The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan and Rashmika Mandanna fees for A R Murugadoss directed Sikandar the cinema show

'सिकंदर' के लिए सलमान की फीस पता चल गई

'सिकंदर' ने रिलीज़ से पहले ही 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है.

Advertisement
salman khan
नेटफ्लिक्स ने 'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.
pic
गरिमा बुधानी
7 मार्च 2025 (Published: 07:53 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Sikandar ने रिलीज़ से पहले कमाए 165 करोड़ रुपए, मई में शुरू होगी Shahrukh की King की शूटिंग, 'सिकंदर' के लिए Salman khan की फीस पता चल गई. Cinema से जुड़ी सभी ख़बरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

1. 'द हाइएस्ट स्टेक' में नज़र आएंगे डिलन वॉल्श

डिलन वॉल्श, सेथ ग्रीन और चार्ली वेबर 'द हाइएस्ट स्टेक' नाम की फिल्म में नज़र आने वाले हैं. ये एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म को टोनी डेन स्मिथ ने डायरेक्ट किया है. ये 2026 में रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है.

2. 'वाइकिंग्स' के मेकर्स का नया शो आएगा

अमेज़न प्राइम वीडियो Bloodaxe नाम का नया शो बनाने जा रहा है. इसमें वाइकिंग योद्धा एरिक ब्लडएक्स और उनकी पत्नी गनहाइल्ड की कहानी दिखाई जाएगी. पॉपुलर सीरीज़ 'वाइकिंग्स' के क्रिएटर माइकल हर्स्ट इस शो पर काम करेंगे.

3. 'सिकंदर' ने रिलीज़ से पहले कमाए 165 करोड़ रुपए

रिलीज़ से पहले ही सलमान खान की 'सिकंदर' ने 165 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक 'सिकंदर' के ओटीटी, सैटेलाइट और म्यूज़िक राइट्स की डील 165 करोड़ रुपये में हुई है. जो 'सिकंदर' की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस के बाद और भी ज़्यादा बढ़ सकती है. नेटफ्लिक्स ने 'सिकंदर' के ओटीटी राइट्स 85 करोड़ रुपये में खरीदे हैं. अगर 'सिकंदर' टिकट खिड़की से 350 करोड़ रुपये से ज़्यादा कमा लेती है, तो ये डील 85 करोड़ से 100 करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगी. वहीं ज़ी स्टूडियो ने इसके सैटेलाइट राइट्स 50 करोड़ रुपये में खरीदें हैं. इसके अलावा 'सिकंदर' के म्यूज़िक राइट्स भी ज़ी म्यूज़िक ने 30 करोड़ रुपये में खरीदे हैं.  

4. मई में शुरू होगी शाहरुख की 'किंग' की शूटिंग

बीते दिनों खबर आई थी कि शाहरुख खान की 'किंग' का शूट पोस्टपोन हो गया है. अब बॉलीवुड हंगामा ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के शूट में कोई देरी नहीं है. शूट इस साल मई में शुरू हो होगा. सब शाहरुख खान और सिद्धार्थ आनंद के तय शेड्यूल के हिसाब से ही चल रहा है. रिपोर्ट में बताया गया है कि मई में पहले शेड्यूल में फिल्म का 30 परसेंट शूट पूरा हो जाएगा.

5. 'इंस्पेक्टर झेंडे' होगी मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म  

मनोज बाजपेयी नेटफ्लिक्स की एक थ्रिलर फिल्म में काम करने वाले हैं. इसका टाइटल 'इंस्पेक्टर झेंडे' होगा. फिल्म में मनोज, मधुकर झेंडे का रोल करेंगे. ये वो पुलिस ऑफिसर हैं, जिन्होंने दो बार चार्ल्स सोभराज को पकड़ा था. वहीं चार्ल्स का रोल जिम सर्भ कर रहे हैं. बीते जनवरी में गोवा में फिल्म की शूटिंग शुरू हुई थी और इसका एक शेड्यूल पूरा हो गया है. मराठी एक्टर और फिल्ममेकर चिन्मय मंडलेकर इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं.

6. 'सिकंदर' के लिए सलमान की फीस पता चल गई

सलमान खान की 'सिकंदर' इस साल ईद पर रिलीज़ के लिए शेड्यूल्ड है. फिल्म ने रिलीज़ से पहले ही 165 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. अब फ़िल्मी बीट ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि फिल्म के लिए सलमान ने 120 करोड़ रुपये की फीस चार्ज की है. रश्मिका मंदन्ना ने 'सिकंदर' के लिए 5 करोड़ रुपये और काजल अग्रवाल ने 3 करोड़ रुपये की फीस ली है. हालांकि लल्लनटॉप इस खबर की पुष्टि नहीं करता है.
 

वीडियो: दी सिनेमा शो: सलमान खान और रश्मिका मंदन्ना ने 'सिकंदर' के लिए कितने पैसे लिए?

Advertisement