सलमान खान के 60वें जन्मदिन पर होगी 'किक 2' की अनाउंसमेंट? फ़ोटोशूट भी हो गया!
रिपोर्ट्स ये भी हैं कि सलमान खान के साथ इस फिल्म में अक्षय खन्ना और कृति सैनन भी नज़र आ सकते हैं.

Salman Khan के बड्डे पर उनके फैंस को दो बड़ा रिटर्न गिफ्ट मिल सकता है. अव्वल तो 27 दिसंबर को Battle Of Galwan का Teaser रिलीज़ होगा. दूसरा, प्रोड्यूसर Sajid Nadiadwala इसी दिन Kick 2 अनाउंस कर सकते हैं. चर्चा है कि फिल्म में सलमान के अपोजिट Kriti Sanon को कास्ट किया जा सकता है. फिल्म में नेगेटिव रोल के लिए Akshaye Khanna को कास्ट किए जाने की भी चर्चा है.
बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड की रिपोर्ट के मुताबिक, साजिद, सलमान के जन्मदिन की हाइप के बीच 'किक' का सीक्वल अनाउंस करना चाहते हैं. लंबे समय से इस फिल्म को लेकर मार्केट में उधेड़बुन चल रही है. हाल ही में 'बिग बॉस 19' के सीजन फिनाले में सलमान ने खुद भी कन्फर्म किया था कि वो इस फिल्म पर काम कर रहे हैं.
2024 में साजिद ने कन्फर्म किया था कि 'किक 2' पर काम चल रहा है. 'सिकंदर' की शूटिंग के बीच ही उन्होंने सलमान के साथ इस सीक्वल से जुड़ा एक फ़ोटोशूट भी किया था. फिर लंबे समय तक इस पर कोई अपडेट नहीं आई. मिड डे ने जरूर एक बार रिपोर्ट किया था कि साजिद 2025 में इस मूवी की शूटिंग शुरू करेंगे. संभावना जताई गई कि 'सिकंदर' के बाद ही इस पर काम शुरू हो जाएगा. लेकिन उस फिल्म से निपटते ही सलमान 'बैटल ऑफ गलवान' में लग गए. अब 2025 बीतने को है और 'किक 2' की कहीं कोई खोज-खबर नहीं है.

‘किक’ के पहले पार्ट में जैकलीन फर्नांडीज लीड रोल में थीं. चर्चा है कि इस बार कृति सैनन को इस प्रोजेक्ट में शामिल किया जाएगा. सलमान और उन्होंने पहले कभी किसी प्रोजेक्ट में साथ काम नहीं किया है. कृति यंग जनरेशन की सबसे सक्सेसफुल एक्ट्रेस में से एक हैं. ऐसे में उनका सलमान के साथ उनकी पेयरिंग फ्रेश लगेगी. हालांकि अभी ये केवल हवा-हवाई बातें हैं. मेकर्स की तरफ़ से इसकी औपचारिक पुष्टि के लिए आपको थोड़ा और इंतज़ार करना होगा.
बता दें कि 27 दिसंबर को सलमान 60 साल के हो जाएंगे. ऐसे में ये लगभग तय मानकर चला जा रहा है कि इस दिन उनकी तरफ़ से कुछ-न-कुछ बड़ी अपडेट तो जरूर मिलेगी. सलमान ने हाल ही में 'बैटल ऑफ गलवान' की शूटिंग पूरी की है. संभव है कि उनके जन्मदिन पर फिल्म का पहला टीज़र भी रिलीज़ हो जाए. चर्चा है कि ये फिल्म अगले साल ईद, यानी 19 मार्च को रिलीज़ हो सकती है. इसी दिन यश की ‘टॉक्सिक’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर 2’ आ रही है. ऐसे में वो इन फिल्मों से क्लैश करते हैं या कोई और डेट देखते हैं, ये जानने के लिए हमें टीज़र आने तक का वेट करना होगा.
वीडियो: राम गोपाल वर्मा, सलमान खान के साथ फिल्म क्यों नहीं कर रहें?

.webp?width=60)

