जब तक मैं हूं, सलमान भाई की सेवा करता रहूंगा - शेरा
Salman Khan के बॉडीगार्ड Shera ने बताया वो पहली बार सलमान से कैसे मिले थे.
बीते 29 सालों से Shera, Salman Khan के साथ काम कर रहे हैं. आमतौर पर वो मीडिया से इतनी बातचीत नहीं करते, लेकिन एक हालिया इंटरव्यू में उन्होंने सलमान के बारे में बात की. ज़ूम को दिए इंटरव्यू में शेरा ने सलमान के साथ पहली मुलाकात का किस्सा सुनाया. उन्होंने याद किया,
उनके साथ मेरी पहली मुलाकात शो पर हुई थी. सोहेल भाई का तब प्रोडक्शन हाउस था. उन्होंने ही मुझे बुलाया था. और उनको भाई (सलमान खान) के लिए सिक्योरिटी चाहिए थी. जब मैं गया था तब मैं पगड़ी बांधता था. मैं सोहेल भाई से मिलने गया था. उन्होंने मुझसे पूछा कि तू सिक्योरिटी में क्यों नहीं रहता. मैंने कहा ठीक है. ये सिर्फ शोज़ और इवेंट्स के लिए था. रोज़ाना नहीं करना था. फिर मैंने भाई के साथ शोज़ पर जाना शुरू किया. आहिस्ता-आहिस्ता मेरी भाई के साथ बॉन्डिंग हो गई. वो रिश्ता अब तक चल रहा है. तभी मैंने भाई से कहा था कि जब तक मैं हूं, आपके साथ ही रहूंगा. आपकी सेवा करूंगा.
साल 2022 में खबर आई थी कि सलमान खान, शेरा के बेटे आरिब उर्फ टाइगर को लॉन्च करने वाले हैं. सारी तैयारियां हो चुकी थीं. सतीश कौशिक उस फिल्म को बनाने वाले थे. सलमान ने उनकी फिल्म ‘कागज़’ को भी प्रोड्यूस किया था. सतीश कौशिक ने सलमान की हिट फिल्म ‘तेरे नाम’ भी बनाई थी. शेरा ने अपने बेटे के डेब्यू को लेकर कहा,
हम अच्छी स्क्रिप्ट का इंतज़ार कर रहे हैं. अगर कोई अच्छी स्क्रिप्ट आती है, या अच्छा स्टूडियो आता है तो हम उसके लिए तैयार हैं. सतीश कौशिक के साथ फिल्म शुरू होने वाली थी. लुक टेस्ट हो चुका था. सब कुछ फाइनल हो गया था. 06 मार्च को लुक टेस्ट हुआ था. 16 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी. लेकिन लुक टेस्ट के दो दिन बाद उनका (सतीश कौशिक) निधन हो गया. ये बहुत दुख की बात थी. मैं उन्हें ‘तेरे नाम’ के समय से जानता था.
बाकी सलमान खान की बात करें तो वो फिलहाल ‘सिकंदर’ की शूटिंग का रहे हैं. अभी फिल्म का दूसरा शेड्यूल शूट किया जा रहा है. फिल्म के कुछ हिस्से हैदराबाद के एक महल में फिल्माए जाएंगे. सलमान चाहते हैं कि दिसंबर तक वो 'सिकंदर' का काम पूरा कर लें. ये फिल्म ईद 2025 पर सिनेमाघरों में लगने वाली है. फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज और प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स काम कर रहे हैं. उसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो एटली के साथ टू-हीरो फिल्म भी बनाने वाले हैं. यहां सलमान के साथ कमल हासन होंगे. बताया जा रहा है कि जनवरी 2025 में इस फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली है.
वीडियो: सलमान खान ने शेरा के बेटे टाइगर की फिल्म के लिए दो-तीन हीरोइनों को फोन किया है, डायरेक्टर भी तय