The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan came to see me during Cancer treatment, recalls Sonali Bendre

"सलमान खान के दो साइड हैं, या तो आप उन्हें प्यार करेंगे या फिर नफरत"

सोनाली बेंद्रे ने बताया कि शुरू में सलमान उन्हें पसंद नहीं आए थे. लेकिन आगे जाकर उनकी ये राय बदल गई.

Advertisement
sonali bendre, salman khan, hum saath saath hain,
सोनाली ने कहा कि समय के साथ सलमान इंडस्ट्री के गार्जियन बन गए.
pic
शुभांजल
9 जून 2025 (Published: 06:55 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sonali Bendre और Salman Khan ने Hum Saath Saath Hain और Chal Mere Bhai जैसी फिल्मों में साथ काम किया है. हाल ही में सोनाली ने सलमान पर बात की. उन्होंने बताया कि पहले सलमान उन्हें कुछ खास पसंद नहीं थे. लेकिन समय के साथ वो उनके बहुत अच्छे दोस्त बन गए. सोनाली ने उस घटना का जिक्र भी किया जब उनके कैंसर ट्रीटमेंट के दौरान सलमान उनसे मिलने के लिए दो बार न्यूयॉर्क आए थे.

ANI को दिए इंटरव्यू में सोनाली ने बताया,

"मुझे सलमान थोड़ी देर से पसंद आए. वो एक प्रोसेस था. 'हम साथ-साथ हैं' के दौरान हम बेस्ट फ्रेंड्स नहीं थे. वो एक अलग तरह के इंसान हैं और मुझे उस बात की कद्र देर से हुई. उनके अंदर एक दूसरा साइड भी है. हर कोई अलग होता है. मुझे पता नहीं कि इसे सही शब्दों में कैसे कहेंगे मगर मुझे लगता है कि सलमान के दो साइड हैं. या तो आप उन्हें प्यार करेंगे या नफरत."

सोनाली ने आगे कहा,

"उस वक्त मैं उन्हें पसंद नहीं करती थी. जब मैं 'हम साथ साथ हैं' कर रही थी, तब कई बार ऐसा हुआ कि मैं अपने क्लोज-अप सीन दे रही होती थी. ठीक तभी वो कैमरे के पीछे खड़े होकर मुझे चिढ़ा रहे होते. लेकिन यही सलमान हैं. वो बहुत शरारती हैं. बिल्कुल बच्चों की तरह. मगर उस वक्त मैं काफी ऑफेन्ड हो गई थी कि ये क्या बर्ताव है. मैंने सोच लिया था कि मैं उनसे बात भी नहीं करूंगी. मगर जैसे ही आप उन्हें और अधिक जानते हैं, आपको एहसास होता है कि वो बच्चों की तरह ही हैं."

2018 में सोनाली स्टेज फोर कैंसर से डायग्नोस हुई थीं. इस दौरान सलमान उनसे मिलने के लिए दो बार न्यूयॉर्क आए थे. इस घटना का जिक्र करते हुए सोनाली बताती हैं,

"जो शख्स कैमरे के पीछे खड़े होकर मुंह बना रहा था, वही शख्स मेरी बीमारी के दौरान मुझसे मिलने के लिए दो बार न्यूयॉर्क आया. केवल ये देखने के लिए कि मैं ठीक हूं या नहीं. वो मेरे पति को फोन करके पूछते-'क्या तुम्हें यकीन है कि तुमने सही डॉक्टर चुने हैं? मुझे लगता है कि तुम्हें इन डॉक्टरों से भी बात करनी चाहिए.' वो लगातार डॉक्टर्स के नाम भेजते रहते."

सोनाली ने कहा कि सलमान उनकी तबियत पर लगातार अपडेट लेते रहते. धीरे-धीरे वो फिल्म इंडस्ट्री के बीच एक ऐसे शख्स में बदल गए जो औरों की परवाह करता है. सलमान घर के बड़े की जिम्मेदारी निभाने लगे, लगातार छोटी-छोटी अपडेट लेते रहते. फिर एक बार जब उन्हें ये पता चल गया कि सोनाली ठीक हैं, तब जाकर उन्हें चैन आया. सोनाली कहती हैं कि सलमान के साथ उनकी अपनी दिक्कतें जरूर थीं. लेकिन समय के साथ उनके रिश्ते बेहतर होते चले गए. 

वीडियो: गेस्ट इन द न्यूजरूम: जब सोनाली बेंद्रे लल्लनटॉप के न्यूज रूम में आईं, ऐसे-ऐसे सवाल पूछे कि सब लोट-पोट हो गए

Advertisement

Advertisement

()