The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan discusses film with Mythri Movie Makers, confirms producer Naveen Yerneni

'बैटल ऑफ गलवान' के बाद जाबड़ फिल्म करेंगे सलमान, 'पुष्पा 2' के मेकर्स से मिलाया हाथ

मैत्री मूवी मेकर्स के प्रोड्यूसर ने खुद बताया कि उन्होंने एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में सलमान से मुलाकात की है.

Advertisement
salman khan, mythri movie makers
सलमान, राज एंड डीके के साथ भी एक फिल्म प्लान कर रहे हैं.
pic
यमन
5 जनवरी 2026 (Published: 04:27 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

सलमान खान एक धांसू फिल्म करने जा रहे हैं. रणवीर सिंह की अगली फिल्म ‘प्रलय’ की हीरोइन लॉक हो गईं. सिनेमा की ऐसी ही बड़ी खबरों के लिए नीचे पढ़ते जाइए: 

1. 'अवतार 3' की कमाई बिलियन डॉलर के पार पहुंची!

जेम्स कैमरन की 'अवतार 3' बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है. ट्रेड वेबसाइट कॉमस्कोर के मुताबिक 18 दिन में इसने 1 बिलियन डॉलर यानी 9 हज़ार करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले आई 'अवतार' फ्रैंचाइज़ की दोनों फिल्मों ने 2 बिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया था.

2. 'प्रलय' से बॉलीवुड डेब्यू करेंगी कल्याणी प्रियदर्शन!

रणवीर सिंह स्टारर ज़ॉम्बी फिल्म 'प्रलय' की हीरोइन फाइनल हो गई हैं. फिल्म जर्नलिस्ट राहुल राउत के मुताबिक 'लोका' फेम कल्याणी प्रियदर्शन 'प्रलय' की फीमेल लीड हैं. अप्रैल में इसकी शूटिंग शुरू हो जाएगी. रणवीर सिंह इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर भी हैं. ये उनके प्रोडक्शन हाउस मां कसम फिल्म्स का पहला प्रोजेक्ट है. इसे जय मेहता डायरेक्ट कर रहे हैं. 

3. 'पुष्पा 2' के मेकर्स की धुआंधार फिल्म में सलमान?

सलमान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. इसमें उनके साथ नवीन यर्नेनी खड़े हैं. नवीन मैत्री मूवी मेकर्स के को-फाउंडर हैं. वही प्रोडक्शन हाउस, जिसके बैनर में 'पुष्पा', 'पुष्पा 2' और 'जनता गराज जैसी सुपरहिट फिल्में बनी हैं. इंस्टाग्राम पर ये तस्वीर खुद नवीन ने पोस्ट की. कैप्शन में लिखा,

"आज मैं एक नए प्रोजेक्ट के लिए सलमान खान जी से मिला. वो दिल के बड़े अच्छे हैं."

हालांकि, हम बता दें कि पांच साल पहले भी नवीन यर्नेनी सलमान को लेकर फिल्म बनाने की कोशिश कर चुके हैं. सिनेमा एक्सप्रेस के मुताबिक साल 2020 में वो एक्टर और सलमान के जीजा अतुल अग्निहोत्री से मिले थे. मगर तब बात नहीं बनी. अब दोबारा वो संभावनाएं बनती नज़र आ रही हैं. और इस बात से सलमान के फैन्स खुश हैं. नवीन की पोस्ट पर एक यूज़र ने लिखा,

"सलमान को अब वाकई इस बदलाव की ज़रूरत है. साउथ के डायरेक्टर ही अब भाई का कमबैक करा सकते हैं. बॉलीवुड वाले टेम्प्लेट फिल्में बनाना छोड़ेंगे नहीं. और जनता अब मूर्ख नहीं बनेगी. बस इस फिल्म का डायरेक्टर अच्छा चुनना."

एक और यूज़र ने लिखा,

"सलमान खान को इंडस्ट्री नहीं, अपनी एक्टिंग का तरीका बदलने की ज़रूरत है. बॉलीवुड हो या साउथ, अब पब्लिक को नया देखना है. रियल देखना है. स्टार फॉर्मूला अब नहीं चलेगा."

सलमान और मैत्री मूवी मेकर्स के इस प्रोजेक्ट की कहानी को लेकर ज़्यादा डिटेल्स बाहर नहीं आए हैं. हालांकि बताया जा रहा है कि ये एक बड़े स्केल की देशभक्ति वाली फिल्म हो सकती है.   

5. सिबी चक्रवर्ती बनाएंगे रजनी-कमल की फिल्म

रजनीकांत और कमल हासन की वो फिल्म जो काफी पहले अनाउंस हुई थी, फाइनली ट्रैक पर आई है. ये रजनीकांत की 173वीं फिल्म है, इसलिए फिलहाल फिल्म का टाइटल है 'थलाइवर 173'. ये फिल्म कमल हासन के प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स के बैनर तले बनेगी. मेकर्स ने ऑफिशियली अनाउंस कर दिया है कि इसे सिबी चक्रवर्ती डायरेक्ट करेंगे. जल्द ही इसकी शूटिंग शुरू होगी.

6. 'ओ माय गॉड 3' को लीड करेंगी रानी मुखर्जी!

'ओ माय गॉड 3' में मेकर्स कुछ नया करने जा रहे हैं. ऑलवेज़ बॉलीवुड नाम के न्यूज़ पोर्टल के अनुसार रानी मुखर्जी फिल्म में देवी का पात्र करेंगी. और फिल्म का टाइटल होगा 'ओ माय गॉडेस'. रानी इस फिल्म को लीड करेंगी, और फिल्म में अक्षय का बस कैमियो होगा. हालांकि टाइटल अभी कन्फर्म नहीं है. ये पार्ट भी अमित राय ही डायरेक्ट करेंगे. इसकी शूटिंग मई 2026 में शुरू होगी.
 

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर देख चीनी मीडिया क्यों भड़क गई?

Advertisement

Advertisement

()