The Lallantop
Advertisement

"सलमान ने 'सिकंदर' से अच्छी एक्टिंग तो यहां की", ओटीटी प्रोमो देखकर क्या बोली जनता?

लोग लिख रहे हैं कि पुराने वाले सलमान खान की वापसी हो गई है.

Advertisement
salman khan, netflix, sikandar, rashmika mandana,
'सिकदंर' को क्रिटिक्स और फैन्स, दोनों का नेगेटिव रिस्पॉन्स देखने को मिला था.
pic
शुभांजल
26 मई 2025 (Updated: 26 मई 2025, 01:08 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Salman Khan की Sikandar बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी. फिल्म की हाइप तो खूब थी. साथ ही ईद की छुट्टी पर रिलीज होने की वजह से फैन्स पहले से ही इसे एक सुपरहिट मानकर चल रहे थे. मगर जैसे ही इसका ट्रेलर लॉन्च हुआ, लोग अपना माथा पीटने लगे. फिल्म की कमजोर कहानी, आउटडेटेड एक्शन और बेतरतीब स्क्रीनप्ले की खूब आलोचना हुई. पर अब करीब 56 दिन बाद ये फिल्म 25 मई को नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज कर दी गई है. इसके लिए नेटफ्लिक्स और सलमान ने एक प्रोमो वीडियो भी शूट किया. मजेदार बात ये है कि इस वीडियो को देखते ही फैन्स इसे ओरिजिनल फिल्म से बेहतर बताने लगे.

एक मिनट 41 सेकेंड के इस वीडियो में सलमान एक असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ लिफ्ट में जाते हैं. तभी अचानक कुछ गुंडे उन्हें मारने के इरादे से लिफ्ट में घुस जाते हैं. उनका मकसद भांपकर सलमान उन्हें वॉर्न भी करते हैं. मगर जब वो नहीं मानते तो वो उन गुंडों को पीटते हैं. वीडियो के एंड में सलमान लिफ्ट से निकलते हुए अनाउंस करते हैं कि 'सिकंदर' अब नेटफ्लिक्स पर भी रिलीज होने वाली है. इस छोटे से प्रोमो में वो टिपिकल अंदाज में एक्शन करते हुए दिखते हैं. फैन्स को ये प्रोमो पसंद आया. एक यूजर ने लिखा,

"इस अनाउंसमेंट में सलमान की एक्टिंग पूरी फिल्म से बेहतर थी!"

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

बिट्टू नाम के एक यूजर ने कहा,

"जिसने भी इस अनाउंसमेंट को डायरेक्ट किया, वो जानता है कि सलमान खान के ऑरा को कैसे दिखाना है!"

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

एक अन्य यूजर ने वीडियो डायरेक्टर की तारीफ करते हुए कहा,

"अगर 'सिकंदर' फिल्म की कमान इस अनाउंसमेंट वाले डायरेक्टर के हाथ में होती, तो फिल्म पक्का सुपरहिट होती!"

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

फलक नाम के यूजर ने कमेंट किया,

"हमें हर फिल्म में ऐसा ही सलमान खान चाहिए. एक पल को तो लगा जैसे पुराना वाला सलमान वापस आ गया हो!"

sikandar
एक यूजर का कमेंट.

'सिकंदर' सलमान के करियर की सबसे कमजोर फिल्मों में से एक है. इसमें उनके अलावा रश्मिका मंदन्ना, सत्यराज, काजल अग्रवाल और शर्मन जोशी जैसे एक्टर्स भी शामिल थे. फिल्म के डायरेक्टर 'गजनी' बनाने वाले ए.आर.मुरुगादॉस थे. जबकि इसे प्रोड्यूस साजिद नाडियाडवाला ने किया था. फिल्म 200 करोड़ के बजट में बनी थी. मगर सलमान की कमबैक फिल्म के रूप में मार्केट करने के बावजूद ये बॉक्स ऑफिस पर महज 211 करोड़ ही कमा सकी. 

वीडियो: सलमान की नई फिल्म को अभी से क्यों फ्लॉप बताया जा रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement