The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan got late to Bigg Boss 18 set and Akshay Kumar left without shooting

सलमान खान की किस बात पर नाराज़ होकर अक्षय 'बिग बॉस 18' का सेट छोड़कर चले गए!

बाद में Salman Khan ने Bigg Boss 18 के फिनाले में भी Akshay Kumar का ज़िक्र किया था.

Advertisement
bigg boss 18, salman khan, akshay kumar
आमिर और 'लवयापा' की टीम भी फिनाले एपिसोड में पहुंची थी.
pic
यमन
20 जनवरी 2025 (Published: 12:33 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

19 जनवरी को Bigg Boss 18 का फिनाले हुआ था. अंत में Karan Veer Mehra और Vivian Dsena के बीच में से एक विनर चुना जाना था. Salman Khan ने करण का हाथ उठाया और अनाउंस किया कि वो बिग बॉस की ट्रॉफी घर लेकर जाने वाले हैं. शो खत्म हुआ. हालांकि कुछ घंटों बाद उससे जुड़ा एक मसला बाहर आया. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Akshay Kumar शो के फिनाले में आने वाले थे. वो अपने समय पर पहुंच भी गए. लेकिन सलमान के लेट होने की वजह से वो सेट छोड़कर वापस चले गए. रिपोर्ट के मुताबिक,    

अक्षय कुमार समय के पाबंद हैं और वो ‘बिग बॉग’ के सेट पर तय समय पर पहुंच गए थे. अक्षय दोपहर में 2:15 के आसपास सेट पर पहुंचे थे. लेकिन तब तक सलमान नहीं आए थे. अक्षय ने अगले एक घंटे सलमान का इंतज़ार किया. उनकी फिल्म ‘जॉली LLB 3’ की ट्रायल स्क्रीनिंग भी थी. इसलिए एक घंटा इंतज़ार करने के बाद अक्षय कुमार बिना शूटिंग किए ही ‘बिग बॉस’ के सेट से चले गए थे. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘बिग बॉस’ की टीम ने अक्षय को कई बार फोन किया लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. बता दें कि सलमान ने शो में भी इसका ज़िक्र किया था. दरअसल अक्षय और वीर पहाड़िया अपनी आने वाली फिल्म ‘स्काय फोर्स’ के प्रमोशन के लिए ‘बिग बॉस’ आने वाले थे. अक्षय के जाने के बाद सिर्फ वीर ही शो का हिस्सा बन सके. वीर, ईशा सिंह का एलिमिनेशन अनाउंस करने स्टेज पर आए थे. तब सलमान ने कहा, 

अक्की (अक्षय कुमार) भी फिल्म का हिस्सा हैं. मैं थोड़ा लेट हो गया और उन्हें किसी फंक्शन के लिए निकलना था. इसलिए वो चले गए. 

‘बिग बॉस 18’ के फिनाले में सिर्फ ‘स्काय फोर्स’ का प्रमोशन ही नहीं हुआ था. ‘लवयापा’ की टीम भी सेट पर पहुंची थी. जुनैद खान और खुशी कपूर के साथ आमिर खान भी आए. आमिर और सलमान ने ‘अंदाज़ अपना अपना’ के बाइक वाला सीन रीक्रिएट किया. आमिर ने बताया कि उन्होंने करीब 30 साल बाद वो इंटरव्यू देखा जहां सलमान ने कहा था कि आमिर ने फिल्म में बहुत अच्छा काम किया है. दूसरी ओर सलमान ने मज़ाक में ताना मारा कि आमिर ने फिल्म के बाद उनके साथ काम करने से मना कर दिया था. आमिर ने कहा था कि सलमान सेट पर लेट आते हैं, इसलिए वो उनके साथ आगे काम नहीं करेंगे. ‘लवयापा’ 07 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. ये साल 2022 में आई तमिल फिल्म ‘लव टुडे’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है.          
 

वीडियो: 'बिग बॉस 18' के फिनाले में शामिल हो सकते हैं अक्षय और आमिर?

Advertisement