The Lallantop
Advertisement

'रेस 3' का एक्टर अब सलमान की 'गलवान घाटी' वाली फिल्म में फौजी बनेगा!

बताया जा रहा है कि सलमान और अपूर्व लाखिया उनका लुक टेस्ट भी करने वाले हैं.

Advertisement
salman khan, galwan ghati film, saqib saleem
जुलाई से इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.
pic
यमन
21 मई 2025 (Published: 07:41 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

'वॉर 2' के टीज़र के बाद ऋतिक रोशन ने क्या कहा, सलमान की गलवान घाटी वाली फिल्म से किस एक्टर का नाम जुड़ने वाला है, सिनेमा की ऐसी ही बड़ी और ज़रूरी खबरें जानने के लिए पढ़ते जाइए-  

#1.  जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ का नया ट्रेलर आया

स्कार्लेट जोहानसन और मेहरशाला अली की फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' का दूसरा ट्रेलर आया है. यहां दिखाया जाता है कि साइंटिस्ट की एक टीम म्यूटेंट डाइनोसॉर्स से लड़ रही है. 'जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ' 02 जुलाई 2025 को रिलीज़ होगी.      

#2. “वॉर 2 में हमने अपना बेस्ट दिया है”

20 मई को ऋतिक रोशन, जूनियर NTR और कियारा आडवाणी की ‘वॉर 2’ का टीज़र रिलीज़ हुआ. अब ऋतिक ने फिल्म के सिलसिले में वैराइटी से बात की है. उन्होंने कहा, “इस स्केल की फिल्में बनाना कोई आसान बात नहीं, और हमने 'वॉर 2' को बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए अपना बेस्ट दिया है.”

#3. कई भाषाओं में रिलीज़ होगी ‘राजा शिवाजी’

रितेश देशमुख की डायरेक्टोरियल फिल्म ‘राजा शिवाजी’ 01 मई 2026 को रिलीज़ होने वाली है. मेकर्स का प्लान है कि इस मराठी फिल्म को हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ा और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाए. फिल्म को डायरेक्ट करने के अलावा रितेश यहां छत्रपति शिवाजी महाराज के रोल में भी नज़र आएंगे.

#4. सलमान की अगली फिल्म में साकीब सलीम

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान, अपूर्व लाखिया की फिल्म में काम कर रहे हैं. फिल्म की कहानी गलवान घाटी संघर्ष पर आधारित है जहां सलमान शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू के रोल में नज़र आएंगे. अब खबर आई है कि साकीब सलीम को भी इस फिल्म के लिए अप्रोच किया गया है. बॉलीवुड हंगामा के अनुसार साकीब को एक आर्मी ऑफिसर के लिए टेस्ट किया जाएगा. लुक टेस्ट के बाद ही उनकी कास्टिंग लॉक होगी.

#5. शंघाई फिल्म फेस्ट की ज्यूरी से जुड़ीं किरण

13 से 22 जून के बीच शंघाई इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का 27वां एडिशन आयोजित होने वाला है. फेस्टिवल ने अनाउंस किया है कि इस बार किरण राव भी जूरी से जुड़ेंगी. उनके अलावा चाइना, ग्रीस और अर्जेंटीना के फिल्ममेकर्स भी ज्यूरी का हिस्सा हैं.

वीडियो: दी सिनेमा शो: गलवान वैली पर आधारित फिल्म में सलमान ये रोल निभाएंगे

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement