The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan Did the AIDS Patient Role Rejected by 30 Actors in Phir Milenge for Just 1 Rupee

"एड्स पेशेंट के रोल को 30 एक्टर्स ने ठुकराया, सलमान केवल 1 रुपये में मान गए"

फिल्म ने सलमान के माचो मैन वाली इमेज को तोड़ दिया था. इस बात से उनके फैन्स काफ़ी नाराज़ भी हुए थे.

Advertisement
salman khan, shilpa shetty, phir milenge,
सलमान और शिल्पा शेट्टी के अलावा अभिषेक बच्चन भी 'फिर मिलेंगे' का हिस्सा थे.
pic
शुभांजल
30 जनवरी 2026 (पब्लिश्ड: 07:17 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan ने साल 2004 में आई फिल्म Phir Milenge में एक AIDS पीड़ित शख्स का किरदार निभाया था. इस रोल को उस दौर में 30 एक्टर्स रिजेक्ट कर चुके थे. इस वजह से फिल्म बंद पड़ने वाली थी. मगर ऐन वक्त पर सलमान आगे आए और उन्होंने खुद इस किरदार को निभाने का फैसला किया. वो चाहते थे कि लोगों में एड्स को लेकर जागरुकता फैले. खास बात ये है कि इस रोल के लिए उन्होंने केवल 1 रुपए की फीस ली थी.

'फिर मिलेंगे' को शैलेन्द्र सिंह ने प्रोड्यूस किया है. वो 'डोर', 'ढोल', 'मालामाल वीकली' और 'फ़िराक' जैसी चर्चित फिल्में के लिए जाने जाते हैं. वो सलमान के उन दिनों के दोस्त हैं, जब एक्टर फिल्म इंडस्ट्री में आए भी नहीं थे. हाल ही में सिद्धार्थ कनन से हुई बातचीत में उन्होंने 'फिर मिलेंगे' की कास्टिंग को लेकर बात की थी. उनके मुताबिक,

"फिर मिलेंगे मूवी बिखर जाती यदि सलमान नहीं आते. डायरेक्टर रेवती ने इंडस्ट्री के लगभग सभी चर्चित नामों को अप्रोच कर लिया था. ये रोल एक एड्स पेशेंट का था, जिसकी फिल्म के अंत में मौत हो जाती है. रेवती उस वक्त इंडस्ट्री में लगभग 30 एक्टर्स के पास गई थीं. लास्ट एक्टर जिन्होंने इस मूवी को रिजेक्ट किया, वो उदय चोपड़ा थे."

शैलेन्द्र बताते हैं कि डायरेक्टर के पास कोई ऑप्शन नहीं बचा था. इसलिए वो शैलेन्द्र के पास आईं और उन्हें फिल्म के पैसे लौटाने लगीं. यदि ऐसा होता तो फिल्म बंद हो जाती, मगर तभी सीन में सलमान की एंट्री हो गई. रेवती ने रेडिफ़ के साथ हुए एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान ने इस रोल के लिए उन्हें खुद ही अप्रोच किया था. उन्हें इस किरदार की जानकारी फिल्म की लीडिंग एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी से मिली थी. ऐसे में उन्होंने झट से रेवती को कॉल किया और कहा कि वो ये रोल करना चाहते थे.

शुरुआत में डायरेक्टर को विश्वास नहीं हुआ. मगर सलमान ने उन्हें भरोसा दिलाया और तब जाकर 'फिर मिलेंगे' बन पाई. इस फिल्म ने सलमान के माचो मैन वाली इमेज को तोड़ दिया था. इस बात से उनके फैन्स काफ़ी नाराज़ भी हुए थे. मगर फिल्म का मकसद कुछ और था. इसे क्रिटिक्स ने काफ़ी पसंद किया था. साथ ही इसे कई एड्स अवेयरनेस कैम्पेन में मिसाल के तौर पर भी दिखाया जाता रहा. शैलेन्द्र ने सालों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया था कि सलमान ने इस मूवी के लिए केवल 1 रुपया लिया था. 

हालांकि उन्होंने अपने हालिया इंटरव्यू में उस घटना का भी ज़िक्र किया, जो सलमान से उनके अलगाव भी वजह बना था. दरअसल, शैलेन्द्र सलमान के साथ 'कैप्टन' नाम की मूवी बनाना चाहते थे. वो उसकी स्क्रिप्ट लेकर सलमान के पास भी गए थे. मगर उन्होंने मीटिंग में कई अन्य लोगों को बुला लिया. शैलेन्द्र चाहते थे कि सलमान पहले निजी तौर पर फिल्म की कहानी सुनें. मगर उन्होंने प्रोड्यूसर से कहा कि वो सबके सामने अपना नैरेशन दें. शैलेन्द्र को लगा कि सलमान उनका अपमान कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने उनके साथ फिल्म बनाने का फैसला त्याग दिया. इसके बाद दोनों शख्स फिर दोबारा कभी नहीं मिले.

वीडियो: सलमान खान की 'बैटल ऑफ गलवान' के चीन विवाद पर विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()