The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Entertainment
  • Salman Khan, Ajay Devgn and Yash Set for 2026 Biggest Box Office Clash

'बैटल ऑफ गलवान'- ईद 2026 पर सलमान खान, यश और अजय देवगन से भिड़ने जा रहे हैं!

यश की 'टॉक्सिक' बना रही KVN प्रोडक्शंस काफ़ी पहले ही ईद 2026 की डेट बुक कर चुकी है. वहीं 'धमाल 4' के लिए अजय देवगन ने भी यही तारीख तय की है.

Advertisement
ajay devgn, dhamaal 4, salman khan, battle of galwan, yash, toxic,
सलमान के करियर की 16 फिल्में ईद के मौके पर रिलीज़ हो चुकी हैं.
pic
शुभांजल
24 नवंबर 2025 (Published: 05:11 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

2026 में एक के बाद एक कई बड़ी फिल्मों की झड़ी लगने वाली है. इसलिए रिलीज़ डेट्स को लेकर मारा-मारी चालू हो चुकी है. कुछ मामलों में तो संयोग ऐसा बना है कि तीन-तीन सुपरस्टार्स की फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर टकराने की नौबत आ गई है. सबसे बड़ा क्लैश होगा ईद 2026 पर. इस दिन Salman Khan, Yash और Ajay Devgn की फिल्में रिलीज़ होने वाली हैं. वैसे तो अभी सलमान ने Battle of Galwan की रिलीज़ डेट अनाउंस नहीं की है. मगर भीतरखाने ऐसी खबरें चल रही हैं कि वो इसे ईद पर रिलीज़ करने की तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में इस फिल्म को यश की Toxic और अजय की Dhamaal 4 से टकराना पड़ेगा. जो कि तीनों ही फिल्मों के लिए नुकसानदेह है.  

पहले ऐसी चर्चा थी कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ जनवरी 2026 में रिलीज़ होगी. मगर शूटिंग में हुई देरी के कारण मेकर्स जून से अगस्त के बीच की डेट ढूंढने लगे. इस बीच बॉलीवुड हंगामा ने सोर्स के हवाले से नई अपडेट दी है. उनके मुताबिक,

"सबको पता है कि सलमान खान और ईद रिलीज़ का पुराना रिश्ता रहा है. पहले सलमान ने फैसला किया था कि उनकी फिल्म बैटल ऑफ गलवान ईद यानी 19 मार्च, 2026 को नहीं आएगी. ऐसा इसलिए क्योंकि उस तारीख पर पहले से ही यश की 'टॉक्सिक' और अजय देवगन की मल्टी-स्टारर 'धमाल 4' आने वाली हैं. लेकिन अब खबर है कि सलमान दोबारा इस प्लान पर विचार कर रहे हैं. वो देख रहे हैं कि उनकी वॉर फिल्म ईद पर रिलीज़ हो सकती है या नहीं."

इसी रिपोर्ट में सोर्स के हवाले से आगे बताया गया,

"फिल्म की शूटिंग दिसंबर तक खत्म हो जाएगी. ऐसे में बैटल ऑफ गलवान मार्च तक पूरी तरह तैयार हो जाएगी. ऊपर से, अगर फिल्म ईद पर रिलीज़ होती है, तो सलमान के फैन्स बहुत खुश होंगे. इसी वजह से वो ईद को सीरियसली एक ऑप्शन के तौर पर देख रहे हैं और जल्द ही इस बारे में फैसला लेने वाले हैं."

'टॉक्सिक' बना रही KVN प्रोडक्शंस काफ़ी पहले ही ईद 2026 की डेट बुक कर चुकी है. वहीं 'धमाल 4' के लिए भी यही तारीख तय हुई है. ऐसे में ये देखना रोचक होगा कि बाकी दो फिल्में सलमान को रास्ता देती हैं या वो खुद अपना फैसला बदलते हैं. ईद अगले साल 19-20 मार्च को पड़ रही है. ये गुरुवार और शुक्रवार का दिन है. इस मौके पर जो फिल्म आएगी, उसे एक्सटेंडेड वीकेंड मिलेगा. यानी एक एक्स्ट्रा दिन. जिससे फिल्म की कमाई में उछाल आएगा. 

सलमान और ईद रिलीज़ का ट्रैक रिकॉर्ड बढ़िया रहा है. उनके करियर की अबतक 16 फिल्में ईद पर रिलीज़ हो चुकी हैं. इनमें 'वॉन्टेड', 'दबंग', बॉडीगार्ड', 'एक था टाइगर', 'किक', 'बजरंगी भाईजान' और 'सुल्तान' जैसी मूवीज़ शामिल हैं. इन सभी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बमफाड़ कलेक्शन किया था. हालांकि सलमान की पिछली ईद रिलीज़ ‘किसी का भाई किसी की जान’ वो जादू नहीं दोहरा पाई. 'बैटल ऑफ गलवान’ से सलमान अपना रिकॉर्ड ठीक कर पाते हैं या नहीं, ये तो समय बताएगा.  

वीडियो: 'बैटल ऑफ गलवान' का लद्दाख शेड्यूल पूरा, भयंकर तूफान के बीच सलमान खान ने की शूटिंग

Advertisement

Advertisement

()