सलमान की 'बैटल ऑफ गलवान' के मेकर्स ने ऐसा झूठ बोला कि जानकर दुख होगा!
कहा जा रहा था कि 'बैटल ऑफ गलवान' में सलमान, कर्नल बी. संतोष बाबू का रोल कर रहे हैं.

सिनेमा की तमाम ज़रूरी खबरों का एक ही पर्मानेंट अड्डा है, दी सिनेमा शो:
#1. टॉम ने ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ की शूटिंग पूरी की
टॉम हिडलस्टन ने मार्वल की फिल्मों में लोकी का रोल किया था. वो अब ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ में लौटने वाले हैं. हाल ही में GQ को दिए इंटरव्यू में टॉम ने बताया कि उन्होंने अपने हिस्से की शूटिंग पूरी कर ली है. फिल्म में उनके किरदार का सफर वहीं से शुरू होगा जहां ‘लोकी’ का दूसरा सीज़न खत्म हुआ था. ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ के लिए टॉम कहते हैं कि उसकी स्क्रिप्ट पढ़कर वो चौंक गए थे. उन्हें लगा कि ऐसा कुछ पहले कभी नहीं बना. ‘एवेंजर्स: डूम्सडे’ 18 दिसम्बर 2026 को रिलीज़ हो रही है.
#2. CBFC ने 'इक्कीस' से 15 सेकंड का डायलॉग हटाया
श्रीराम राघवन की फिल्म 'इक्कीस' 01 जनवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली है. उससे पहले फिल्म को सेंसर बोर्ड के पास जमा किया गया. CBFC ने फिल्म में चार बड़े बदलाव करवाए. एक 15 सेकंड का डायलॉग हटाया गया जहां भारत और पाकिस्तान के संबंध का ज़िक्र था, एक टैंक का नाम डिलीट किया गया. शराब के ब्रांड को ब्लर किया गया और धूम्रपान वाली वॉर्निंग जोड़ने को कहा गया.
#3. ‘बैटल ऑफ गलवान’ के मेकर्स ने झूठ बोला?
सलमान खान की फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, शिव अरूर और राहुल सिंह की किताब India’s Most Fearless 3 के एक चैप्टर पर आधारित है. ये चैप्टर साल 2020 की गलवान घाटी में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हुई झड़प पर था. बिहार रेजीमेंट के कर्नल बी. संतोष बाबू और उनके जवानों ने चीनी सैनिकों का डटकर सामना किया था. जब खबर आई कि सलमान की फिल्म उस घटना पर बेस्ड है तो बताया गया कि फिल्म में वो कर्नल संतोष बाबू का रोल करने वाले हैं. सलमान इस रोल की तैयारी के लिए कर्नल संतोष बाबू जैसी मूंछें भी बढ़ाने लगे. उनके लुक से पुख्ता हो गया कि वो फिल्म में कर्नल संतोष बाबू का ही रोल करने वाले हैं.
फिर मीडिया रिपोर्ट्स में छपा कि फिल्म में कर्नल संतोष बाबू कआ शुरुआती जीवन भी दिखाया जाएगा. लेकिन ऐसा नहीं होने वाला. हिंदुस्तान टाइम्स की एक हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘बैटल ऑफ गलवान’ कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक नहीं है. रिपोर्ट में कोट किए गए सोर्स ने बताया:
सलमान खान की फिल्म 'बैटल ऑफ गलवान' कर्नल संतोष बाबू की बायोपिक नहीं है. ये फिल्म गलवान घाटी में हुई झड़प की असली घटना पर आधारित है. सलमान अपनी फिल्मों से हमेशा इंसानियत का संदेश देते हैं, 'बैटल ऑफ गलवान' के क्लाइमैक्स में भी वो मज़बूत ह्यूमन ऐंगल पेश करेंगे.
कुछ रिपोर्ट्स का ये भी कहना है कि सलमान का किरदार कर्नल संतोष बाबू पर आधारित होगा. हालांकि वो उनके रोल में नज़र नहीं आएंगे.
#4. 2026 में रिलीज़ होगी जुनैद-साई की 'मेरे रहो'
जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'मेरे रहो' पहले 12 दिसम्बर 2025 के दिन रिलीज़ होने वाली थी. लेकिन फिर इसे आगे खिसका दिया गया. मिड-डे के मुताबिक अप्रैल 2025 में फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी. लेकिन फिर मेकर्स को लगा कि दिसम्बर में 'धुरंधर' जैसी बड़ी फिल्म रिलीज़ हो रही है. ऐसे में इसे आगे बढ़ाना ही बेहतर है. 'मेरे रहो' अब 2026 के शुरुआती महीनों में रिलीज़ की जा सकती है.
#5. तेजा सज्जा ने ‘जय हनुमान’ नहीं छोड़ी
मीडिया में खबरें चल रही थीं कि तेजा सज्जा ने ऋषभ शेट्टी की वजह से ‘जय हनुमान’ छोड़ दी है. मगर ये सच नहीं है. तेजा की टीम ने एक स्टेटमेंट जारी कर इन खबरों को फर्ज़ी बताया. उनकी टीम ने लिखा, “तेजा सज्जा की आने वाली फिल्में खासतौर पर 'जय हनुमान' को लेकर जो खबरें चल रही हैं वो गलत हैं. सब कुछ पहले जैसा ही है. ये अफवाह बेबुनियादी हैं.”
#6. 02 जनवरी को आएगा ‘जन नायगन’ का ट्रेलर
पहले खबर थी कि थलपति विजय की आखिरी फिल्म ‘जन नायगन’ का ट्रेलर 01 जनवरी की रात यानी नए साल के मौके पर आने वाला है. लेकिन अब खबर आई है कि ‘जन नायगन’ का ट्रेलर 02 जनवरी को रिलीज़ किया जाएगा. ये फिल्म 09 जनवरी को रिलीज़ हो रही है.
वीडियो: ‘बैटल ऑफ गलवान’ के टीज़र रिलीज़ पर चीनी मीडिया ने भारत पर लगाए आरोप

.webp?width=60)

