सलमान खान को फिर से मिली जान से मारने की धमकी, लेटर भेजकर कहा- ''तुम्हारा मूसे वाला कर देंगे''
सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को लेटर भेजकर किसी अनाम शख्स ने दी जान से मारने की धमकी. सलमान को इससे पहले सिद्धू मूसे वाला की हत्या का आरोपी लॉरेंस बिश्नोई दे चुका है धमकी.

सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सलमान खान और उनके पिता सलीम खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है. वेटरन फिल्म राइटर सलीम खान सुबह-सुबह टहलने निकले थे. वो टहलने के बाद पार्क में एक बेंच पर बैठते हैं. उसी बेंच पर उन्हें एक लेटर मिला. उसमें लिखा था- ''तुम्हारा मूसे वाला कर देंगे''. ये लेटर किसने भेजा, ये पता नहीं लग पाया है. क्योंकि उस लेटर पर भेजने वाले का नाम या दस्तखत नहीं थे. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है.
पुलिस के मुताबिक 5 जून की सुबह 7:40 बजे सलीम खान बांद्रा बैंडस्टैंड प्रोमीनाड पर टहलने गए थे. आमतौर पर वो अकेले ही टहलने जाते हैं. मगर रविवार की सुबह उनके साथ दो बॉडीगार्ड थे. टहलने के बाद सलीम खान सुस्ताने के लिए एक बेंच पर बैठे. वो रोज उसी बेंच पर बैठते हैं. तभी उनके बॉडीगार्ड की नज़र उस लेटर पर पड़ी. उसमें लिखा था-
''सलीम खान-सलमान खान बहुत जल्द तुम्हारा मूसावाला होगा. K.G.B.L.B.''
इस लेटर में लिखी सारी बात तो समझ आ गई बस आखिर में लिखा K.G.B.L.B का मतलब समझ नहीं आया. इस लेटर के मिलने के फौरन बाद सलीम खान ने अपने बॉडीगार्ड की मदद से पुलिस को इत्तिला करवाई. वो लेटर पुलिस को सौंपा और इस मामले में अपना बयान दर्ज करवाया. पुलिस ने उस लेटर को भेजने वाले अनाम शख्स के खिलाफ क्रिमिनल इंटिमिडेशन का केस रजिस्टर कर लिया है.

कहा जा रहा है कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसे वाला की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का हाथ है. ये वही लॉरेंस बिश्नोई है, जिसने 2018 में सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी. लॉरेंस उसी बिश्नोई समुदाय से आता है, जो काले हिरण को पूजते हैं. सलमान खान पर उसी काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. इसी मामले में लॉरेंस बिश्नोई ने जोधपुर में सलमान खान को जान से मारने की बात कही थी.

लॉरेंस बिश्नोई फिलहाल दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है. उस पर आर्म्स एक्ट का केस चल रहा है. कई रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई ने जेल से ही सिद्धू मूसे वाला को मारने की प्लानिंग की थी. इसके बाद एक फेसबुक पोस्ट वायरल हुआ, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई और उसके करीबी गोल्डी बरार ने सिद्धू मूसे वाला की हत्या की ज़िम्मेदारी ली. हालांकि उस फेसबुक पोस्ट का सत्यापन नहीं हो पाया है.
खबर थी कि सिद्धू मूसे वाला की हत्या के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है. इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस का कहना है कि सलमान को अब भी वही सिक्योरिटी कवर मिल रहा है, जो सिद्धू की डेथ से पहले मिल रहा था. हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस की एक गाड़ी गैलेक्सी अपार्टमेंट के भीतर जाती दिख रही है. इसके बाद ये दावा किया जा रहा है कि मुंबई पुलिस ने सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी है.
वीडियो: कौन है लॉरेंस बिश्नोई जिसने सिद्धू मूसेवाला के हत्या की ली जिम्मेदारी!