"मेरी पसलियां टूटी थी", सलमान ने 'सिकंदर' के पिटने पर मुरुगादोस को लपेट लिया!

सलमान ने 'सिकंदर' के बहाने मुरुगादोस की फिल्म 'मद्रासी' पर भी ताना मारा है.

Advertisement
salman khan, ar murugadoss, sikandar,
'सिकंदर' के बाद मुरुगादोस की अगली फिल्म 'मद्रासी' भी नहीं चली थी.
pic
शुभांजल
13 अक्तूबर 2025 (Published: 01:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने Abhinav Kashyap के बाद अब AR Murugadoss के आरोपों पर भी पलटवार किया है. दरअसल कुछ समय पहले मुरुगादोस ने Sikandar के पिटने के लिए सलमान को जिम्मेदार ठहराया था. उनका कहना था कि एक्टर सेट पर रात 9 बजे आते थे और उनके साथ काम करना आसान नहीं था. Bigg Boss 19 के Weekend Ka Vaar एपिसोड में सलमान ने इस पर जवाब दिया है.

शो में इस बार स्टैंडअप कॉमेडियन रवि गुप्ता आए हुए थे. इस दौरान उन्होंने सलमान से पूछा कि क्या ऐसी कोई फिल्म है, जिसे लेकर उन्हें पछतावा होता है. बदले में सलमान ने कहा,

"नई फिल्मों में से कोई नहीं हैं. लोग कहते हैं सिकंदर. पर मैं नहीं मानता. उसका प्लॉट बहुत अच्छा था. लेकिन क्या है न, मैं सेट पर रात के 9 बजे पहुंचता था, तो उसमें गड़बड़ हो गई. मेरी पसलियां टूटी थी. ये जो हमारे डायरेक्टर (एआर मुरुगादोस) साहब हैं, उन्होंने ये कहा. लेकिन अभी उनकी एक पिक्चर (मद्रासी) रिलीज़ हुई, जिसमें एक्टर सुबह 6 बजे पहुंचता था."

सलमान ने मुरुगादोस पर तंज कसते हुए आगे कहा,

"तो पहले तो ये पिक्चर थी मुरुगादोस और साजिद नाडियाडवाला की. उसके बाद साजिद पहले कल्टी. मुरुगादोस वापस से हट गया वहां से और सीधा साउथ में पिक्चर की. मद्रासी करके पिक्चर उनके डायरेक्ट की है, जो बहुत बड़ी फिल्म है और उतनी ही बड़ी...सिकंदर से बड़ी ब्लॉकबस्टर."

madhrasi
शिवा कार्तिकेयन स्टारर ‘मद्रासी’ का एक सीन.

सलमान, मुरुगादोस पर ताना कस रहे थे. ‘सिकंदर’ के बाद मुरुगादोस ने ‘मद्रासी’ नाम की फिल्म बनाई थी. ये तमिल फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. एक तरह से सलमान ने ये ताना मारा कि उस फिल्म के एक्टर जल्दी आ रहे थे, तब भी वो फ्लॉप ही हुई. बता दें कि 'सिकंदर' के बुरी तरह पिटने और ट्रोल होने के बाद मुरुगादोस ने इसका दोष सलमान पर मढ़ दिया था. वलाईपेचु वॉइसम के साथ हुए एक इंटरव्यू में उन्होंने सलमान की शिकायत की. उनके मुताबिक, स्टार्स के शूट करना आसान नहीं होता. वो कहते हैं,

"किसी स्टार के साथ शूट करना आसान नहीं होता. दिन के सीन भी हमें रात में शूट करने पड़ते थे क्योंकि वो (सलमान) सेट पर रात 8 बजे के बाद ही आते हैं. हम लोगों को सुबह से काम करने की आदत है. लेकिन वहां (नॉर्थ में) ऐसा नहीं चलता."

उन्होंने कहा कि सलमान की इस लेट-लतीफ़ी का असर फिल्म के दूसरे एक्टर्स पर भी पड़ा. मुरुगादोस के मुताबिक,

“अगर किसी सीन में चार बच्चे होते, तो हमें उनके साथ रात के 2 बजे शूट करना पड़ता. फिर चाहे उस सीन में हमें ये दिखाना हो कि वो बच्चे स्कूल से वापस आ रहे हैं. उस समय तक बच्चे थक जाते थे और अक्सर उन्हें नींद आ जाती थी.”

हालांकि एक पक्ष ये भी है कि ‘सिकंदर’ की शूटिंग के दौरान सलमान को जान से मारने की धमकी मिली थी. इससे पहले उनके घर पर फायरिंग हो चुकी थी. 'सिकंदर' की शूट के दौरान उनके करीबी दोस्त बाबा सिद्दकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. ऐसे में सलमान को बहुत ही एहतियात और भारी-भरकम सिक्योरिटी के साथ रात में मूव करना पड़ता था. संभवत: उनके सेट पर देरी से पहुंचना का ये भी एक बड़ा कारण हो सकता है. इसके अलावा उन्होंने पसलियों की चोट को भी अपनी देरी के लिए जिम्मेदार ठहराया. 

वीडियो: ‘सिकंदर’ के फ्लॉप होने पर डायरेक्टर मुरुगदास ने खुद को क्यों दोषी ठहराया?

Advertisement

Advertisement

()